विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
एकीकृत आजिविका सहपरियोजना के अंतर्गत मंगलवार को 2 मई 2017 को विकासखंड मूनाकोट के ग्राम भटेड़ी में कृषि, पशुपालन से जुड़े विभागों द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 02 मई ,2017 पिथौरागढ़। एकीकृत आजिविका सहपरियोजना के अंतर्गत मंगलवार को 2 मई 2017 को विकासखंड मूनाकोट के ग्राम भटेड़ी में कृषि, पशुपालन से जुड़े विभागों द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर स्थानीय काश्तकारों, दुग्धपालकों व क्षेत्रीय जनता को कृषि, औद्यानिकी एवं पशुपालन संबंधी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभागीय लाभ प्रदान कराया गया। विशेष रूप से महिलाओं के कार्यबोझ में कमी लाये जाने हेतु एकीकृत आजिविका सहपरियोजना के अंतर्गत जनपद के विकासख्ंाड मूनाकोट में ग्राम सभा भटेड़ी व विकासख्ंाड विण में ग्राम सभा इग्याहरदेवी को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत चयन किया गया है इन दोनों गांवों में जहां एक ओर कृषि, औद्यानिकी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन की क्षमता को बढ़ाये जाने का कार्य किया जायेगा वही ग्रामीण क्षेत्रों में इस क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को उनके कार्यबोझ में कमी लाये जाने हेतु विभिन्न कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराये जा रहे है। मंगलवार को आयोजित उक्त शिविर में भटेड़ी ग्राम सभा में एकीकृत आजिविका सहपरियोजना के अंतर्गत गठित कुल 22 स्वंय सहायता समूहों के कुल 162 काश्तकारों को एक मडुवा थ्रेशर, एक धान थ्रेशर, एक चेसकटर, 152 आधुनिक दरातियां, 10 रिवालविंग स्टूल, 10 गोबर एकत्रित सयंत्र, 10 मक्का छिलने वाले संयंत्र के साथ ही 26 मिनी सीट किट का वितरण किया गया। शिविर के माध्यम से कृषि, पशुपालन, उद्यान, एकीकृत आजिविका सहपरियोजना के द्वारा अपने अपने विभागीय स्टाल लगाये गये जिनके माध्यम से क्षेत्रीय जनता को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में कृषि, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मौन पालन आदि के संबंध में विषय विशेषज्ञयों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गयी। श्ाििवर में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गोविन्द बल्लभ पंत विश्व विद्यालय पंतनगर के निदेशक डा0वाई0पी0एस0डबास ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2022 तक देश के सभी किसानों की आय को दुगना करने का जो लक्ष्य रखा गया है उसे पूरा करने के लिए कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ानी होगी। हमें उन्न्त किस्म के बीजों का अधिकाधिक उपयोग करना होगा उन्होंने कहा कि खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ाये जाने के साथ ही कृषि क्षेत्र में जो भी नये यंत्र आ रहे है उनका उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में पशुओं की देखरेख वैज्ञानिक विधि से करने के साथ ही नस्ल सुधार को अपनाना होगा। डा0 डबास ने कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाये जाने हेतु खेती के साथ साथ दूसरे व्यवसाय जिसमें बकारीपालन, मौन पालन, म्त्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन आदि को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ में मुख्य रूप से महिलाऐं खेती के कार्य में जुड़ी रहती है उन्हें उनके कार्य में किस प्रकार से आसानी और कम श्रम करना पड़े इस हेतु नये कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराने के साथ ही आधुनिक खेती के संबंध में उन्हंे जानकारी दी जा रही है। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान ने कहा कि परम्परागत कृषि के साथ नयी तकनीक का भी उपयोग किया जाय। उन्होंने उपस्थित किसानों, काश्तकारों, पशुपालकों एवं क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एकीकृत आजिविका सहपरियोजना के अंतर्गत इस गांव में आज जो कृषि उपकरण वितरित किये गये है उसका मुख्य उद्देश्य है कि इन उपकरणों का प्रयोग कर किसान अपनी उत्पादकता क्षमता को आगे बढ़ाये। उन्होंने कहा कि अगर उक्त उपकरण कामयाब पाये जाते है तो इन उपकरणों को अन्य विभागीय योजनाओं के माध्यम से जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी वितरित कराया जायेगा। शिवरि में एकीकृत आजिविका सहपरियोजना के परियोजना प्रबंधक कुुलदीप बिष्ट ने अवगत कराया कि ग्राम भटेड़ी को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत उक्त योजना में शामिल किया गया है गांव में 22 स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से 162 काश्तकार कार्य कर रहे है इसके अतिरिक्त गांव में 2 समूहों के 14 व्यक्तियों द्वारा एक एक पोल्टीफार्म यूनिट स्थापित की गयी है जहां से प्रतिदिन पिथौरागढ़ बाजार को मुर्गी बिक्री हेतु लायी जाती है। उन्होंने अवगत कराया कि इन सभी पोल्ट्रीफार्म स्वामियों को परियोजना की ओर से पंतनगर विश्वविद्यालय में 55 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अमरेन्द्रसिंह ने अवगत कराया कि परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत ग्राम भटेड़ी में 20 हैक्टएअर क्षेत्रफल में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, कृषकों को जैविक खेती एवं तकनीकी आदि के संबंध में विभिन्न जानकारी दी जा रही है। शिविर में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 जी0एस0धामी, कृषि विज्ञान केन्द्र गैना के डा0 जितेन्द्र पात्रा, पंतनगर विश्वविद्यायल के प्राध्यापक डा0 बी0एस0कार्की, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 पंकज जोशी, सहायक निदेशक दुग्ध डी0पी0सिंह, वित्त समन्व्यक महेश पांडे, प्रधान भटेड़ी पी0एस0 गोबाड़ी समेत क्षेत्रीय किसान, स्वंय सहायता समूहों के सदस्य आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।