विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रत्येक वर्ष 1 जून से प्रारम्भ होने वाले भारत चीन व्यापार के वर्ष 2017 के संचालन के संबंध में पूर्व तैयारियों हेतु एक बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 19 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। प्रत्येक वर्ष 1 जून से प्रारम्भ होने वाले भारत चीन व्यापार के वर्ष 2017 के संचालन के संबंध में पूर्व तैयारियों हेतु एक बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में भारत चीन व्यापार हेतु वर्तमान तक की गई तैयारियों के संबंध में उपजिलाधिकारी धारचूला राजकुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि वर्ष 2017 के भारत चीन व्यापार हेतु भारत सरकार विदेश मंत्रालय से 300 ट्रैड पास लाने हेतु कार्मिक भेजा गया है। इस वर्ष लगभग दौ सौ व्यापारियों के द्वारा उक्त व्यापार में शामिल होने की संभावना है। गत वर्ष कुल 195 ट्रैड पास जारी किए गए थे। उन्होंने अवगत कराया कि व्यापार 1 जून से 30 सितम्बर तक नियमानुसार किया जाता है जिसे मौसम के अनुकूल व्यापारियों की माॅग पर 1 अक्टूबर तक बढ़ाया जाता है। बैठक में अवगत कराया कि भारत चीन सीमा व्यापार में कंबल, रेडीमेट कपड़े, जूते, ऊन, सूती कपड़े, चीनी मिटटी के बर्तन, कारपेट कालीन, इलैक्ट्रोनिक सामान, चादर टीन, सीमेंट, सरिया आयाता किया जाता है तथा कृषि यंत्र, टैक्सटाइल, साइकिल, काॅफी, चारा, आटा, सूखे मेवे, वनस्पति तेल, चीनी, गुड़, मिश्री, सिगरेट स्थानीय अनाज कृषि उत्पादित वस्तु तथा कंबल निर्यात किए जाते हैं। बैठक में उपस्थित भारत चीनी व्यापार संगठन धारचूला से आए प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि गत वर्ष से चीनी की ओर से गुड़, मिश्री एवं सुरती में एक्सपाईरी डेट ना होने के कारण रोक लगा दी गई गई है जिस कारण भारतीय व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त तकलाकोट मंडी में पेयजल, एवं शौचालयों की समस्या होने के संबंध में भी व्यापारियों द्वारा अवगत कराया । इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त के सबंध में विदेश मंत्रालय से पत्राचार किया जाएगा। बैठक में उपजिलाधिकारी धारचूला ने अवगत कराया कि गुंजी में ट्रैड कार्यालय खोला जाता है जिसमें दो सहायक ट्रेड अधिकारी के अतिरिक्त दो अनुसेवक, दो सुरक्षा पीआरडी कार्मिकों की तैनाती की जाती है इसके अतिरिक्त गुंजी में भारतीय स्टेट बैंक की भी एक शाखा संचालित होती हैं जिसमें करेंस एक्सचेंज की व्यवस्था भी की जाती है। बैठक में व्यापारियो ने नांबीढांग एवं कालापानी में व्यापारी भवन निर्माण एवं स्थाई ट्रेड अधिकारी की नियुक्ति की भी माॅग जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिलाधिकारीने कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं होंगी उन समस्याआंे को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा जिन समस्याओं का समाधान शासन एवं विदेश मंत्रालय स्तर पर होना हो उक्त संबंध में शीघ्र ही पत्राचार किया जाएगा। उपजिलाधिकारी धारचूला ने अवगत कराया कि वर्ष 1992 से संचालित उक्त व्यापार में वर्ष 2016 में कुल 195 भारतीय व्यापारियों द्वारा व्यापार किया गया जिसमें कुल 5 करोड़ 21 लाख 55 हजार 619 रूपए का आयाता एवं 75 लाख 95 हजार 650 रूपए का निर्यात किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1992 में कुल 281 ट्रेड पास जारी किए गए थे जिसमें 12 लाख 9 हजार 250 रूपए की वस्तुओं का आयात तथा 3 लाख 15ह जार 314 रूपए की वस्तुओं का निर्यात किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि भारत चीन व्यापार के संचालन के संबंध में जो भी पत्राचार किया जाना है वह शीघ्र करते हुए संबंधित व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। बैठक में सीडीओ आशीष कुमार चैहार, अपर जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर, महाप्रबंधक केएमवीएन त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव, अधीक्षण अभियंता लोनिवि वाई.एस.शैल, उपजिलाधिकारी धारचूला राजकुमार पाण्डेय समेत आईटीबीपी, बीआरओ समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर द्वारा किया गया। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।