विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
बुधवार 17 मई, 2017 को जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा पिथौरागढ़ नगर हेतु निर्माणाधीन आंवलाघाट पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 17 मई ,2017 पिथौरागढ़। बुधवार 17 मई, 2017 को जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा पिथौरागढ़ नगर हेतु निर्माणाधीन आंवलाघाट पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा रामगंगा नदी में बन रहे इनफिल्टरेशन वैल समेत समस्त पंपहाऊस का निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन तथा सड़क का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा बाॅस पंप हाऊस का निरीक्षण किया गया जहाॅ विद्युत विभाग द्वारा बनाए जा रहे विद्युत सब स्टेशन के कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें काफी धीमी गति से कार्य किया जाना पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बी0 के0 बिष्ट को निर्देश दिये कि उक्त कार्य को विभाग द्वारा मई माह में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया था समस्त कार्य बहुत धीमी गति से हुआ है उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग को आगामी 30 जून तक विभाग से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये, इसके अतिरिक्त बांस पंपिंग स्टेशन में शीघ्र ही पंप सैट, ट्रासफार्मर आदि संयोजित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पेयजल निगम के विद्युत यंात्रिक खण्ड को निर्देश दिये इसके अतिरिक्त बांसपंप हाऊस के निकट सड़क से आर रहे वर्षाती पानी जिससे पंपहाऊस समेत गांव के खेतों व स्थानीय जनता के घरों/आंगनों में मलवा/वर्षाती पानी आदि आता है जिससे स्थानीय जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा पानी आनेे की संभावना है उसे एक सप्ताह के भीतर वर्षाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को दिये। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग द्वारा काफी धीमी गति से कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिये कि वह प्रतिदिन कार्य की प्रगति की रिर्पोट उन्हें उपलब्ध कराते हुए आगामी 30 जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये। योजना के निरीक्षण के दौरान जजुराली में योजना से संबंधित उपकरण, पंपसैट, इलैक्ट्रिक बाॅक्स, ट्रांसफार्मर समेत विभिन्न इलैक्ट्रिक उपकरणों को खुले में रखे जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पेयजल निगम के यंात्रिक खण्ड के अधिकारियों को काफी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर वर्षात के कारण कोई भी उपकरण खराब होता है तो संबंधित से वसूली के साथ ही कठोर कार्यवाही तथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी उन्हंे शीघ्र ही उपकरणों को कसी बंद हाल/सैड/कमरे आदि में रखनेे के निर्देश देते हुए अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम एल0एम0कर्नाटक को निर्देश दिये कि वह स्वंय संबंधित विभाग के साथ समन्वय करते हुए निर्धारित समय पर उक्त कार्य को करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि उक्त उपकरणों को जहाॅ पर स्थापित किया जाना है उन पंप हाऊस में शीघ्र भेजे जाय। निरीक्षण के दौरान बक्सिल के निकट सड़क में पहाड़ कटान न होने के कारण पेयजल निगम द्वारा लगभग 700 मीटर पेयजल लाईन बिछाने का कार्य अभी अवशेष पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि वह शीघ्र ही उक्त जगह पर पहाड़ कटिंग का कार्य पूर्ण करे तथा जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को निर्देश दिये कि वह छूटे 700 मीटर पेयजल लाईन को 02 माह के भीतर बिछाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आर0एस0धर्मशक्तू ने अवगत कराया कि 2 माह के भीतर समस्त सिविल कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे, आंवलाघाट में एक इनफिलट्रेशन वैल का कार्य पूर्ण हो गया है दूसरा लगभग पूर्ण होने वाला है तथा तीसरे की तैयारी की जा रही है शेष 700 मीटर पेयजल लाईन शीघ्र बिछा ली जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, विद्युत, पेयजल निगम विद्युत यांत्रिक खण्ड तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस एक माह के वर्किंग सीजन में समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाय ताकि योजना को समय पर संचालित किया जा सके, जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य किये जा रहे है उनमें पूर्णतया गुणवत्ता बरती जाय। उन्होंने कहा कि चारों विभाग आपसी तालमेल एवं सामंजस्य से कार्य करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने योजना में कार्य कर रहे श्रमिकों से वार्ताकर श्रम विभाग में उनका पंजीकरण किये जाने की बात कही उक्त संबंध में श्रमिकों द्वारा अवगत कराया कि उनके द्वारा श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराया गया है। भ्रमण के दौरान अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम, एल0एम0 कर्नाटक, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान संजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि नवीन जोशी, सहा0 अभियंता लोनिवि एस0सी0 बथियाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आर0एस0 धर्मशक्तू, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, सहा0 अभियंता विद्युत डी0 के0 बिष्ट, सहायक अभियंता जल संस्थान विनय जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र काण्डपाल, पवन खड़ायत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।