विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा शुक्रवार 5 मई, 2017 को जनपद मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 05 मई ,2017 पिथौरागढ़। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा शुक्रवार 5 मई, 2017 को जनपद मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा टकाना रोड मे लोनिवि द्वारा बनाये जा रहे डांट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मौके पर काम न होने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा पुल के निर्माण के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड पिथौरागढ़ से ली गयी। उक्त संबंध में अधिशासी अभियंता लोनिवि नवीन जोशी द्वारा अवगत कराया कि उक्त पुल का निर्माण 02 फरवरी, 2017 से प्रारम्भ किया गया जिसे 02 अप्रैल, 2017 तक पूर्ण किया जाना था। उक्त पुल में कुछ अवशेष कार्य अभी शेष है उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि आगामी 31 मई, 2017 का उक्त निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त पुल अतिमहत्वपूर्ण पुल है जिसके कारण जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है उन्होंने कहा कि 31 मई तक अगर उक्त पुल के निकट अन्य जो भी कार्य किये जाने है उक्त वह कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिये जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता को यह भी निर्देश दिए कि उक्त पुल के प्रतिदिन कार्य की प्रगति की सूचना से भी वह उन्हें प्रतिदिन अवगत करायेंगे मौके पर पुल के नजदीक नाले में अत्याधिक कूड़ा, पाॅलीथीन, प्लास्टिक आदि एकत्रित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अत्याधिक नाराजगी व्यक्त करते हुए नगरपालिका से आये अवर अभियंता एवं सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि वह 02 दिन के भीतर उक्त नाले की सफाई कराने के साथ ही आगामी 15 मई तक नगरपालिका क्षेत्र के समस्त नालों की सफाई करना सुनिश्चित करें। डांटपुल भ्रमण के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा 09 टनकपुरपिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमान मंदिर समीप सड़क का निरीक्षण किया गया। उक्त सड़क के एक ओर नाली न होने के कारण बहते पानी के कारण हो रहे सड़क के कटान एवं हनुमान मंदिर बैंड में नाले की ओर पैराफिट एंव कै्रशबैरियर न होने के कारण दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 31 मई तक उक्त स्थान में क्रशबैरियर/पैराफिट लगाने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था व नाली की मरम्मत एवं ड्रेनेज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभाग को स्पष्ठ निर्देश दिए कि 31 मई तक प्रत्येक दशा में उक्त कार्य अवश्य पूर्ण कर लिया जाय। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा रई क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सिल्थाम से जाजरदेवल तक बंद पड़ी नालियों को शीघ्र ठीक कराने एवं उनकी सफाई एवं मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश बी0आर0ओ0 को दिये। जिलाधिकारी द्वारा अपने भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय के निकट जी0जी0आई0सी0 से पुनेड़ी, तड़ीगांव सड़क जिसकी कुल लम्बाई 06 किलोमीटर है का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सड़क में लगभग 04 किलोमीटर में हाॅटमिक्स का कार्य एवं अन्य सुधारीकरण कार्य हेतु 03 करोड़, 94 लाख, 34 हजार की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त करायी गयी। उक्त हाॅटमिक्स का कार्य एन0के0जी0 इंफ्रसटैक्चर लि0 नई दिल्ली के नाम बाॅण्ड 16 फरवरी, 2015 को स्वीकृत हुआ था उक्त कार्य को 15 अगस्त, 2016 तक पूर्ण किया जाना था वर्तमान तक उक्त सड़क में मात्र 08 फीसदी ही कार्य हुआ है समय देने केे बावजूद भी संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य नही किया जा रहा है उक्त संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व अगर उक्त सड़क मार्ग में संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नही किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त कम्पनी को कालीसूची में डाले जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान लुठ््युड़ा खेल मैदान के निकट उक्त सड़क मार्ग में सुरक्षा दिवार एवं नाली निर्माण आदि के भी निर्देश लोनिवि को दिए। जिलाधिकारी ने उक्त सड़क के निरीक्षण के दौरान लोनिवि को यह भी निर्देश दिए कि उक्त सड़क मार्ग में जहां जहां गड्ढे हो गये है उन स्थलों में सोलिंग का कार्य शीघ्र करायें। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लुठ््युड़ा में निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया कार्य स्थल पर अत्याधिक धीमी गति से कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था अवस्थापना विकास निगम को निर्देश दिए कि शीघ्र उक्त कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, अधिशासी अभियंता लोनिवि नवीन जोशी, सहायक अभियंता एच0सी बथियाल, एन0एच0 के सहायक अभियंता पी0सी0 रौतेला, नगरपालिका के अवर अभियंता कैलाश जोशी समेत अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,