विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद में लंबित वनभूमि हस्तांतरण प्रकरणों की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा।
सूवि,5 अप्रैल 2017 पिथौरागढ़। जनपद में लंबित वनभूमि हस्तांतरण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में वनभूमि हस्तांतरण के जितने प्रकरण विभागीय स्तर पर प्राप्त होते है संबंधित विभाग समस्त प्रक्रियाऐं पूर्ण करते हुए 30 दिन के भीतर पूर्ण कर लें तथा यह सुनश्चित कर लिया जाय कि उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् 15 दिन के भीतर आॅनलाइन नोडल अधिकारी स्तर तक पहुंच जाय। बुधवार को जिला अधिकारी ने जिला कार्यालय सभागार में जनपद में वनभूमि हस्तांतरणों के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर विभाग को वनभूमि हस्तांतरण के जो भी प्रकरण प्राप्त होते है वह उनमें त्वरित कार्यवाही करते हुए वन विभाग एवं शासन व नोडल स्तर पर शीघ्र ही भेजना सुनिश्चित करें अनावश्यक किसी भी प्रकरण को विभाग में न रोका जाय उन्होंने कहा कि नोडल स्तर से उक्त प्रकरणों में अगर आपत्तियां प्राप्त होती है तो उनका त्वरित निस्तारण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मेें वर्तमान में लंबित 125 वनभूमि हस्तांतरणों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक सप्ताह मेें उपजिलाधिकारी स्तर पर एवं माह में एक बैठक वह स्वंय आयोजित करेंगे उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रत्येक सप्ताह लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि का संयुक्त निरीक्षण आदि प्रक्रिया में भी अधिक देर न लगाते हुए उनका शीघ्र निस्तारण किया जाय उन्होेंने कहा कि उक्त संबंध में आगामी 25 अप्रैल को पुनः बैठक आयोजित की जायेगी उक्त अवधि तक लंबित प्रकरणों में प्रगति लायी जाय बैठक में जिलाधिकारी ने आॅनलाइन डिजिटल मानचित्र आदि की संस्तुति हेतु वर्तमान में देहरादून में जो व्यवस्था की गयी है जिसके कारण अधिकारियों को उकत कार्य हेतु समय समय पर देहरादून जाना पड़ रहा है उक्त कार्य की स्वीकृति हेतु कुमांऊ संभाग में कार्यालय खोले जाने हेतु शासन को प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नोडल स्तर पर लंबित प्रकरणों की स्वीकृति हेतु समय समय पर अनुस्मारक पत्र प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी विनय भार्गव, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, अधीक्षण अभियंता लोनिवि, अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग समेत लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सीमा सड़क संगठन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।