विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आगामी 8 अप्रैल से 16 अप्रैल 2017 तक आयोजित होने जा रही द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन माऊटेंन बाइकिंग का आयोजन किया जा रहा है।
म्उंपसरू क्पवचपजीवतंहंती/हउंपसण्बवउ प्रेस नोट फोन/फैक्स न0 05964225549 सूवि 28 मार्च ,2017 पिथौरागढ़। राज्य में पर्यटन विकास को बढ़ावा दिये जाने हेतु उत्तराखंड पर्यटन विभाग के तत्वावधान मंे आगामी 8 अप्रैल से 16 अप्रैल 2017 तक आयोजित होने जा रही द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन माऊटेंन बाइकिंग का आयोजन किया जा रहा है उक्त माऊटेंन बाइकिंग प्रतियोगिता 8 अप्रैल को नैनीताल से प्रारम्भ होगी जो अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ पहॅंचेगी जहाॅ से 9 अप्रैल को बागेश्वर को प्रस्थान करेगी। उक्त प्रतियोगिता को जनपद पिथौरागढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज जिला कार्यालय सभागार में आयोजन समिति के सदस्यों/अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ में उक्त रैली जिन भी मार्गों से जायेगी उक्त मार्गों में आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित की जाय तथा आयोजन हेतु जनपदस्तर पर जो भी तैयारी की जानी है वह यथासमय पूर्ण कर ली जाय। उक्त प्रतियोगिता के संबंध में बैठक में उपस्थित रैली के तकनीकी संयोजन ए0डी0वी0 के सहायक अभियंता राजा जोशी ने अवगत कराया कि उक्त इवैन्ट में लगभग 50 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के अतिरिक्त बाहरी देशों के प्रतियोगी भी प्रतिभाग करेंगे उक्त आयोजन 8 अप्रैल को प्रातः नैनीताल से प्रारम्भ होगी सभी प्रतिभागी माउन्टेन बाइकिंग(साइकिल) से इसी तिथि को अपरान्ह तक पिथौरागढ़ पहुंचेंगे जहाॅ रात्रि विश्राम कर 9 अप्रैल की प्रातः वाया थल चैकोड़ी से बागेश्वर को प्रस्थान करेंगे इनके द्वारा जनपद में कुल 163 किमी की यात्रा की जायेगी। प्रथम दिवस 8 अप्रैल को घाट से पिथौरागढ़ तक प्रतिभागियों हेतु दो स्थानों में चमगाड़ बैण्ड तथा गुरना में बीडिंग पाइन्ट तथा दो स्थानों नीड़ बैण्ड तथा ग्यारह देवी मन्दिर में हेल्थ पाइन्ट बनाये जा रहे है तथा पिथौरागढ़ से बागेश्वर मार्ग में 7 स्थानों में सुवालेख बैण्ड, लेकघाटी मंदिर का तोली पुल, पांखु बैण्ड, उडियारी बैण्ड, चैकोड़ी, कोटमन्या में फीडिंग पाइन्ट तथा कौलपानी, मुवानी, देवीनगर, चैकोड़ी में हेल्थ पाइन्ट बनाए गये है। यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि इस दौरान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखा जाय ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा के दौरान एक एंबुलेंस जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे यात्रा के दौरान सभी आवश्यक दवाइयों के साथ मार्ग में चलने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में जो विदेशी प्रतिभागी है उनके ठहरने की उचित व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जाय, जिलाधिकारी ने रैली से पूर्व उक्त यात्रा मार्ग का एक बार निरीक्षण करने हेतु उपजिलाधिकारी, पिथौरागढ़, डीडीहाट एवं बेरीनाग को निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग में जो भी ब्यवस्था सुनिश्चित की जानी है वह समय पर पूर्ण कर ली जाय तथा मार्ग में एनसीसी एवं स्काउट गाइड तैयार करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए तथा 2 दिन के भीतर उनकी सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रतिभागियों हेतु रहने, भोजन आदि की ब्यवस्था की तैयारियों के संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी वी0पी0 टम्टा ने अवगत कराया नगर के विभिन्न होटलों में प्रतिभागियों के ठहरने हेतु कुल 57 कमरे आरक्षित कर लिए गए है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जाना है इस हेतु उक्त आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में किसी भी प्रकार की कमी न हो तथा आयोजन का ब्यापक प्रचारप्रसार किया जाय बैठक में यही भी निर्णय किया गया कि 8 अप्रैल की रात्रि में प्रतिभागियों को जनपद की लोक संस्कृति की झलक दिखाये जाने हेतु संास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय जोशी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, मुख्य शिक्षाधिकारी आशोक जुकरिया, ए0आर0टी0ओ0 नवीन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शेखर सुयाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बी0पी0 टम्टा आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।