विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
दशोली क्षेत्र पंचायत बैठक में छाया रहा मनरेगा भुगतान का मुद्दा
दशोली क्षेत्र पंचायत बैठक में छाया रहा मनरेगा भुगतान का मुद्दा चमोली 08 मई,2017 (सू0वि0 ) प्रमुख क्षेत्र पंचायत दशोली की बैठक विकास खण्ड सभागार में प्रमुख श्रीमती प्रमिला सजवाण की अध्यक्षता में समन्न हुई। जिसमें मनरेगा, सड़क, सिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिक्षा से संबंधित मामले छाये रहे। बैठक में प्रमुख क्षेत्र पंचायत श्रीमती सजवाण ने सदस्यों से सदन की गरिमा को रखते हुए अपनी समस्या रखने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को सदस्यों द्वारा उठाये गये सवालों का समय से निराकरण करने को कहा। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा कि सदस्यों को अपनी बात शालीनतापूर्वक रखकर अधिकारियों को उनका समय से निस्तारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ही विषय को बारबार उठाने से उसका हल नहीं होता है। कहा कि सदस्य लिखित रूप से भी अपने समस्या सदन को दे सकते हैं, जिस पर कार्यवाही होगी। उन्होंने अधिकारियोें को सदस्यों के सवालों को गंभीरता से लेना चाहिए और प्राथमिकता के आधार समस्यों का समाधान करना चाहिए। सर्वप्रथम सहायक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन किया गया। जिस पर बेमरू के प्रधान द्वारा कहा गया कि पिछली बैठक का प्रधानों द्वारा जिस मुद्दे पर बहिष्कार किया गया था उसका कार्यवाही में कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है। आज की बैठक में सबसे पहले ग्राम्य विकास पर ही चर्चा होनी चाहिए। सदस्यों द्वारा बैठक में मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में किये गये कार्यो का अभी तक भुगतान न होने का मामला उठाया। सदस्यों का कहना था कि मनरेगा के तहत किये कार्यो का भुगतान शीघ्र होना चाहिए। इस पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यदि किसी ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत किये कार्यो का भुगतंान नहीं हुआ है तो संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी गांवों में बैठक कर उसकी सूची 10 दिन के अन्दर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी के बैंक एकाउन्ट पोस्ट आॅफिस में होने के कारण कुछ लोग छूट गये हों। उन्होंने यह भी कहा कि अपना आधार बैंक में लिंक अवश्य करा लें। प्रधानों द्वारा लैप टाप भी उपलब्ध कराने तथा प्रशिक्षण देने की बात भी रखी गयी। लोक निर्माण विभाग की चर्चा में क्षेत्र पंचायत सदस्य लासी ने लसियारीडुंग्रानवा मोटर मार्ग निर्माण हेतु शासन में लम्बित वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव की जानकारी पर विधायक श्री भट्ट ने लिखित रूप में देने को कहा ताकि इस पर शासन में कार्यवाही की पहल की जा सके। प्रधान धीरेन्द्र सिंह ने मण्डलकाण्डई मोटर मार्ग पर किमी 3 ढलान के कारण के निकट की बस्ती को खतरे का मामला उठाया और कहा कि विभाग को धनराशि भी आवंटित है लेकिन अभी तक उस पर कार्य नहीं किया गया है। इस पर लोनिवि के सहायक अभियन्ता ने कहा कि बरसात से पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रधान ब्यारा ने पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित ब्यारामोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त कुछ काश्तकारों की कृषि भूमि का अभी तक प्रतिकर का भुगतान नहीं हुआ है। वहीं सदस्यों द्वारा पोखरी पीएमजीएसवाई डिवीजन को गोपेश्वर शिफ्ट करने की भी मांग रखी। सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र की सड़कों की खस्ता हालत के लिये विभागों को जिम्मेदार ठहराया। सडकों पर जगहजगह गडडे होने के कारण लोग जान पर लेकर सफर कर रहे हैं। पाणाईरानी मोटर मार्ग के डामरीकरण का मामला भी सदन में उठा।