विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
भीषण वनाग्नि दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने लिए तैयारियों का जायजा
भीषण वनाग्नि दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने लिए तैयारियों का जायजा चमोली 20 अप्रैल,2017(सू.वि.) जंगलों में भीषण अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल को माॅकड्रिल अभ्यास किया। जिला कन्ट्रोल रूम से सुबह 9ः30 बजे बछेर, टंगसा, चमोली, जोशीमठ, पोखरी तथा थराली के जंगलों में आग लगने की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन शीघ्र हरकत में आ गया। आईआरएस के रिस्पोन्सिबिल आॅफिसर/जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने इन्सीडेंट रिस्पोंस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल डीईओसी में उपस्थित होने के निर्देश दिये। आग लगने वाले क्षेत्रों में साइड पर मौजूद पहले रिस्पोंडर एवं ग्रामीणों को भी आग लगने की सूचना दी गयी। शीघ्र ही आईआरएस से जुड़े अधिकारी जिला आपातकालीन प्रचालन केन्द्र (डीईओसी) पहुॅचे। जहाॅ रिस्पोंसिबिल आॅफिसर ने सभी अधिकारियों के साथ आग पर काबू पाने की प्लानिंग करते हुए रिर्सोस आवंटित किये और अलगअलग 6 स्थानों पर लगी आग पर काबू पाने के लिए प्लानिंग के तहत कार्य करने के निर्देश दिये। आग पर काबू पाने के लिए स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी तथा तहसील परिसर थराली में स्टेजिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया गया। सभी स्टेजिंग एरिया मैनेजर्स को आवश्यक उपकरणों के साथ स्टेजिंग एरिया में तैयार रहने के निर्देश दिये गये। स्टेजिंग एरिया स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर से बछेर, टंगसा व चमोली के जंगलों में लगी आग बुझाने हेतु एसडीआरएफ, ईको टास्कफोर्स, आईटीबीपी, पुलिस, राजस्व, एनसीसी, अग्निशमन, वन आदि जवानों को शामिल करते तीन टास्कफोर्स टीमें तैयार की गयी तथा उप वनक्षेत्राधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के नेतृत्व में टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शीघ्र घटना स्थलों के लिए रवाना किया गया। वही स्टेजिंग एरिया थराली, पोखरी व जोशीमठ से भी टीमों को घटना स्थलों के रवाना किया गया। कुछ ही समय के भीतर सभी रेस्क्यू टीमें अपनेअपने घटना स्थलों पर पहुॅची तथा आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की गयी। वायरलेस सेट के माध्यम से टास्कफोर्स टीम कम्माडरों से वनाग्नि की बराबर जानकारी ली जाती रही। लगभग आधे घण्टे तक चले रेस्क्यू आॅपरेशन के तहत सभी क्षेत्रों में लगी आग पर काबू पा लिया गया। बछेर में 1.50 है0, टंगसा में 0.50 है0, चमोली में 8.50 है0, जोशीमठ में 0.50 है0, पोखरी में 0.5 है0 तथा थराली में 1.50 है0 वन क्षेत्र सहित कुल 12.55 है0 वन क्षेत्र आग से प्रभावित दिखाया गया। बछेर व पोखरी में एकएक तथा चमोली व जोशीमठ दोदो कुल 6 जवान आग बुझाने के दौरान घायल हुए। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बछेर से दो तथा जोशीमठ से एक जानवर भी इस दुर्घटना में घायल हुआ। चमोली में सड़क किनारे जंगल में लगी आग के कारण मोटर मार्ग कुछ समय के लिए अवरूद्व हो गया था। जिसे शीघ्र ही खोलकर यातायात सुचारू किया गया। वही टंगसा में एक पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हुई है। वनाग्नि पर काबू पाने के बाद रेस्क्यू टीमें अपने स्टेजिंग एरिया में एकत्रित हुई। स्टेजिंग एरिया स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सीनियर अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम के जवानों को आॅपरेशन के सफल होने पर बधाई दी। जवानों से माॅकड्रिल के बारे में फीडबैक लिया गया तथा भविष्य में वास्तविक आपादा की स्थिति में कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये। माॅकड्रिल अभ्यास के आब्जर्बर आईटीबीपी के सहायक कमाण्डर अजय प्रकाश ने भी माॅकड्रिल अभ्यास को सफल बताया तथा सभी टीम लीडरों व अधिकारियों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। माॅकड्रिल अभ्यास में पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट एसडीएम अभिषेक रूहेला, उप वन संरक्षक एनएन पाण्डेय, उप वन संरक्षक चन्द्र शेखर जोशी, उप वन संरक्षक नीतू लक्ष्मी शाह, प्रभागीय वनाधिकारी सुरेन्द्र सिंह तथा ईको टास्कफोर्स, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, पुलिस, एनसीसी, अग्नि शमन के जवानों सहित वन, राजस्व, लोनिवि, जल संस्थान, स्वास्थ्य, पशुपालन आदि विभागों के कार्मिक शामिल थे।