विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
बीडीसी बैठक सम्पन्न।
बाराकोट 20 मई(सूवि), इस तरह के सदन क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का उचित माध्यम होने के साथसाथ अधिकारियों को समस्या से रूबरू कराने का मंच भी होता है, इसलिए सदन में उपस्थित प्रतिनिधि व्यक्तिगत समस्याओं से ऊपर उठकर सामुहिक एवं अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने वाली समस्याओं को मंच पर रखें। उक्त बात आज बाराकोट विकास खंड के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के सदन सामुहिक समस्याओं के समाधान का उचित मंच होने के साथ अधिकारियों को समस्याओं से रूबरू भी कराता है, जिससे समस्या का समय पर समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सदन में रखी गई क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु की गयी कार्यवाही की एक प्रति संबंधित षिकायतकर्ता एवं एक प्रति क्षेत्र प्रमुख को भी उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ में सहयोग करने के साथ बच्चों के विद्यालय समय के अतिरिक्त अध्ययन में पूरा सहयोग करने को कहा। उन्होंने क्षेत्र के हैण्डपंपों में फिल्टर स्थापित करने, विद्युत रिडिंग हेतु घरघर जाने, खराब ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोलों को बदलने हेतु तुरंत कार्यवाही करने, आदर्ष विद्यालयों के साथसाथ अधिक संख्या वाले विद्यालयों में अध्यापकों की व्यवस्था करने के साथ गांवों के विकास में ग्राम पंचायत विकास निधि, मनरेगा का प्रयोग कर विद्यालयों में पेयजल व षौचालयों के निर्माण का स्वयं प्रयास करने को कहा। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग पर आधुनिक तरीके से पिट निर्माण हेतु एक दिवसीय कार्यषाला के आयोजन के निर्देष स्वजल विभाग के अधिकारियों के लिए दिये। जिलाधिकारी ने बिना कारण बताएं अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के साथ ही वेतन रोकने के निर्देष मुख्य विकास अधिकारी को दिये। क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने बाराकोट विकासखंड में 108 चिकित्सा सेवा वाहन हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने तथा लोनिवि द्वारा पास सड़कों पर भी 108 चिकित्सा वाहन की सेवा देने, रा.इ.का.कांकड़ में रिक्त लिपिक के पद पर नियुक्ति करने, रा.इ.का. चैमेल में अतिरिक्त कक्षाकक्षों के निर्माण का भुगतान करने के साथ टूटी पेयजल लाइन को ठीक करने, सील बरूड़ी विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति करने, फरतोला में कार्यरत षिक्षिका के दुव्र्यवहार को देखते हुए तत्काल उसे हटाने को कहा। उन्होंने बाराकोट में पेयजल समस्या को देखते हुए खराब हैंडपम्पों को ठीक करने के साथ ग्रेविटी की कोई योजना न होने पर बाराकोट हेतु पंपिंग पेयजल योजना के आंगणन तैयार कर षासन को प्रषित करने के निर्देष दिये। उन्होंने पानी की उपलब्धता हेतु एडवांस सर्वे कराने, लगाये जा रहे हैण्ड पम्प की गहराई बढ़ाने के निर्देष जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को दिये। विधायक जी ने लोक निमार्ण विभाग द्वारा सीटीएस सड़क में किये गये पेंच वर्क, घाटनेत्र सलान निर्माण कार्य की जाॅच कराने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी उक्त निर्माण कार्यों की जाॅच कराने के निर्देष दिये। बैठक में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा द्वारा स्थानीय बदरी गायों के संरक्षण व संबर्द्धन हेतु पशु सेवा केन्द्रों में अपना पंजीकरण कराने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में कार्यरत पशु चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का आष्वासन दिया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 108 चिकित्सा सेवा हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। मुख्य षिक्षा अधिकारी ने कहा कि कालाकोट विद्यालय में पदों का सृजन हो गया है नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सील बरूड़ी में अध्यापकों की नियुक्ति हेतु प्रयास करने के साथ् रा.इ.का. चैमेल के कक्षाकक्षों के भुगतान हेतु विभागीय कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने शौचालय व पेयजल विहीन विद्यालयों की सूची संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने के साथ अधिक विद्यार्थियों वाले विद्यालयों में तत्काल अध्यापकों की व्यवस्था करने के निर्देष मुख्य षिक्षा अधिकारी को दिये। अधिषासी अभियंता विद्युत ने बताया कि रैधाड़ी में विद्युत पोलों को बदलने के साथ जनपद में लम्बे स्पान वाले तारों हेतु 200 विद्युत पोल लगाने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में क्षेत्र प्रमुख निर्मल मेहरा ने विद्युत लाइन तोड़ने, कटिया डालने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने तथा तामाझूला आदर्ष विद्यालय में षिक्षक भेजने, ग्वीनाड़ा के छूटे हुए 4 परिवारों को विद्युत कनेक्षन प्रदान करने, अनुपस्थित जल निगम के अधिषासी अभियंता को नोटिस जारी करने के साथ जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में पूरा सहयोग प्रदान को कहा। बैठक में पेयजल, षिक्षा, 108 चिकित्सा सेवा, पशु चिकित्सा, हैण्डपंप, विद्युत, सड़क आदि समस्यायें उठी। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख रूपा गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि राजू अधिकारी, प्रहलाद सिंह अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एचजी भट्ट, खंड विकास अधिकारी पूरन सिंह रावत, तहसीलदार नीलू चावला, मुख्य षिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, जिला षिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण, अधिषासी अभियंता विद्युत राजेष मौर्या, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जीबी जोषी, पर्यटन अधिकारी आरएस ऐरी, ग्रामोद्योग अधिकारी एनसी कोठारी, अधिषासी अभियंता जल संस्थान श्री वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.केसी ठाकुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :