विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिला पंचायत की बैठक में उपस्थित रहे नव निर्वाचित विधायक
जिला पंचायत की बैठक में उपस्थित रहे नव निर्वाचित विधायक चमोली 11 अप्रैल,2017(सू.वि.) जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह की अध्यक्षता तथा जिले के नवनिर्वाचित विधायक थराली मगन लाल शाह एवं कर्णप्रयाग सुरेन्द्र सिंह नेगी की उपस्थिति में जिला पंचायत चमोली की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मनरेगा, पेयजल, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि से संबधित समस्याओं पर गहनता से चर्चा हुई तथा विभागों के माध्यम से संचालित विकास कार्यो की विभागवार प्रगति समीक्षा की गयी व सदस्यों द्वारा सदन में रखी गयी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नवनिर्वाचित विधायकों का माल्यापर्ण, शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्यों ने नवनिर्वाचित विधायकगणों का सदन में हार्दिक अभिनंदन करते हुए स्वागत किया तथा जिले के विकास को गति प्रदान करने तथा जिले से संबंधित शासन स्तर पर लंम्बित विभिन्न योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करने पर जोर दिया। बैठक में मनरेगा से जुडे़ कार्यो की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने मनरेगा श्रमिकों के मजदूरी का लम्बे समय से भुगतान न होने तथा मनरेगा कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल उठाये व मनरेगा कार्यो की टैक्निकल स्वीकृति के लिए एक सहायक अभियंता की नियुक्ति करने की भी मांग रखी। जिस पर जिला विकास अधिकारी ने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत वर्ष 201718 हेतु 78 करोड़ रूपये का परिव्यय भारत सरकार को भेजा गया है, जिसमें 27 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यो के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां गठित है तथा मनरेगा कार्यो का सोशियल आॅडिट भी कराया जाता है। उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों का भुगतान भारत सरकार के माध्यम से सीधे श्रमिकों के खातों में किया जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शाह ने विगत चार सालों से मनरेगा श्रमिकों के मजदूरी भुगतान न होने को गम्भीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी को 15 दिनों के अन्दर ब्लाॅकवाइज जाॅच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा। सदन को अवगत कराया कि चारधाम यात्रा मार्ग सहित पुलेठी, घाट, मटई, काडई, नारायणबगड, बूंगा, चामें, देवर खडोरा, कुंजों मैकोट, बमोटिया, गैरसैंण आदि क्षेत्रों में गर्मियों के शुरू होते ही पेयजल की बहुत बडी समस्या हो जाती है। इनमें से कई क्षेत्रों में पेयजल योजनाऐं स्वीकृत भी है परन्तु विभाग द्वारा उन पर कार्य शुरू नही किया गया है या किन्ही अन्य कारणों से लंम्बित है। सदस्यों ने पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में शीघ्र पेयजल आपूर्ति की मांग सदन में रखी। क्षेत्रीय जिप सदस्य सिमली ने सिमली में पम्पिंग पेयजल योजना स्थापित करने का सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि नदी के पाीन का उपयोग कर आसपास के गांवों को पेयजल समस्या से मुक्ति मिल सकती है। जिप सदस्य देवेन्द्र नेगी ने चारधाम यात्रा मार्ग में पेयजल की उचित व्यवस्था करने की मांग रखी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बमोटिया में गांव शौचालयों का निर्माण किया गया है परन्तु पानी की किल्लत के कारण लोग शौचालयों के उपयोग से वंचित है। जिस पर पेयजल निगम के अधिकारी ने बताया कि बमोटिया के लिए 1.80 लाख का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है, धनराशि अवमुक्त होने पर शीघ्र कार्य शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही बैठक में सदस्यों द्वारा अपनेअपने क्षेत्रों की सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबधित समस्याऐं भी रखी गयी। जिस पर सदन में विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, विधायक मगन लाल शाह, ब्लाक प्रमुख राकेश जोशी, अंशी देवी, उर्मिला बिष्ट, कर्ण सिंह, जिला पंचायत सदस्य शकुन्तला देवी, धन्ना देवी, मीना देवी, भगवती देवी, रमवती देवी, प्रर्मिला सजवाण, भागीरथी कुंजवाल, ऊषा रावत, माहेश्वरी कन्याल, प्रदीप बुटोला, मनोज भण्डारी, हीरा सिंह, गुड्डू राम, देवेन्द्र सिंह नेगी तथा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/डीडीओ आनंद सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, दुर्गापाल चैहान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।