विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा शनिवार को विकास भवन सभागार में जनपद अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा की गयी।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 06 मई ,2017 पिथौरागढ़। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा शनिवार को विकास भवन सभागार में जनपद अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बी0ए0डी0पी0), महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम (मनरेगा), दीन दयाल आवास, प्रधानमंत्री आवास, एन0आर0एल0एम0, सामुदायिक विकास कार्यक्रम के साथ ही विधायक निधि एवं सांसद निधि योजनान्तर्गत वर्षवार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह वित्तीय वर्ष में शतप्रतिशत धनराशि व्यय हो सके एवं लक्ष्यों की प्राप्ति पूर्ण करने व सभी निर्माण कार्यों को वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण किये जाने हेतु अपने स्तर पर एक वार्षिक प्लान तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनोपयोगी कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। अधिकारी यह भी ध्यान देे कि जनता या व्यक्ति द्वारा जो भी समस्याऐं उन्हें अवगत करायी जाती है कम से कम समय पर उसका समाधान हो ऐसे प्रयास किये जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था जिला पंचायत एवं ग्रा्रमीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उनके द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है वह निर्धारित समय पर पूर्ण होने अत्यन्त आवश्यकीय है। उन्होंने जिला पंचायत द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों में अत्याधिक देरी किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य अभी अवशेष है उन कार्यों में तेजी लाते हुए आगामी 31 मई, 2017 तक पूर्ण करायें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपनी कार्यप्रणाली में बेहतर सुधार लाते हुए शासन की मंशा के अनुरूप योजना में निर्धारित मानक के अनुसार कार्य संपन्न किये जाय। बैठक में बी0ए0डी0पी0 की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 201516 में अवशेष कुल 49 कार्य जो खंड विकास अधिकारी मुनस्यारी एवं धारचूला के अतिरिक्त कार्यदायी संस्था, जिला पंचायत के द्वारा किये जा रहे है उक्त समस्त कार्यों को आगामी 31 मई, 2017 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने बेैठक में जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्ष 201617 में बी0ए0डी0पी0 के अंतर्गत वर्तमान में कुल 163 कार्यों में कार्य गतिमान है जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी कार्य पूर्ण हो गये है उन कार्यों का भौतिक सत्यापन होना अत्यन्त आवश्यकीय है इस हेतु एक टीम का गठन कर इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराना सुश्नश्चित करे। जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य (भवन आदि) पूर्ण हो जाते है उनका संबंधित विभाग को शीघ्र ही हस्तांतरण कर लिया जाय। बैठक में विकासखंड धारचूला के नारायण आश्रम के समीप विगत 03 वर्ष पूर्व ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये पर्यटक आवास गृह को कुमांऊ मण्डल विकास निगम अथवा लोनिवि को शीघ्र हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी विभाग अनावश्यक अपने पास धनराशि न रखें निर्धारत समय पर कार्य पूर्ण कर उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विकासखंड के अंतर्गत मनरेगा जाॅब कार्डधारको का शतप्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करें अगर कोई कार्डधारक अन्यत्र जनपद से स्थान्तरित/माइग्रेट करने वाले मनरेगा जाॅब कार्डधारकों को सूची से हटा दिया जाय इसके अतिरिक्त मृतक जाॅबकार्ड धारक को भी सूची से हटा लिया जाय। उन्होंने उक्त कार्य को 31 मई, 2017 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने मनरेगा जाॅबकार्ड धारकों के वर्तमान आधार सीडिंग जो 98.85 प्रतिश्शत है उसे भी शीघ्र ही शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 77,856 परिवार मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत है जनपद मंे कुल 76,580 जाॅबकार्ड जारी किये गये है। मार्च 2017 तक 43,154 परिवारों को रोजगार दिया गया है। बैठक में योजनान्तर्गत सैक्टरवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत आगामी अगस्त माह तक जल संरक्षण एवं संवद्र्वन के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए करे। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विभिन्न विभागों के द्वारा योजना के अंतर्गत डपटलिक के माध्यम से जो भी कार्य कराये जाने है वह सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिये जाय। उन्हांेने कहा कि जनपद के विकास एवं जनता के हित में जो भी सम्भावनाऐं है उन कार्यों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार सृजित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विकास कार्य को सफलतापूर्वक निर्धारित समय पर पूर्ण करने हेतु विभिन्न विभागों के मध्य समन्व्य होना अत्यन्त आवश्यक है इस हेतु सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी मानसून काल को देखते हुए उद्यान, कृषि, भेषज विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में कलस्टर बेस पर फल पौधा रोपण किये जाने हेतु अभी से तैयारी करना सुनिश्चित करें ताकि वर्षात के समय पौधारोपण किया जा सके। उन्होंने जनपद के विकासखंड डीडीहाट अंतर्गत 07 ग्राम सभाओं में संचालित चाय विकास कार्यक्रम के संबंध में किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चाय के उत्पादन को बढ़ाये जाने हेतु योजना तैयार कर कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने विधायक एवं संासद निधि के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत द्वारा वर्ष 201213 में निर्मित 05 कार्यों वर्ष 201314 में 09 एवं वर्ष 201415 में 31 अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने एन0आर0एल0एम0, राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन आदि कार्यों की भी समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी समेत समस्त खंड विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।