विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला मुख्यालय पौड़ी में प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने जल दिवस पर किया जल संचयजल संवर्द्धन कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रेसविज्ञप्ति सूचना/पौड़ी/दिनांक 25 मई 2017 जिला मुख्यालय में जल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जल संरक्षण जल संवर्द्धन अभियान का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण तथा जिला प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने लोगों से पानी को बचाने के लिए युद्धस्तर पर इस अभियान को संचालित करने का आव्हान किया। इस मौके पर गंगा को निर्मल रखने एवं स्थानीय परिवेश को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त करने हेतु प्रदेश स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कृष्ण मेहता व जूनियर वर्ग में गगनदीप कौर को प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। कहा कि आगामी 30 जून तक जनपद में मनरेगा, जलागम, स्वजल, ग्राम्या, कृषि, वन, आईडब्ल्यूएमपी, आईएलएसपी तथा ग्राम्य विकास विभागों के 1318 कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए 7 करोड़ 37 लाख, 25 हजार रूपये की धनराशि इस कार्यक्रम को संचालित करने में व्यय की जाएगी। संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का उद्धघाटन जीजीआईसी पौड़ी की छात्राओं की ओर से आयोजित स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद विद्यालय की बालिकाओं की ओर से गढ़वाली व जौनसारी लोकगीतों पर पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मा0 मंत्री आर्य जी ने पहाड़ों में निरंतर सूखते जल स्रोतों की स्थिति पर चिंता जताई। कहा कि यदि हम आज ही सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय में पानी के लिए तृतीय विश्वयुद्ध भी हो सकता है। उन्होंने जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए पाणी राखो आंदोलन के प्रणेता स्व0 सचिदानंद भारती के सुझाये चाल खाल माॅडल के अनुसार ही पानी के संचित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि आज पहाड़ों में पानी के लिए संकट गहराता जा रहा है जो कि बेहद चिंताजनक स्थिति है। वहीं मैदानों में भी पानी की स्थिति खासी परेशान करने वाली है। मैदानों में भी जमीन के पानी का जल स्तर लगातर घट रहा है। उन्होंने कहा कि जल स्तर को पुनः बरकरार करने के लिए राजनेताओं, अधिकारियों, कर्मचारियांे, स्कूली बच्चों व अभिभावकों को बढ़ चढ़कर जल संरक्षित करने वाले बांज व देवदार समेत अन्य चैड़ी पत्ती प्रजाति के पौधों का रोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पौध लगाने के साथ ही उसकी नियमित देखभाल करना भी जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों व जिला प्रशासन की ओर से जल संरक्षण करने के लिए समय समय पर जन जागरूकता अभियान तथा नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि लोग जल संरक्षण करने के साथ ही पानी की बेतरतीब बर्बादी पर भी अंकुश लगायें। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंगा को निर्मल रखने एवं स्थानीय परिवेश को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त करने हेतु प्रदेश स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग के विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने प्रभारी मंत्री को गढ़वाली परंपरा के अनुसार गढ़वाली दालों का उपहार बतौर समलौंण भेंट किया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंगा को निर्मल रखने एवं स्थानीय परिवेश को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त करने हेतु प्रदेश स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में एमएमआईसी बागेश्वर के कृष्ण मेहता को प्रथम, ब्राइट लैंड स्कूल देहरादून के समर्थ डबराल को द्वितीय, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के आयुष बिष्ट एवं श्री गुरू नानक बालिका इंटर कालेज रूद्रपुर की कंचन को तृतीय तथा इसी रीना दिवाकार व एडम्स बालिका इंटर कालेज हवालबाग अल्मोड़ा की एकता आर्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता कि जूनियर वर्ग में श्री गुरू नानक बालिका इंटर कालेज रूद्रपुर की गगनदीप कौर को प्रथम, ब्राइट लैंड स्कूल देहरादून की जांहवी अग्रवाल को द्वितीय, जीजीआईसीएनडीटी हवालबाग अल्मोड़ा की अंजली कश्यप को तृतीय तथा सेंट थामस स्कूल पौड़ी के अक्षत काला एवं एसजीआरआर पौड़ी के सुमित बर्थवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रभारी मंत्री ने विजेता और उपविजेताओं को प्रतियोगिता की धनराशि के चैक, स्मृति चिह्न व प्रशति पत्र वितरित किये। इस मौके पर भारत स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारियों व स्वयंसेवियों को कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर प्रभारी मंत्री ने भारत स्काउट एवं गाइड के जिला समंवयक केशर सिंह अस्वाल, नरेश बिष्ट, आशीष नेगी, मधु कुकरेती, शांति रतूड़ी समेत स्वयंसेवी गौरी, नंदा, पारस आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्षा दीप्ति रावत ने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर जल संरक्षण व जल के संवर्द्धन के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जो कि सरकार का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के संकट से निपटने के लिए ग्रामीण स्तर पर भी बढ़े पैमाने पर चाल खाल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि आज जंगलों में आग लगने के कारण वन सम्पदा व जल स्रोतों पर संकट मंडराने लगा है। इस संकट से निपटने के लिए उन्होंने इस अभियान को मील का पत्थर बताया। कहा कि सभी लोग इस अभियान में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए अपना योगदान दें। उन्होंने लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी अपना पर्यावरण साफ व स्वच्छ रखने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, जिलाधिकारी सुशील कुमार, गढ़वाल वन प्रभाग के वन संरक्षक गिरीश रस्तोगी, स्वजल के राज्य समन्वयक संजय कुमार आदि ने जल दिवस के माध्यम से लोगों को पानी का संरक्षण करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश रावत, जिला महिलाध्यक्ष सुमनलता ध्यानी, जगत किशोर बड़थ्वाल समेत भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से परियोजना निदेशक एसएस शर्मा व सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र, डीएफओ सिविल सोयम लक्ष्मण सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पीके सैनी, स्वजल के परियोजना प्रबंधक आरएस चैहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी ने किया। कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी सुशील कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान व जल संचयजल संवर्द्धन को लेकर आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं व भारत स्काउट एवं गाइड्स ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया। फोटो समाचार जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।