विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला मुख्यालय समेत सम्पूर्ण जनपद का एक टैªफिक प्लान तैयार किया गया है।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 27 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। जनपदस्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने कहा कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने, यातायात व्यवस्था को ठीक किये जाने हेतु जिला मुख्यालय समेत सम्पूर्ण जनपद का एक टैªफिक प्लान तैयार किया गया है जिसे आगामी 1मई से लागू किया जायेगा, उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराना, पुलिस, परिवहन एवं राजस्व विभाग का दायित्व है यातायात के नियमों को जिस भी व्यक्ति द्वारा उल्लंघन किया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कारवाई की जायेगी। बुधवार देर सांय जिला कार्यालय सभागार पिथौरागढ़ में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर एजेण्डावार चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ को आगामी मार्च 2018 तक दुर्घटना मुक्त जिला बनाये जाने हेतु परिवहन, राजस्व, पुलिस एवं सड़क निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही सम्पूर्ण जनपद के समस्त सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर दुर्घटना वाले स्थलों का चिन्हीकरण कर उन स्थलों व क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को किस प्रकार से रोका जा सके इस हेतु प्रस्ताव तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त सड़कों में क्रैस बैरियर एवं पैराफिटों के निर्माण हेतु सड़क निर्माण संबंधी विभाग प्रस्ताव तैयार कर इनका निर्माण शीघ्र करेंगे। यातायात व्यवस्था सुदृृढ़ करने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने समस्त तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी के नेतृृत्व में पुलिस एवं परिवहन विभाग की एक टीम तैयार कर नियमित वाहनों का निरीक्षण करने के साथ ही ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर वार्ता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 1 मई से नगर पिथौरागढ़ में नयी यातायात व्यवस्था लागू की जायेगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक दोपहिया वाहन में चालक तथा पीछे बैठने वालों को हेलमेट पहननी आवश्यकीय है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे पूर्व में एक दिन एक तरफ तथा दूसरे दिन दूसरी तरफ पार्किंग की जो पूर्व में व्यवस्था लागू की गयी थी उसे कायम रखा जायेगा। नगर में निर्धारित समय पर ही बड़े वाहनों का प्रवेश होगा। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वह बिना किसी दवाब में आये यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है त्वरित कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अन्य जनपदों की भाॅति पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भी यातायात व्यवस्था को ठीक करने हेतु आगामी 15 मई तक सीपीयू का गठन कर उक्त व्यवस्था लागू की जाय। जिलाधिकारी ने परिवहन, पुलिस, राजस्व एवं सड़क से जुड़े विभागीय अधिकारियों को दुर्घटना संभावित स्थलों का चयन कर ऐसे स्थलों में सुरक्षा के उपाय के साथ ही जगहजगह साइनेज बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए, उन्होंने जिला मुख्यालय में बारात घरों के कारण लगातार ट्रैफिक जाम की जो समस्यां उत्पन्न हो री है उसके स्थाई समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी को बारात घर स्वामियों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला व्यापार संघ से आये महासचिव जनक जोशी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नगर में प्रातः काल में बड़े वाहन, रसोई गैस सिलैण्डरों के कारण भी ट्रैफिंक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है उन्हांेने इसके समाधान हेतु सुझाव दिया कि नगर में छोटे वाहनों के माध्यमों से गैस सिलेण्डर वितरित कराये जाय उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने कुमांऊ मण्डल विकास निगम को शीघ्र ही उक्त व्यवस्था लागू करने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये साथ ही जिलाधिकारी ने पिथौरागढ़ नगर में अनेक स्थानों में सड़क में विद्युत एवं टेलीफोन के पोलो को भी किनारे शिफट करने के निर्देश दिये कि 15 मई से पूर्व ऐसे पोलो को निर्धारित स्थलों पर शिफट कर लिया जाय। वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि कम उम्र वालों के अतिरिक्त बिना यातायात नियमों कीे जानकारी न रखने वाले व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेन्स जारी न किये जाय। यात्री वाहनों में म्यूजिक सिस्टम हटाया जाय इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक यात्री वाहन टैक्सी, मैक्स आदि को एकल अलग से नम्बर दिया जाय साथ ही उक्त नम्बर प्लेट को वाहन में एक निर्धारित जगह पर चस्पा कर उसमें आवश्यक जानकारी लिखी जाय ताकि वाहन मे बैठने वाले यात्रियों को चालक, वाहन आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी मिले तथा वाहन में यात्री के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता होने पर संबंधित के खिलाफ तुरन्त सूचित किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ नगर में विनियमित क्षेत्रान्तर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठान, होटल आदि को पार्किंग की स्वंय व्यवस्था करनी होगी, उन्होंने सड़क में जहाॅजहाॅ अतिक्रमण हुआ है 15 मई तक उसे प्रत्येक हाल में संबंधित से हटा लेने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि 15 मई के पश्चात् प्रशासन स्वंय सड़क से अतिक्रमण हटायेगा। उन्होंने खुली नाली के ऊपर पटाल लागाये जाने के निर्देश लोनिवि को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निजी विद्यालयों के बच्चों के हित को देखते हुए विद्यालयों के वाहनों की भी नियमित जाॅच करने के निर्देश एआरटीओ को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने यही भी अवगत कराया कि किसी भी दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति का चिकित्सालय में त्वरित ईलाज कराया जाय तथा नियमानुसार घायल को चिकित्सालय में जो भी व्यक्ति लाता है पुलिस उसमें कतई पूछताछ न करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन सिंह, टैªफिक उपनिरीक्षक दरबान सिंह मेहता, मुख्य शिक्षाधिकारी ए0के0जुकरिया, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोंक सिंह महर, जिला महासचिव व्यापार संघ जनक जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खीमानन्द जोशी एवं विनोद चमोली समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर भी चर्चा कर विचार विमर्श किया गया जिनमें 1. 1 मई से जिला मुख्यालय मे नई यातायात व्यवस्था लागू की जायेगी जिससे ट्रैफिंक जाम की स्थिति से निजात मिलेगा 2. 1 मई से दो पहिया वाहन में दोनों व्यक्तियों को हेलमेट पहननी अनिवार्य रहेगी। 3. सम्पूर्ण जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दुर्घटना संभावित स्थलों का चिन्हीकरण कर सुरक्षा के उपाय किये जायेंगे। 4. मार्च 2017 तक जनपद पिथौरागढ़ को दुर्घटना मुक्त जिला बनाया जायेगा। 5. 15 मई 2017 से पिथौरागढ़ नगर में सीपीयू कार्य करेगी। 6. जगह जगह साइनेज बोर्ड लगाए जायेंगे। 7. प्रत्येक माह की 15 तारीख को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी। 8. राजस्व, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार वाहनों का निरीक्षण करेंगे। 9. नगर में निर्धारित समय पर ही बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा। 10. घायल व्यक्ति को चिकित्सालय तक लाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ नही की जायेगी। 11. बजेटी में ट्रांसपोटरों के लिए अलग से व्यवस्था किये जाने हेतु भूमि का निरीक्षण किया जायेगा एक तरफा वाहन पार्किंग होंगे नगर में पूर्व व्यवस्था के अनुरूप।