विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को लक्सर तहसील का निरीक्षण किया
प्रेस विज्ञप्ति।। जिलाधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को लक्सर तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपदा से निपटने हेतु तहसील स्तर पर की गई व्यवस्थाओं, भूलेख रिकार्ड रूम, प्रमाणों पत्रों की जानकारी के लिए ईडिस्ट्रक्ट कक्ष, खतोनी एवं वसूली की जानकारी ली। आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान वुड कटर, कास्का लाईट,टेन्ट, रस्सी आदि की उचित व्यवस्था थी। तहसील स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय था। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये की यदि आपदा उपकरणों की और आवश्यकता है तो उसकी डिमाण्ड भेजी जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तहसील में बनने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों स्थाई निवास, जाति, हैसियत प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के अन्दर बनाये जाएं। षटवार्शिक खतोनी की स्थिति की जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ गांवों की खतोनी लिस्ट अभी तक अद्यतन नहीं की गई जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के लेखपालों को एक महिने के अन्दर अद्यतन करने के निर्देश दिये साथ ही सम्बन्धित लेखपालों को इस माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने इस सम्बन्ध में रजिस्ट्रार कानूनगो का स्पष्टीकरण तलब किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रिकार्डरूम में सभी डाक्यमेंटों का ईयरवाइज रिकार्ड बस्ते में रखा जाए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर शीघ्रता से रिकार्ड निकाले जा सकें। उन्होंने तहसील में वसूली की जानकारी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने जन शिकायतें भी सुनी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लक्सर कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार लक्सर गोपाल सिंह चैहान, बी.डी.ओ. लक्सर आई.एस. भण्डारी, बी.डी.ओ. खानपुर मुनीष त्यागी एवं तहसील लक्सर के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार

डाउनलोड अनुलग्नक :