विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
अपर जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
प्रेस नोट अल्मोड़ा 17 मई, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया ने जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्व में जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में बाहर भेजे जाने वाले रोगियों से सम्बन्धित पंजिका का अवलोकन किया और उसमें पाया कि वर्तमान में अंकन सही तरीके से किया जा रहा है इसके अलावा उन्होंने वहाॅ पर कार्यरत् कर्मचारियों की उपस्थित पंजिकाओं को भी देखा। अपर जिलाधिकारी ने प्रत्येक वार्ड में जाकर रोगियों से उनका हालचाल पूछा। रोगी वार्ड में वार्डन से उन्होंने पूछताछ की वहाॅ पर रति नाम का स्वच्छक जिसकी दिनाॅंक 16 मई, 2017 सांय 8ः00 बजे से डयूटी थी और उसे 10ः00 बजे आना दिखाया गया है जिसका अंकन रजिस्ट्रर में था इस पर अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उससे स्पष्टीकरण लिया जाय साथ ही यदि कोई कर्मचारी डयूटी के दौरान मदिरा पान कर आता है तो उसकी भी शिकायत की जाय ताकि उस पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। चिकित्सालय में मरीजो को बाहर भेजे जाने वाले पंजिका में निर्धारित प्रारूप में अंकन किया जाय और सम्बन्धित बीमारी व चिकित्सक की सलाह का उल्लेख स्पष्ट हो। अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर शौचालयों का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश कर्मचारियों को दिये। चिकित्सालय परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि वे लिफ्ट की डयूटी सहित परिसर में बाहर से आने वाले लोगो पर भी पैनी निगाह रखें यदि कोई अराजक तत्व कभी परिसर में प्रवेश करता है उसकी सूचना तुरन्त पुलिस व जिला प्रशासन को दें ताकि उन पर कार्यवाही हो सके। उन्होंने मरीजो से भी व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में लैब में जाकर वहाॅ पर कार्यरत कर्मचारियों से कहा कि जिन रोगियों का ब्लड सहित अन्य जाॅचे की जाती है उसका अंकन रजिस्ट्रर में करते हुए स्पष्ट किया जाय कब उनकी पर्ची जमा हुई और कब रिर्पोट जारी की गयी। अपर जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय में जाकर वहाॅ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहाॅ कार्यालय में कार्यरत् प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती तारा भण्डारी अनुपस्थित पायी गयी कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके भाई की तबियत अचानक खराब हो गयी थी इसलिए वे कार्यालय में बताकर गयी लेकिन रजिस्ट्रर में अवकाश से सम्बन्घित कोई प्रार्थना पत्र नहीं था। इस पर उन्होंने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में उनसे स्पष्टीकरण लिया जाय। महिला चिकित्सालय में मनीष थपलियाल, सुमीत चमोली भी बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित पाये गये उनके बारे में बताया गया कि वे आयुष विगं व एडस विंग से सम्बन्धित कर्मचारी है इसपर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इनके बारे में स्पष्ट आख्या से अवगत कराया जाय। अपर जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय में जाकर वहाॅ पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 हेमा रावत से अनेक जानकारियाॅ प्राप्त की और कहा कि पंजिकाओं का रखरखाव सही तरीके से रखने के साथसाथ मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि प्रसव वाली महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। चिकित्सालय में रिक्त पदो के बारे में डा0 हेमा रावत ने बताया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज के निरीक्षण का संज्ञान लेते हुए शासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालयों में यदि कही मरीजो के साथ अभद्रता की शिकायत प्राप्त होगी तो उसे गम्भीरता से लिया जायेगा। इसलिए स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारी मरीजो के साथ सही बर्ताव करें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह जनपद के अन्य चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा कही पर भी यदि कोई लापरवाही दृष्टिगोचर होगी तो उसे गभ्भीरता से लिया जायेगा। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी रवि नेगी भी उपस्थित थे। अल्मोड़ा 17 मई, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी/अध्यक्ष जागेश्वर मन्दिर समिति सविन बंसल ने बताया कि विगत सप्ताह जागेश्वर मन्दिर समूह के सेवारत् पुजारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुजारियांे द्वारा एक माॅग पत्र देकर यह अनुरोध किया गया कि गर्भगृह में होने वाले रूद्राभिषेक व अन्य पूजाओं के होने से दर्शन पूजा करने वाले दशानिर्थियों/श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिस कारण इस पूजा को गर्भगृह से बाहर कर पूजा का जल तथा आरती को गर्भगृह में कराया जाना उचित होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वसम्मति तथा पुजारियों की आम राय व मन्दिर समिति के सदस्यों की सहमति के उपरान्त निणर्य लिया गया कि गर्भगृह में होने वाली लम्बी अवधि की पूजा व समूह में बैठकर की जाने वाली पूजा गर्भगृह में न कराकर मन्दिर प्रागंण में की जायेगी इससे प्रतिदिन होने वाले दर्शन पूजा में किसी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परम्परागत भोग पूजा हेतु एक घन्टा समय का निर्धारण किया गया है। बैठक मंे यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर समूह में बेहतर प्रकाश व्यवस्था व जूता स्टैण्ड को व्यवस्थित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिये पूजा/दर्शन की प्रक्रिया को और अधिक सरल व सुगम बनाया जायेगा।