विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
वर्ष, 2017 की कैलाश मानसरोवर यात्रा आगामी 8 जून से प्रारम्भ होकर 8 सितम्बर 2017 को संपन्न होगी। यात्रा में 18 यात्री दल सम्मीलित होंगे। इस वर्ष की यात्रा में लगभग 1080 यात्री यात्रा में प्रतिभाग करेंगे।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 19 अप्रैल ,2017 पिथौरागढ़। वर्ष, 2017 की कैलाश मानसरोवर यात्रा आगामी 8 जून से प्रारम्भ होकर 8 सितम्बर 2017 को संपन्न होगी। यात्रा में 18 यात्री दल सम्मीलित होंगे। इस वर्ष की यात्रा में लगभग 1080 यात्री यात्रा में प्रतिभाग करेंगे। यात्रा को सफलतापूर्वक कराये जाने हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में यात्रा की विभिन्न तैयारियों के संबंध में बिन्दुवार जिलाधिकारी द्वारा तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैठक में संबंधित विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने की जो तिथि निर्धारित की गयी उक्त अवधि तक सभी कार्य एवं तैयारियाॅ पूर्ण करने के निर्देश विभागों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 15 मई तक वह स्वंय तैयारियों का जायजा लेने यात्रा मार्ग का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुविधाजनक एवं बेहतर करेंगे। गत वर्ष में कही भी कोई समस्यां होगी तो उसे इस बार दूर किया जायेगा। इस हेतु इस बार की यात्रा में प्रत्येक यात्री पड़ाव में एक शिकायत प्रकोष्ट बनाया जायेगा जिसमें एक शिकायत पंजिका रखी जायेगी जिसमें यात्रा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं आदि संबंधी शिकायते दर्ज होंगी जिन्हें दूसरे दिन तक उक्त शिकायत के संबंध में उन्हें अवगत कराया जायेगा तथा उक्त शिकायत का प्राथमिकता से हल किया जायेगा साथ ही यात्रियों से यात्रा को बेहतर तरीके से संपन्न करने हेतु सुझाव भी दिये जायेंगे। ताकि अगले वर्ष की यात्रा में उन सुझावों के अनुरूप यात्रा को और अधिक बेहतर किया जा सके। यात्रा की तेैयारियों के संबंध में कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन कर रही कुमांऊ मण्डल विकास निगम के महाप्रबन्धक त्रिलोक सिंह मर्तोंलिया ने अवगत कराया कि इस वर्ष की यात्रा 8 जून से प्रारम्भ होगी यात्री दिल्ली से वोल्वो बस से हल्द्वानी तक आयेंगे जहाॅ से छोटे वाहनों से यात्रियों को लाया जायेगा, प्रथम यात्री दल 12 जून को अल्मोड़ा पहुंचेगा रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करने के पश्चात् 13 जून को धारचूला पहुंचेंगा, उन्होंने अवगत कराया कि यात्रा के दौरान सिर्खा, गाला, बूंदी, गुंजी नाभिढांग में यात्री पड़ाव बनाए गये है जहाॅ यात्री रात्रि विश्राम करेंगे अन्तिम यात्री दल यात्रा पूर्ण कर 8 सितम्बर को दिल्ली पहुंचेगा। बैठक में सर्वप्रथम यात्रा मार्ग की स्थिति के संबंध में चर्चा की गयी जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में सड़क चैड़ीकरण का कार्य जो उनके द्वारा किया जा रहा है उसे तीव्र गति से किया जाय तथा जहांजहां चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है यात्रा से पूर्व हाॅटमिक्स कर लिया जाय साथ ही सड़क को गड्ढा मुक्त रखा जाय उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील स्थानों में यात्रा के दौरान डोजर, मशीन तथा कार्मिकों की तैनाती रखी जाय ताकि सड़क मार्ग बंद होने पर तुरन्त खोला जा सके जो भी स्लाइड जोन है उन्हंे यात्रा से पूर्व ठीक कर लिया जाय, तथा जहां जहां सड़क क्षतिग्रस्त है जून प्रथम सप्ताह तक ठीक कर ली जाय, जिलाधिकारी ने पैदल मार्ग जो बी0आर0ओ0 के द्वारा सड़क निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त अथवा बंद हो गया है उसे जून तक ठीक करने हेतु लो0नि0वि0 तथा बी0आर0ओ0 को निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी धारचूला, बी0आर0ओ0 तथा पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी कर लें। बैठक में तवाघाटकंचोटीनारायण आश्रम मार्ग को भी दूरस्थ रखे जाने के संबंध में अधीक्षण अभियंता लो0नि0वि0 को निर्देश दिए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सुरेश