विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ग्राम डानामिरई में गई एक बारात में 50 से अधिक बाराती बीमार हो जाने की सूचना को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने मेडिकल टीम भेजी
प्रेस नोट अल्मोड़ा 19 मई, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद के द्वाराहाट तहसील में ग्राम डानामिरई में गई एक बारात में 50 से अधिक बाराती बीमार हो जाने की सूचना को गम्भीरता से लेते हुये तुरन्त चिकित्सा विभाग की एक टीम को घटना स्थल के लिये सूचना प्राप्त होते ही जिला मुख्यालय से भेजा जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हंयाकी, डा0 ए0के0सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डा0 विनय शामिल थे। उन्होंने बताया कि 40 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में भर्ती किया गया और 12 को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर भेज दिया गया। जिन 40 लोगांे को भर्ती किया था उन्हें भी अब छोड़ दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर लोगों को आर0एस0 का घोल पीने की सलाह देने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने वहां पर तैनात ए0एन0एम0 व0 आगनबाडी कार्यकत्रियों से भी स्थिति पर नजर रखने की बात कही। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये है कि वे अपने अधीनस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे तैनात चिकित्साधिकारियों सहित अन्य चिकित्सा कार्मियों को निर्देशित कर दें कि चिकित्सालयों में अनिवार्य रूप से चिकित्सा कर्मी तैनात रहें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बासी भोजन/बासी मिठाई/बासी फल न खाने के लिये सलाह दें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कही पर भी लापरवाही किसी स्तर से दृष्टिगोचर होगी तो उसे गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी द्वाराहाट को निर्देश दिये कि स्थिति पर पैनी नजर रखे। इधर स्थानीय विधायक महेश नेगी ने भी चिकित्सालय जाकर मरीजों का हालचाल पूछा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने की बात कही। जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा

डाउनलोड अनुलग्नक :