विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मंगलवार 16 मई, 2017 को जिला कार्यालय सभागार में मासिक स्टाप बैठक जिलाधिकारी द्वारा।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 16 मई ,2017 पिथौरागढ़। मंगलवार 16 मई, 2017 को जिला कार्यालय सभागार में मासिक स्टाप बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जनपद में राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रों के अंतर्गत अपराधों, सत्र न्यायाल एवं विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों, लंबित मजिस्ट्रीयल जांच, चरित्र सत्यापन, फौजदारी एवं राजस्व वादों के निस्तारण विभागीय स्तर पर आॅडिट आपत्तियों का निराकरण, प्राकृतिक आपदाओं से हुअी क्षति एवं प्रभावितों में वितरित राहत सहायता, राजस्व वसूली समेत राजस्व विभाग के अंतर्गत विभिन्न अधिष्ठानों के तहत संपन्न होने वाले कार्यों के साथ ही राष्ट्रीय अल्प बचत, मनोरंजन कर, नगरपालिका, परिवहन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आबकारी एवं खनन विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, संबंधित विभागीय अधिकारियों आदि को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा बैठक में जो भी समीक्षा आदि की जाती है उक्त बैठक का कार्यवृत दो दिन के भीतर संबंधित विभाग को जारी करना आवश्यकीय होगा तथा संबंधित विभाग उक्त संबंध में कार्यपालन, आख्या, दूसरी बैठक से पूर्व अवश्य उपलब्ध करायेंगे। सर्वप्रथम नगरपालिका/नगर पंचायतों के अंतर्गत संचालित कार्यों की आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका पिथौरागढ़ के अंतर्गत विभिन्न कार्यों में अभी भी 7 करोड़ रूपये अवशेष रहने एवं कार्यों की धीमी प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि वह सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र ही कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त अधीशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नगर क्षेत्रान्तर्गत नालियों की सफाई, नगर की सफाई, कूड़ा निस्तारण एवं कूड़ा निस्तारण हेतु स्थल का चिन्हीकरण करने के साथ ही नगर क्षेत्रान्तर्गत उचित पथ एवं प्रकाश व्यवस्था मुहैया करने के निर्देश दिये। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था सुदृृढ़ किये जाने हेतु लगातार चैकिंग अभियान कराने के साथ ही नियमित रूप से निरीक्षण आख्या उन्हें उपलब्ध करायें। बैठक में राष्ट्रीय अल्प बचत की समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक अल्प बचत ने अवगत कराया कि जनपद का वर्तमान वित्तीय वर्ष का अल्प बचत का कुल लक्ष्य 9 करोड़, 75 लाख रूपये निर्धारित किया गया है जिसमें से माह अप्रैल तक कुल 13.36 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के तहसील धारचूला, मुनस्यारी के दूरस्त माइग्रेशन वाले गांवों में खाद्यन्न आपूर्ति के संबंध में पूर्ति विभाग से जानकारी ली गयी कि उक्त क्षेत्र में वर्तमान तक खाद्यन्न एवं आपूर्ति की क्या स्थिति है, उक्त संबंध में विभाग से आये प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्रों में खाद्यन्न की आपूर्ति की जा रही है उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने दोनों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन संबंधित पूर्ति निरीक्षक से खाद्यन्न उपलब्धता एवं वितरण की रिर्पोट प्राप्त कर जिला मुख्यालय को प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वास्तव में गांव तक खाद्यन्न पहुंचे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान निश्चित रूप से सस्ता गल्ला दुकानों का भी निरीक्षण करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है तो संबंधित के खिलाफ त्वरित कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में स्थित समस्त पैट्रोल पंप में कैशलेस प्रणाली के अंतर्गत स्वाइप मशीन के माध्यम से भी भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। बैठक में राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अपराधों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हो इस हेतु राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रान्तर्गत तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारी तत्परता से कार्य करें साथ ही किसी अपराधी द्वारा किये गये अपराध की उसे सजा दिलाये जाने हेतु ठोस साक्ष्य, सही विवेचना, पैरवी एवं न्यायलय में गवाहों की शतप्रतिशत उपस्थिती किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न न्यायलयों में लंबित मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि न्यायलयों में अधिक समय तक मामलें लंबित न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय साथ ही उन्होंने अधीनस्थ न्यायलयों में दर्ज वादों के निस्तारण आदि के संबंध में समस्त उपजिला मजिस्ट्रेटों/तहसीलदार मजिस्ट्रेटों को अपने न्यायलय में बैठकर लंबित वादों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में राजपत्रित अधिकारियों एवं सैन्य व सिविल कर्मियों के चरित्र सत्यापन के लंबित प्रकरणों पर समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी प्रकरण चरित्र सत्यापन के विभाग के प्राप्त होते है निर्धारित समय पर उनका निस्तारण होना आवश्यकीय होगा उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मंे आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में विगत माह में प्राप्त चरित्र सत्यापनों का निस्तारण कर रिर्पोट उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने जनपद में लंबित कुल 14 मजिस्ट्रीयल जांचों जिसमें उपजिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ स्तर पर 04, धारचूला 03, मुनस्यारी 05, डीडीहाट 01 एवं अपर जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट स्तर पर लंबित 01 मजिस्ट्रीयल जांच को आगामी 31 मई, 2017 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके अतिरिक्त विभिन्न पटलों के अंतर्गत लंबित कुल 05 रिट याचिकाओं के संबंध में भी जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही हेतु अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए। बैठक में जनपद में मुख्य एवं राजस्व देय /राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि मुख्य देय में 80 हजार के सापेक्ष 24 हजार की वसूली एवं विविध देय में 8 करोड़, 62 लाख, 53 हजार में से माह अप्रैल में 25 लाख, 97 हजार की वसूली की गयी। जिलाधिकारी ने वसूली की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस भी अमीन द्वारा माह में कम वूसली की जाती है उस अमीन का उस माह का वेतन तब तक रोका जाय जब तक कि वह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नही करता है। बैठक में दैवीय आपदा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देश दिए कि आगामी मानसून काल को देखते हुए अलर्ट रहते हुए तहसील मुख्यालय में स्थापित आपदा कट्रोंल रूम प्रभावी ढंग से क्रियाशील रखा जाय जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में घटित होने वाली सूचना सर्वप्रथम उनके पास संबंधित तहसील आपदा कट्रोंल रूम से प्राप्त होनी चहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग की यह जिम्मेदारी बनती है कि घटनास्थल पर सर्वप्रथम राहत, बचाव के रूप में वह पहुंचे इस हेतु अपना सूचना तंत्र मजबूत रखा जाय। उन्होंने कहा कि तहसील में स्थापित कट्रोंल रूम में आपदा से संबंधित जो भी सूचना प्राप्त होती है उसे एक रजिस्टर में अवश्य पंजीकृत कर लिया जाय। बैठक में आबकारी एवं खनन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध खनन एवं अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों को क्षेत्रान्तर्गत नियमित चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।