विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण।
चम्पावत 24 मई, 17 जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल ने राजकीय जिला चिकित्सालय चम्पावत का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में उपस्थिति रजिस्टर की जाॅच के दौरान अनुपस्थित बसन्ती तिवारी के मेडिकल लीव पर होना बताया गया, परन्तु मेडिकल सम्बन्धी डाॅक्यूमेन्ट न दिखा पाये जाने पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि स्टाॅफ का ही मेडिकल चिकित्सालय द्वारा क्यों नहीं बनाया गया। उन्होंने इस प्रकार के मेडिकल चिकित्सालय से ही निर्गत करने के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर व ओपीडी रजिस्टर को बेहतर ढंग से बनाने, ड्यूटी रोस्टर को दिन व रात की ड्यूटी के हिसाब से तैयार करते हुए डाॅक्टर्स के नाम व मोबाईल नम्बर सहित जिलाधिकारी का नम्बर नम्बर भी जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर चस्पा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एमडीआर मशीन के एक साल से उपयोग में न लाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए हिदायत दी कि टीबी सम्बन्धी केसो में भी स्टाॅफ पूर्ण ईमान्दारी व निष्ठा से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने टीबी रोग विशषज्ञ डाॅ.मदन सिहं अधिकारी को सही तरीके से कार्य करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सीरियस केसों में बाहर रफर किये जाने वाले कैसों की डिटेल हर 15 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपलब्ध पंचकर्म स्टाॅफ को तत्काल पंचकर्म चिकित्सा सुविधा शुरू करने, ग्राम बडोली से अल्ट्रासाउण्ड हेतु आयी प्रेगनेन्ट महिला के साथ आशा के न आने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल जाॅच कर जाॅच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पेरा मेडिकल तथा नोन पेरा मेडिकल स्टाॅफ की आवश्यकतानुसार छंटनी करते हुए अतिरिक्त स्टाॅफ को अन्य किकित्सालयों एवं एनआरएचएम से लिंक करने, किशोर एवं किशोरियों की विद्यालयों में जाकर मनोवैज्ञानिक तौर पर काउन्सिलिंग करने तथा राजकीय इण्टर काॅलेज धौन पर विशेष फाॅकस करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद हेतु स्थापित ब्लड स्टोरेज यूनिट को तत्काल शुरू करने के साथ ही पिथौरगढ़ से टैस्टेड ब्लड उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र पत्राचार करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में पानी के टैंकों का निरीक्षण करते हुए टैंको में उपलब्ध पानी का सैम्पल टैस्टिंग कराने तथा सैम्पल लेते हुए वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में बने नये भवनों का निरीक्षण के दौरान खाली पड़ी भूमि पर गार्डन विकसित करने के निर्देश दिये ताकि मरीज एवं तीमारदार कुछ समय के लिए गार्डन में भी आकर बैठ सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी चिकित्सालय में उपस्थित मरीजों का कुशल क्षेम जानने के साथ ही अस्पताल स्टाॅफ के विषय में राॅय ली। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :