विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बैठक सम्पन्न।
प्रेस नोट अल्मोड़ा 24 मई, 2017 (सूचना) विकास भवन सभागार में कृषि विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शासन की प्राथमिकता वाली योजना इंगित करते हुए निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी ऋणी एवं अऋणी कृषको को इस योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए लाभान्वित किया जाये। उन्होंने आगामी माह में योजना की कर्मचारी/अधिकारीवार समीक्षा करने हेतु एवं शत्प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों की फसल बीमा का जो भी लक्ष्य उनको दिया गया है उसके अनुसार लक्ष्य प्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जनपदअल्मोड़ा मंे खरीफ की फसलोंधान एवं मण्डुवा का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को आच्छादित करने हेतु रणनीति तैयार करने को कहा। जनपद हेतु नामित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आॅफ इंडिया लिमिटेड के देहरादून से आये हुए प्रतिनिधि मनीष गोयल द्वारा फसल बीमा की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी पाॅवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से समस्त विभागीय अधिकारियो/कर्मचारियों को दी। मुख्य विकास अधिकारी जीवन ंिसंह नागन्याल द्वारा विभागीय कर्मचारियों राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं वित्तीय संस्थाओं के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर योजना से कृषको को अधिकाधिक लाभान्वित किये जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियो एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों से कहा कि खरीफ सत्र में कम से कम 20000 (बीस हजार) गैर ऋणी कृषकों को विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से फसल बीमा योजनान्तर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा जाय। इस अवसर पर शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप आर0के0वी0वाई0 एंव अन्य योजनाओं की प्रगति एवं फोटोग्राफ ‘‘भुवन ’‘ एप पर अपलोडिंग की प्रक्रिया अश्वनी गौतम कृषि एंव भूमि संरक्षण अधिकारी भिक्यिासैण द्वारा पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के द्वारा समझायी गयी। बैठक में कृषि एंव भूमि संरक्षण अधिकारी, अल्मोडा नीतेश कुमार पुजारी, बाडेछीना के विनोद कुमार शर्मा, सहायक निबन्धक सहकारिता सी0एस0 पागती, नाबार्ड के जिला प्रबन्धक मनोज कुमार सहित जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से सहायक कृषि अधिकारी, बी0टी0एम0 एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।

डाउनलोड अनुलग्नक :