विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
बुधवार को उक्त समिति की एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 27 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। जनपद में निजी कम्पनियों द्वारा बिछाई जाने वाली ओएफसी लाईन के संबंध में जिलास्तर पर अनुमति दिये जाने संबंधी एक समिति का गठन जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में शासन द्वारा किया गया है, बुधवार को उक्त समिति की एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 02 निजी कम्पनी टी0सी0आई0एल0 द्वारा पनार से कुमौड़ बैण्ड तक कुल 36 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग में बिछाये जाने वाली ओ0एफ0सी0 लाईन के संबंध में कम्पनी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। बैठक में समिति के सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता लो0नि0वि0 वाई0एस0सैल द्वारा अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत पनार से कुमौड बैण्ड तक ओ0एफ0सी0 लाईन बिछाये जाने हेतु टी0सी0आई0एल0 कम्पनी से अनुमति हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है संबंधित कम्पनी द्वारा मुआवजे की धनराशि भी जमा कर दी गयी है उक्त संबंध में बैठक में संबंधित कम्पनी को उक्त मार्ग में ओ0एफ0सी0 लाईन बिछाये जाने हेतु निर्धारित शर्तों के अनुरूप स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित कम्पनी को निर्देश दिये कि सड़क में ओ0एफ0सी0 लाईन बिछाये जाने हेतु काटिंग का कार्य मजदूरों से कराया जाय कटिंग कार्य में जे0सी0बी0 मशीन का कतई उपयोग न किया जाय। सड़क कटिंग के दौरान जो भी क्षति होती है उसे तत्काल ठीक कराते हुए प्रतिदिन की गई खुदाई में लाईन बिछाये जाने के पश्चात् मिट्टी से भराई की जाय सड़क में कतई भी मलवा न फेंका जाय जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क कटिंग के दौरान यातायात व्यवस्था मंे व्यवधान उत्पन्न होता है तथा दुर्घटनाओं की संभावनाऐं रहती है इसलिए तुरन्त गड्ढा भरा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क कटिंग का कार्य मानक के अनुरूप के साथ ही अनुमति के अनुरूप ही कार्य किया जाय। उन्होंने सड़क निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि ओ0एफ0सी0 लाईन बिछाये जाने का कार्य पूर्ण होने के तत्काल बाद क्षतिग्रस्त सड़क को तुरन्त ठीक कराने के साथ ही क्षतिग्र्रस्त सड़क में तुरन्त हाॅटमिक्स कराया जाय साथ ही उन्होंने सड़क विभाग के अधिकारियों को समय समय पर स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। बैठक में समिति के समक्ष दूसरा प्रस्ताव जल संस्थान द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के देवसिंह मैदान के निकट पार्किंग स्थल के समीप पेयजल पाईप लाईन बिछाये जाने की अनुमति के संबंध में चर्चा करते हुए उक्त कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के साथ स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि जनपद में भविष्य में सड़क में ओ0एफ0सी0 एवं पेयजल लाईन किस प्रकार से बिछाई जाय कि उससे सड़क में कम से कम क्षति हो इस हेतु एक जनपद स्तर का प्रस्ताव तैया करें ताकि उसी योजना के तहत कार्य किया जा सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, अधिशासी अभियंता जल संस्था सक्सेना, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग पी0एस0रातौला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खीमानन्द जोशी, टी0सी0 आई0एल0 कम्पनी के प्रबंधक आर0 के0 बंसल उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।