विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
उत्तराखण्ड राज्य में साहसिक पर्यटन को विश्व स्तर लाए जाने हेतु उत्तराखंड पर्यटन विभाग विगत तीन वर्षों से विश्व स्तरीय द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन माऊटेंन बाइकिंग का आयोजन कराते आ रहा है। इस वर्ष उक्त आयोजन आगामी 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ 8 अप्रैल को नैनीताल से प्रारंभ किया जाएगा।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि,5 अप्रैल 2017 पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड राज्य में साहसिक पर्यटन को विश्व स्तर लाए जाने हेतु उत्तराखंड पर्यटन विभाग विगत तीन वर्षों से विश्व स्तरीय द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन माऊटेंन बाइकिंग का आयोजन कराते आ रहा है। इस वर्ष उक्त आयोजन आगामी 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ 8 अप्रैल को नैनीताल से प्रारंभ किया जाएगा। माउंटेनरिंग बाइकिंग एमटीबी की पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को उत्तराखण्ड शासन में सचिव पर्यटन शैलेश बगोली द्वारा वीसी के माध्यम से संबंधित जनपद के जिलाधिकारियों से सभी तैयारियों की जानकारी लेते हुए उक्त रैली को बिना किसी बाधा के समपन्न करने हेतु समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश देते हुए संबंधित विभागों के साथ आपसी समन्वयन स्थापित करते हुए रैली को सफलतापूर्वक समपन्न करने के निर्देश दिए। वीसी के माध्यम से सचिव पर्यटन ने अवगत कराया कि राज्य में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, इसी उदेश्य से विगत तीन वर्षों से राज्यों में माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें अवगत कराया कि इस वर्ष उक्त प्रतियोगिता 8 अप्रैल से 16 अप्रैल 2017 तक आयोजित की जाएगी। इस वर्ष उक्त रैली में जनता दरबार को भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि इस वर्ष की प्रतियोगिता में 15 देशों के साइकिलिस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं, यह हमारे लिए गौरव की बात है, भविष्य में हम साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र में उत्तराखण्ड राज्य को लाने में सफल रहेंगे तथा इससे बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे। उन्होंने वीसी के माध्यम से समस्त जनपदों के जिला एवं पुलिस प्रशासन को इसकेा सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की अपील की। वीसी के माध्यम से सचिव पर्यटन ने जिन जनपदो सें उक्त रैली जाएगी उन जनपदों में आयोजन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में जनपदवार जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उक्त रैली राज्य के जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी जनपदों से गुजरते हुए देहरादून मंसूरी में समपन्न होगी। वी0सी0 में सचिव पर्यटन ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों, जिला पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिभागियों हेतु अपने अपने जनपद में रहने की उचित व्यवस्था के साथ ही गुणवत्ता युक्त भोजन कराये जाने, उनकी सुरक्षा व्यवस्था, रैली के दौरान यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था नियत्रंण बेहतर किये जाने के साथ ही डाईवर्जन, हेल्थ, न्यूट्रीशयन, फीडिंग एवं स्र्टाटिंग एवं फिनिसिंग प्वाइंट में व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वी0सी0 के माध्यम से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि एमटीबी हेतु जनपद में समस्त तैयारियां कर ली गयी है रैली 08 अप्रैल को प्रातः नैनीताल से प्रारम्भ होकर अपराहन् तक पिथौरागढ़ पहुंचेगी पिथौरागढ़ में फीनिसिंग प्वाइंट ऐंचोली बनाया गया है 08 अप्रैल को सभी 50 प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था स्थानीय होटलों में होटल एसोसिएशन की मदद व्यवस्था कर ली गयी है। 09 अप्रैल को बाइकिंग रैली प्रातः पिथौरागढ़ से जनपद बागेश्वर को प्रस्थान करेगी जनपद पिथौरागढ़ में प्रतिभागियों को कुल 163 कि0मी0 की यात्रा की जानी है इस हेतु यात्रा मार्ग में न्यूट्रिशयन, फीडिंग, हेल्थ, डाइवर्जन प्वाइंट चिन्हित कर लिये गये है प्रथम दिवस 8 अप्रैल को घाट से पिथौरागढ़ तक प्रतिभागियों हेतु दो स्थानों में चमगाड़ बैण्ड तथा गुरना में बीडिंग पाइन्ट तथा दो स्थानों नीड़ बैण्ड तथा ग्यारह देवी मन्दिर में हेल्थ पाइन्ट बनाये जा रहे है तथा पिथौरागढ़ से बागेश्वर मार्ग में 7 स्थानों में सुवालेख बैण्ड, लेकघाटी मंदिर का तोली पुल, पांखु बैण्ड, उडियारी बैण्ड, चैकोड़ी, कोटमन्या में फीडिंग पाइन्ट तथा कौलपानी, मुवानी, देवीनगर, चैकोड़ी में हेल्थ पाइन्ट बनाए गये है। वी0सी0 के माध्यम से जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रतिभागियों को यात्रा के दौरान मेडिकल एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु रैली के साथ एक एंबुलेंस व एक पुलिस का वाहन यात्रा के दौरान रहेगा इसके अतिरिक्त यात्रा मार्ग में हेल्थ प्वाइंट स्थापित किये गये है जिसमें एक फार्मसिस्ट आवश्यक दवाइओं के साथ तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रतिभागियों के जनपद में आगमन पर 08 अप्रैल को पिथौरा किला में रात्रि भोज दिया जा रहा है साथ ही उन्हें यहां कि लोक संस्कृति से भी रूबरू किया जा रहा है वी0सी0 में पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने अवगत कराया कि रैली की सुरक्षा व्यवस्था हेतु 92 स्थानों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गयी है। वी0सी0 में पुलिस अधीक्षक अजय जोशी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक वाई0एस0 चैधरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बी0पी0 टम्टा आदि उपस्थित थे।