विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी मंगेश घिडिल्याल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया।
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट29 रूद्रप्रयाग 24 मई, 2017(सू0वि0) जिलाधिकारी मंगेश घिडिल्याल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये जिसमें चिकित्साधिकारी अधिकारी उपस्थित न होने पर बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग की बैठक सम्मिलित होने रुद्रप्रयाग गये है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती मरीजो की स्वास्थ्य के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की। उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वह अपने कक्ष उपस्थित रहे जिससे कि मरीजो को इधरउधर न भटकना पडे। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कक्षो में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। इस अवसर जिलाधिकारी ने डाॅक्टरो से स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण करने आ रहे बीमार लोगो से दवाईया बाहर से न लिखने को कहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से ही दवाई उपलब्ध कराने कराने को कहा। जिलाधिकारी ने यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कक्षो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी का भी औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होने औषधि भण्डार का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा गुप्तकाशी में तैनात फार्मसिस्ट नीरज जोशी से दवाईयो के बारे में सही जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिये। गुप्तकाशी में आॅक्सीजन सिलैण्डर उपलब्ध है परन्तु कन्सटेट न होने पर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को कन्सटेट नियुक्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने फाटा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। विगत दिनो सोनप्रयाग में हुई आकस्मिक मृत्यु की घटना को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं मरीज बनकर 108 सेवा को स्थान चन्द्रापुरी से काॅल की गई जो निर्धारित समय पर के अन्दर पहुंच गयी थी। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर जीवन रक्षक दवाईया पूर्ण में पायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा को मध्यनजर रखते हुए सभी कर्मचारी हर समय यात्रियो की सेवा के लिए उपलब्ध रहने को कहा। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग।