विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आगामी मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जनपद में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करते हुए अलर्ट रहने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिये।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 29 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। आगामी मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जनपद में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करते हुए अलर्ट रहने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिये। शुक्रवार देर सांय जिला कार्यालय सभागार में जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जनपद में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने एवं आगामी वर्षाकाल में घटित होने वाली आपदाओं की घटनाओं से निपटने हेतु विभागीय स्तर पर की गयी तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ प्राकृतिक आपदाओं के क्षेत्र में काफी संवेदनशील जनपद रहा है, उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में आयी आपदा के उपरान्त जनपद में आपदा न्यूनीकरण, नियंत्रण तैयारियां एवं निर्माण संबंधी मानकों के उचित अनुपालन की व्यापक रूप से आवश्यकता महसूस की जाती है हमें सम्पूर्ण जनपद स्तर पर किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु तैयार रहना आवश्यकीय है उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वह अपनेअपने विभागीय स्तर पर एक प्लान तैयार करें जिसे जिलास्तर पर तैयार किये जाने वाले आपदा संबंधी प्लान से जोड़ा जायेगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं को अपग्रेट करते हुए उसकी जानकारी जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जो भी नये भवनों का निर्माण किया जा रहा है वह पूर्णत्या भूकम्परोधी बने उन्होंने पिथौरागढ़ विनियमित क्षेत्र में जो भी भवन प्लान स्वीकृत किये जा रहे है उन्हें भूकम्परोधी मानकों के अनुरूप तैयार करते हुए स्वीकृति प्रदान करने के निेर्देश उपजिलाधिकारी पिथौरागढ़ को दिये। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो भी सरकारी भवनों का निर्माण कराया जा रहा है वह पूर्णत्या भूकम्परोधी है उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही कार्यदायी संस्थाओं जिनके द्वारा भवनों का निर्माण कराया जाता है उन विभागों के अभियंताओं को भूकम्परोधी भवनों के निर्माण संबंधी प्रशिक्षण दिये जाने हेतु कार्यशाला आयोजित की जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में जितने भी विद्यालय जीर्ण शीर्ण हो गये है उनका चिन्हीकरण का प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करायें साथ ऐसे जीर्णशीर्ण विद्यालयों में छात्रछात्राओं को न बैठाया जाय, उन्होंने जनपद में जीर्णशीर्ण भवनों के चिन्हीकरण के भी निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभाग से जुड़े सभी विभागों बी0आर0ओ0, एन0एच0, लोनिवि, एडीबी, पीएमजीएसवाई आदि को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य वर्तमान में किये जा रहे है उन कार्यों में तेजी लाई जाय तथा वर्षात से पूर्व इन कार्यों को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाय, जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वह अवैध खनन की रोकथाम हेतु लगातार छापेमारी कार्यवाही करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाय साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षात में जिनजिन क्षेत्रों में सड़क अवरूद्व होती है उन स्थानों में पर्याप्त संख्या में जे0.सी0बी0 मशीनों तथा कार्मिकों की तैनाती हेतु भी अभी से तैयारी कर ली जाय तथा ऐसे क्षेत्रों का चयन भी कर लिया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनजिन क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराये जाने है ऐसे स्थलों का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध करायें तथा स्वीकृति प्राप्त होने पर तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराये जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि नाले, नदी,गधेरों में जहाॅजहाॅ पुल एवं पुलिया वर्तमान में क्षतिग्रस्त है या खतरे की स्थिति में है उनमें मानसून काल से पूर्व मरम्मत कार्य कर लिया जाय जिलाधिकारी ने जनपद के तहसील मुनस्यारी एवं धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में जितने भी ट्रैकमार्ग है उन्हें भी शीघ्र ठीक करने के साथ ही उन मार्ग में जहांजहां कार्य चल रहा है शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि को दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित बी0आर0ओ0 के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा सड़क निर्माण एवं चैड़ीकरण का जो कार्य किया जा रहा है उसे भी तेजी से करते हुए वर्षात तक सड़क यातायात व्यवस्था बेहतर किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त तहसील एवं थाना क्षेत्रों में आपदा की घटना की सूचना तत्काल प्राप्त करने हेतु मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने के साथ ही आपदा की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराने हेतु तहसील तथा थाना स्तर पर साइरन ब्यवस्था स्थापित करने के साथ ही आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य हेतु पर्याप्त संख्या में उपकरण रखे जाने के निर्देश जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में जिस भी क्षेत्र में विभागीय विकास कार्य संचालित है उसकी जानकारी उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करायी जाय उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह आपदा के समय पूर्ण संवेदनशील होते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करें, सहीढंग से कार्य न करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अंतर्गत तुरन्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी मामला संज्ञान में आता है उससे उन्हें तुरन्त अवगत कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने बी0आर0ओ0 से आये अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सड़क निर्माण के समय किसी भी प्रकार का अवैध खनन का कार्य न करें नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर लें। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, पुलिस उपाधीक्षक शेखर सुयाल, एसडीएम सदर विवेक प्रकाश, एसडीएम डीडीहाट मुनुज गोयल, एसडीएम गंगोलीहाट वैभव गुप्ता, एसडीएम धारचूला राज कुमार पाण्डेय, विधायक गंगोलीहाट प्रतिनिधि सुरेश जोशी, समस्त विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।