चन्द्र सुयाल ने अवगत कराया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है तथा प्रत्येक यात्री दल में 02 पुलिस जवान तैनात किए जाते हैं, जिनके साथ में एक वायरलैस हैंडसेट संचार व्यवस्था हेतु रखा जाता है प्रत्येक घंटे में संबंधितों के द्वारा यात्रा दल के बारे में बेस कैंप धारचूला में स्थापित कंट्रोल रूम को सूचना दी जाती है। इसके अतिरिक्त पैदल यात्रा मार्ग में तीन स्थानों में एसडीआरएफ की टीम धारचूला, बूॅदी, पांगला में तैनात की जाती है। इसके अतिरिक्त थाना गुंजी के अतिरिक्त बूॅदी में चैकी स्थापित रहती है। बैठक में आईटीबीपी से आये अधिकारी ने अवगत कराया कि गुंजी में यात्रियों का अंतिम स्वास्थ्य परीक्षण आईटीबीपी के चिकित्साकों द्वारा किया जाता है तथा एक चिकित्सक गुंजी से लिपूपास तक यात्री दल के साथ चिकित्सा टीम के साथ तैनात किया जाता है। आईटीबीपी से आये अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आकस्मिक समय में आवश्यकता पड़ने पर गुंजी से लिपूपास के मध्य स्थित पड़ावों में अतिरिक्त पोनी एंव पोटरों की आवश्यकता पड़ती हैं, इस हेतु यात्रा के दौरान आईटीबीपी को अतिरिक्त पोनी पोर्टर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने अवगत कराया कि गुंजी से लिपूपास तक आईटीबीपी के द्वारा ही यात्रियोे की सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी रहती है इसके अतिरिक्त संपूर्ण यात्रा हेतु आईटीबीपी द्वारा भी संचार व्यवस्था मुहैया कराई जाती है। बैठक में चिकित्सा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी यू0एस0 अधिकारी ने अवगत कराया कि यात्रा मार्ग अंतर्गत 04 चिकित्सा कैंप लगाये गये है जिनमें एक फार्मसिस्ट एवं अन्य स्टाॅफ की तैनाती की जाती है इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में कैंप में आवश्यक दवा उपलब्ध रहती है। प्रत्येक यात्रा दल के साथ एक डाॅक्टर एवं एक वाॅर्डबाय तैनात किया जाता है। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में चिकित्सकों की कमी होने के कारण बाहरी जनपदों से चिकित्सकों की तैनाती की जाती है परंतु तैनात चिकित्सक यात्रा के दौरान अपनी उपस्थिति नहीं देते हैं जिस कारण हमें जनपद से चिकित्सकों को तैनात करना पड़ता है जिसके कारण जनपद में चिकित्सा व्यस्था में व्यवधान पैदा होता है। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष जो चिकित्सक नही आये संबंधितो के खिलाफ शासन को उनकी ओर से शीघ्र पत्र प्रेषित किए जाएं। बैठक में संचार व्यवस्था के संबंध में महाप्रबंधन केएमवीएन ने अवगत कराया कि प्रत्येक यात्रा पड़ाव में एक एक डीएसपीटी फोन संचालित किया जाता है इसके अतिरिक्त आईटीबीपी एवं पुलिस की अलग से संचार व्यवस्था रहती हैं। जिलाधिकारी ने केएमवीएन, पुलिस एवं आईटीबीपी तीनों को पुनः संचार व्यवस्था के संबंध में क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान आवास व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों हेतु यात्रा पड़ाव में रहने एवं भोजन की उचित व्यवस्था के साथ ही शौचालयों में विशेष सफाई रखी जाए। उन्होंने महाप्रबंधक केएमवीएन को निर्देष दिए कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा प्रत्येक कैंप में उचित प्रकाश व्यवस्था भी रखी जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने यात्रा के दौरान तैनात पोनी पोर्टस के संबंध में केएमवीएन एवं उपजिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे पंजीकृत प्रत्येक पोनी पोर्टर को यात्रा के दौरान रोस्टर के अनुसार अवसर दिया जाए ताकि प्रत्येक पोनी पोर्टर को यात्रा के दौरान अपना रोजगार मिल सके। बैठक में सीडीओ आशीष कुमार चैहार, अपर जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर, महाप्रबंधक केएमवीएन त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव, अधीक्षण अभियंता लोनिवि वाई.एस.शैल, उपजिलाधिकारी धारचूला राजकुमार पाण्डेय समेत आईटीबीपी, बीआरओ समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर द्वारा किया गया। जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।