विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
क्षेत्र समिति धारचूला की बैठक आज विकासखण्ड धारचूला के सभागार में क्षेत्र प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 18 मई ,2017 पिथौरागढ़। क्षेत्र समिति धारचूला की बैठक आज विकासखण्ड धारचूला के सभागार में क्षेत्र प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सदन में सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बीडीसी बैठक एक महत्वपूर्ण फोरम है जिसमें सदन में क्षेत्र की जो भी समस्या होती है व संज्ञान में आती है जिसका समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज सदन में जो भी समस्यां आयी है उनका समाधान 30 दिन के भीतर अवश्य जो जायेगा। सदन में सदस्यों द्वारा जो भी समस्याऐं उठाई गयी है जो भी विभागीय अधिकारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील की कि हमें जनभावनाओं का आदर करते हुए क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करना होगा। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि मानसरोवर यात्रा इस जनपद की पहचान है हमें इस यात्रा को मिलकर संपन्न कराना होगा तथा जिलाधिकारी ने कहा कि बी0आर0ओ0 के साथ समन्वय स्थापित कर सड़कों को जल्द ठीक किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा जनपद के प्रत्येक गांव में जाकर स्कूली भवनों का निरीक्षण कर सर्वे की जा रही है जर्जर भवन के संबंध उक्त संबंध में 10 दिन के भीतर प्रा0वि0खुमती का निरीक्षण कराया जायेगा। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य खेला राम सिंह द्वारा बताया गया कि खेला धुरा रा0मा0 विद्यालय तथा इण्टर काॅलेज की समस्या उठाई गयी साथ ही खेलाधुरा में जूनियर हाईस्कूल एवं इण्टर काॅलेज में शिक्षकों की कमी से भी अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ में जल संचय की अत्यन्त आवश्यकता है प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा दिनांक 25 मई को जल संचय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिलाधिकारी ने सभी से अपील कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत जल संचय के कार्यों को प्राथमिकता दे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि 25 मई का जल संचय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है सम्पूर्ण प्रदेश में जनपद में इस तिथि को मनरेगा के तहत कुल 512 जल संग्रहण के गड्ढे खोदे जायेंगे सभी से जल संग्रहण के कार्य में सहयोग की अपील की। सदन में समस्त सदस्यों द्वारा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पद भरे जाने की मांग रखी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिना किसी प्रतिस्थानी के किसी भी अध्यापक को कार्यमुक्त न किया जाय इस हेतुु जिलाधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 दिन में उनकी समस्यां का समाधान नही होता है तो उपजिलाधिकारी उन्हें शिकायत करें। इसके अतिरिक्त बैठक में सदन के सदस्यों द्वारा यह भी अवगत कराया कि पांगला में प्रा0 वि0 में 70 बच्चे है 1 ही अध्यापक है जो बीमार रहते है सदस्यों द्वारा एक अतिरिक्त शिक्षक मांग की गयी। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सदन में जो भी समस्याऐं सदस्यों द्वारा उठाई गयी है निर्धारित समय पर उसका समाधान करने हेतु वह पूर्ण आश्वासन देते हुए उक्त अवधि में कार्य पूर्ण करेंगे। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहन सिंह ने अगवत कराया कि कन्या जूनियर हाईस्कूल जुम्मा में अध्यापकों की कमी है तथा दो ही अध्यापक कार्यरत है जो चकित्सा अवकाश में है जिससे विद्यालय बंद हो गया जिस पर खण्ड शिक्षाधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एक अध्यापक मोहन सिंह ने अपनी ज्वाइनिंग कर दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर भविष्य में कोई भी अध्यापक अनुपस्थित रहता है व शिकायत आती है तो कठोर कारवाई की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य लीला धामी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रा0वि0सेलमा, प्रा0वि0राथी मे कोई भी अध्यापक नही है तथा 47 बच्चे पंजीकृत है, 7 अन्य बच्चे है इसके अतिरिक्त बैठक में अवगत कराया कि पैराटीचर बिना बताए डाइट प्रशिक्षण में गई है विद्यालय बंद है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनका इस माॅह का वेतन रोका जाय तथा खण्डशिक्षाधिकारी द्वारा शीघ्र जाॅच की जाय इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नई नियुक्ति होने पर ऐसे विद्यालयों में अध्यापक भेजे जायेंगे। बैठक में विभिन्न प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि क्षतिग्रस्त विधालयों के भवनों को शीघ््रा ठीक किया जाय इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विद्यालयों में भवन पानी की काफी समस्यां है भवन जीर्ण शीर्ण है उक्त की शीघ्र मरम्मत किये जाने की मांग की गयी। बेैठक में समस्त सदस्यों द्वारा क्षेत्र अंतर्गत दारमा, व्यास, चाॅदास की विभिन्न मूलभूत समस्याओं के संबंध में अवगत कराया कि हैली सेवा, संचार, बैकिंग सुविधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रसोई गैस गोदाम की स्थापना, विद्युतीकरण की सुविधा, मोटर मार्गों को पर्यटन क्षेत्र से जोड़ते हुए स्र्माट सिटी गा्रम योजना से जोड़ा जाय तथा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को शीघ्र ही शुरू किया जाय, नागलिंग में झील का निर्माण, ईको हर्बल औषधी केन्द्र स्थापित की जाय की मांग रखी जाय। बैठक में समस्त सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला में विभिन्न पद भरे जाने की मांग की गयी है इसके अतिरिक्त ए0एन0एम0 गांव में नही रहती है चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाऐं सही नही है, गर्भवती महिलाओं को सही ईलाज नही किया जाता है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें अंतिम चेतावनी दी जा रही गलत ब्यवहार के लिए तथा दवा बाहर से लिखने पर कार्यवाही की जायेगी, रेडियोलोजिस्ट की समस्या के समाधान हेतु महिने में दो दिन रेडियोलोजिस्ट बैठे ऐसी व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी करें के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये, क्षेत्र के दूर दराज गांवों में एक दिन स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग सदन में सदस्यों द्वारा रखी गयी जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने उक्त संबंध में सदन को अवगत कराया िकवह शीघ्र ही कैंपों के आयोजन हेतु रोस्टर तैयार करेंगे। एलोपैथिक चिकित्सालय ख्ेाला भवन का निर्माण हेतु 5 नाली भूमि की आवश्यकता है जिस कारण चिकित्सालय भवन नही बन पा रहा है इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तीन दिन के भीतर भूमि का चयन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान, उपजिलाधिकारी डीडीहाट मनुज गोयल, ज्येष्ठ उप प्रमुख सुन्दर सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख दौलत सिंह, संासद प्रतिनिध बी0डी0 जोशी, पी0डी0 डीआरडीए नरेश कुमार, जिला पंचायत भूपेन्द्र थापा, लीला धामी समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी, ग्राम प्रधान उपस्थित थे। बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी एल0डी0 जोशी ने किया। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।