विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण चमोली 25 मार्च 2017 (सू0वि0) श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने आला अधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित सयम के अन्दर सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने यात्रा से जुडे कार्यो को गम्भीरता से लेने तथा किसी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिये। जिससे बद्रीनाथ धाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले यात्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा से एक अच्छा संदेश लेकर जाये। बद्रीनाथ मंदिर प्रांगण में जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क मार्ग को दुरूस्त करने, पेयजल, विद्युत, शौचायल सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बद्रीनाथ में स्थित सिंचाई, लोनिवि तथा नगर पंचायत को विभागीय बजट से अपनेअपने गेस्ट हाॅउसों को यात्रा से पूर्व पूरी तरह से सुसज्जित करने को कहा। नगर पंचात को शौचालयों की मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा। यात्रा के दौरान वाहनों की पार्किग एवं संचार व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश नगर पंचायत एवं पुलिस विभाग को दिये। यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान पाताल गंगा, कचनगंगा, लामबगढ, राढांग बैंड आदि स्थलों पर चैकडैम बनाने तथा पानी की निकासी हेतु काॅजवे बनाने के निर्देश बीआरओ को दिये। एनएच द्वारा लामबगढ में स्लाइड जोन को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यो की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने तीन गुना मैनपाॅवर एवं रिर्सोस लगाकर कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश एनएच अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल मेे बरसात के दौरान लामबगढ में यात्रा बाधित नही होनी चाहिए। कहा कि इस वर्ष लगभग 10 लाख से अधिक यात्रियों के बद्रीनाथ धाम आने की सम्भावना है। जिसके लिए पूरी तैयारी की जानी आवश्यक है ताकि यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पडे। जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ में विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड विछाने, बद्रीनाथ के सभी आंतरिक मार्गो को सीसी मार्ग बनाने, यात्रियों की सुविधा हेतु बद्रीनाथ में पुलिया निर्माण के लिए भी अग्रिम आंगणन देने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीओ बीएल मधवाल, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, उत्तराखण्ड टूरिज्म विकास बोर्ड के कन्सलटेंट यतिन ममगई, ईओ नगर पंचायत बद्रीनाथ सहित जल संस्थान, विद्युत, सिंचाई, उरेडा, लोनिवि, पर्यटन, ईओ नगर पालिका गापेश्वर व जोशीमठ आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।