विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मा0 उच्च शिक्षा/सहकारिता मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जनपद अल्मोड़ा डा0 धन सिंह रावत ने खूॅट से जल संचय एवं जल संरक्षणसंवर्द्धन अभियान का शुभारम्भ किया
प्रेस नोट अल्मोड़ा 25 मई, 2017 (सू0वि0) ऐतिहासिक जनपद अल्मोड़ा में जल दिवस के अवसर पर भारत रत्न प0 गोविन्द बल्लभ पंत की जन्म स्थली खूॅट से जल संचय एवं जल संरक्षणसंवर्द्धन अभियान का शुभारम्भ करते हुए मा0 उच्च शिक्षा/सहकारिता मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जनपद अल्मोड़ा डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि हम सबके लिए गौरव की बात है कि देश के प्रथम गृह मंत्री जिन्होंने अपने अनुभव से देश को नई पहचान दी वहाॅ से इसकी शुरूआत हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने खूॅट में तालाब निर्माण की शुरूआत फावड़ा चलाकर की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से यह अभियान सफल होने पर इसका सन्देश पूरे देश में जायेगा। जल अमूल्य है सम्पूर्ण पृथ्वी पर उपलब्घ जल से मात्र 0.97 प्रतिशत जल ही जीवन के कार्यों के लिए मनुष्य की पहुॅच में है। उन्होंने कहा कि जल स्रोतो में हो रहे जल ह्ास एवं जनसंख्या वृद्वि को देखते हुए जल संचय संरक्षण एवं संवर्द्धन को हमें प्राथमिकता देनी होगी हम पानी का व्यय रोककर पानी की खपत में कमी करके भूमिगत जल भण्डारण को रिजार्च करके तथा वर्षा का सदुपयोग करके जल संचय एवं पर्यावरण सन्तुलन में बहुमूल्य योगदान कर सकते है। इस अभियान में हमें अपने शौचालयों के स्टर्जन में एक ली0 की प्लास्टिक की बोतल में आधा रेत व आधा पानी भरकर रखने का संकल्प लेना होगा यह तभी सम्भव होगा इसमें जल सहभागिता अधिकाधिक हो सबका साथ सबका विकास परिकल्पना को साकार करने के लिए इस अभियान को बढ़ावा देना होगा। जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए हमें नौजवनों को जागरूक करना होगा इस बार एक हजार नौलों को दुबारा रिचार्ज कराने का हमारा लक्ष्य है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण जो नौले नीचे धस गये है उनके संरक्षण के लिए कार्य करना होगा प्रदेश में नौले, गधेरे सहित स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा, पर्यावरण, जल निगम, जल संस्थान व वन विभाग को मिलाकर कलस्टर तैयार करने होंगे और जल संचय के सपने को साकार करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने पौधा रोपण भी किया। मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण, जल संवर्द्धन, स्वच्छता, बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक ब्लाॅक में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा और वहाॅ पर लोगो को जल संचय के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 01 जून को विश्व दूध दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर छात्रों को आधा लीटर दूध पिलाया जायेगा। मा0 मंत्री ने कहा कि दूध की गुणवत्ता बनी रहे इसलिए ब्लाॅक स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक दूध की सैंपलिग कराने का निर्णय लिया गया है। खूॅट में स्थित पंत स्मारक पर जाकर उन्होंने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कहा कि इस को विकसित करने के लिए यहाॅ पर एक संग्रहालय, वाचनालय की स्थापना शीघ्र की जायेगी इसके लिए संस्कृति विभाग से समन्वय स्थापित किया जायेगा साथ ही यहाॅ पर बैंक की शाखा खोलने पर बैंक के अधिकारियों से विचारविमर्श किया जायेगा। मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को गति देने के साथसाथ निर्माण कार्यों को प्रारम्भ करने से पूर्व उसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्राविधान अनिवार्य रूप से किया जाय साथ ही उन्होंने विद्यालयों में नाटकों व निबन्धों के माध्यम से जागरूकता फैलाने की बात कही। इस कार्यक्रम में उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज खूॅट के छात्रछात्राआंे के चित्रकला निबन्घ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को नकद पुररूस्कृत किया साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय के निर्माण हेतु 05 लाभार्थियों को 0303 हजार रू0 का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने का हमें संकल्प लेना होगा साथ ही चालखाल, नौले, खन्तियाॅ बनाने के लिए ग्राम सभाओं को जागरूक करना होगा। उन्होंने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि जनपद में इस अभियान को व्यापक स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा और विलुप्त हो रहे नौले, धारों को पुर्नजिवित किया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी ने कहा कि वनो को संरक्षित करने में अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तराखण्ड राज्य ने अहम भूमिका निभाई है इसलिए हमें यहाॅ पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने होंगे जिससे आने वाली पीढ़ी जागरूक हो सके। ब्लाॅक प्रमुख हवालबाग सूरज सिराड़ी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें जल संवर्द्धन के कार्यों में जन सहभागिता करनी होगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ललित पंत, चन्दन भोज, मोहन सिंह चैहान, विशन सिंह, माधो सिंह बिष्ट सहित अनेक लोगो ने अपने विचार रखे। दर्पण सांस्कृतिक दल व स्कूली बच्चों ने स्वच्छता मिशन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निशा पाण्डे, जिला सहकारी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष दान सिंह रावत, भाजपा के नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, रमेश बहुगुणा, रवि रौतेला, धमेन्द्र बिष्ट सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने किया।