विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ग्रीष्म काल में पेयजल की समस्यां को देखते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने पेयजल विभाग से संबंधित विभागों के साथ बैठक की।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 28 मार्च ,2017 पिथौरागढ़। ग्रीष्म काल में पेयजल की समस्यां को देखते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने पेयजल विभाग से संबंधित विभागों के साथ बैठक कर जनपद मुख्यालय के साथ ही जनपद के विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित पेयजल व्यवस्था मुहैया कराये जाने हेतु एक योजना तैयार करते हुए आम नागरिकों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर पेयजल की समस्याओं के पंजीकरण एवं उनके समाधान हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभाग को जनपद मुख्यालय से लेकर प्रत्येक गांव तक आवश्यक पेयजल सुविधा आपूर्ति एवं मांग के बारे में सम्पूर्ण विवरण एक सप्ताह के में उपलब्ध करानेे के निर्देश दिये कि उसी के अनुरूप योजना तैयार की जा सके साथ ही जिनजिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्यां है उन क्षेत्रों की सूची तैयार की जाय जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से गतवर्ष जिनजिन क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल में पानी की किल्लत रही उन क्षेत्रों में की गयी व्यवस्था तथा कुल ब्यय विवरण की भी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिय कि इस वर्ष ग्रीष्मकाल में पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों मंे किस प्रकार से पेयजल आपूर्ति की जानी है उस हेतु विभागीय स्तर पर की गयी तैयारियों के संबंध में भी विस्तृत आख्या मांगी गयी उन्होंने कहा कि विभाग प्रत्येक क्षेत्र में कन्ट्रोल रूम स्थापित करें तथ जिस भी व्यक्ति विशेष पर क्षेत्र से पानी की समस्यां प्राप्त होती है उसे पंजिका में दर्ज करते हुए निर्धारित समय पर उसका समाधान करें। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में गतवर्षों में मनरेगा एवं बी0ए0डी0पी0 से पेयजल सं संबंधित जो भी योजना बनाई गयी है उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय जिलाधिकारी ने जल संस्थान को लीकेज पेयजल लाईन की तुरन्त मरम्मत किये जाने के साथ ही पेयजल टैंकों की नियामित सफाई क्लोरीनेशन आदि के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम एल0एम0कर्नाटक, अधिशासी अभियंता जल संस्थान आर0के0वर्मा, रंजीत धर्मशक्तू आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।