विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
अपने एकदिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय में कुमौड़ में अनुसूचित जाति बस्ती में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए स्वयं सफाई कर कूड़ा एकत्र किया।
सूवि 20 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। अपने एकदिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय में कुमौड़ में अनुसूचित जाति बस्ती में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए स्वयं सफाई कर कूड़ा एकत्र किया। उन्हांेने कुमौड़ में सफाई का अभियान चलाकर पिथौरागढ़ नगर समेत सम्पूर्ण जनपद एवं उत्तराखंड प्रदेश को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्वच्छता अभियान को प्राथमिक में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि हम स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे तो समाज भी स्वच्छता के प्रति सजग रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राज्य में स्वच्छता के प्रति एक कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य एवं देश को स्वच्छ करने में कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने हेतु हम सभी को मिलकर वातावरण को साफ, स्वच्छ रखना होगा। उन्होंने उपस्थित जनता एवं बच्चों से अपील कि की वह स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग देते हुए देश, प्रदेश एवं जनपद को साफ एवं स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने विशेष रूप से युवा एवं महिलाओं एवं बच्चों को प्रेरित किया कि वह को स्वच्छ भारत अभियान में प्रतिभाग करते हुए इस मिशन को सफल बनाएं। इस अवसर पर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, वित्त एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत, कृषि मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला, भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष अजय भट्ट, जिलाधिकारी सी.रविशंकर, सीडीओ आशीष कुमार चैहार, अपर जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर समेत अन्य जनप्रतिनिधि, जनमानस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।