विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलास्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि,7 अप्रैल 2017 पिथौरागढ़। सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बी0ए0डी0पी0) योजनान्तर्गत वर्ष 201718 हेतु जनपद पिथौरागढ़ विकास खण्ड मूनाकोट, कनालीछीना, मुनस्यारी एवं धारचूला क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्यों के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर योजनाओं का चयन करने हेतु शुक्रवार को जिलास्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 201718 हेतु बी0ए0डी0पी0 की कार्ययोजना को विभागवार अनुश्रवण समिति के समक्ष रखा गया बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान ने अवगत कराया कि चारों विकास खंडों हेतु वित्तीय वर्ष 201718 हेतु कुल 13 करोड़, 43 लाख, 15 हजार रूपये का परिव्यय रखा गया है जिसमें विकास खंड धारचूला हेतु 578.17 लाख, मुनस्यारी हेतु 356.59 लाख, कनालीछीना हेतु 202 लाख तथा मूनाकोट विकासखंड हेतु 206.39 लाख रूपये का परिव्यय रखा गया है। जिसमें विभिन्न विभिन्न सैक्टर जिसमें अवस्थापना, स्वास्थ्य, कृषि एवं औद्यानिकी, सामाजिक एवं स्वच्छता, शिक्षा, खेल, विशिष्ट ग्राम, मरम्मत एवं सुरक्षा कार्य हेतु धनराशि का प्राविधान रखा गया। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उक्त योजना के अंतर्गत वही योजनाऐं प्रस्तावित करें जो जनता के उपयोगी हो तथा जिनका सीधे शतप्रतिशत लाभ क्षेत्रीय जनता को मिलें उन्होंने कहा कि अनावश्यक धनराशि का दुरूपयोग हो ऐसी योजनाऐं कतई शमिल न की जाय। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को चारों विकासखंडों के प्रत्येक गांव का निरीक्षण कर वहां आवश्कतानुसार प्रस्ताव तैयार करें उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव का एक प्लान तैयार होना चहिए ताकि उस गांव का प्रत्येक क्षेत्र में एक सुनियोजित विकास किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विकास को निर्देश दिए कि दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहैया नही हो पा रही है ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहैया कराये जाने हेतु समस्त उपकरणों, तकनीकी स्टाफ एवं पर्याप्त दवाइओं आदि के साथ प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि बी0ए0डी0पी0 योजना के अंतर्गत इन दुरस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहैया कराई जा सके। बैठक में जिलाधिकारी समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार करते समय क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव तैयार कर इसमें सम्मिलित किया जाय विशेष रूप से यह ध्यान रखा जाय कि बेहतर योजनाओं का ही चयन किया जाय। बैठक में समिति द्वारा आईटीबीपी एवं एसएसबी द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में प्राप्त 1 करोड़, 33 लाख, 98 हजार रूपये की योजनाओं को अनुमोदित किया गया है उन्होंने अन्य विभागों से पुनः शनिवार 8 अप्रैल, 2017 के अपराहन् 03ः00 बजे तक योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि प्राप्त योजनाओं को शासन को प्रेषित किया जा सके। बैठक में सीडीओ आशीष कुमार चैहान, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, आईबीपी जाजरदेवल के उपसेनानी कमल रावत, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।