विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने पशु प्रजनन एवं मत्स्य केन्द्र नरियाल गांव का स्थलीय निरीक्षण।
चम्पावत 10 मई, (सूवि), जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने पशु प्रजनन एवं मत्स्य केन्द्र नरियाल गांव के स्थलीय भ्रमण के दौरान मत्स्य तालाबों एवं अन्य निर्माण कार्यो के आधेअधूरे होने तथा तालाबों में मछली की तादात नगण्य होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मत्स्य निरीक्षण को निर्देश दिये कि आगामी भ्रमण के दौरान सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ मत्स्य पालन में धरातल पर प्रगति दिखे। उन्होंने मत्स्य निरीक्षक को मत्स्य केन्द्र में ही निवास कर तालाबों की देखरेख करने के निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मत्स्य कार्मिक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें और कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि आगामी निरीक्षण में केन्द्र में कोई खामी मिली तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। प्रभारी मंत्री ने प्रजनन केन्द्र के निदेशक को 21 हेक्टेअर पर फैले पशु प्रजनन केन्द्र को बेहतरीन ढ़ंग से विकसित करने के साथ कालसी की तर्ज पर पशु प्रजनन केन्द्र को विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण एवं पशु चिकित्सा हेतु सरकार वैटनरी मोबाइल वैन पायलट प्रोजेक्ट के तहत शीघ्र ही शुरू की जायेगी, जिससे पशुपालकों को घर पर ही पशु चिकित्सा की सुविधा मुहय्या होगी। उन्होनंे निदेशक पशु प्रजनन के केन्द्र को चारा पत्ती एवं घास के साथ ही अच्छी नस्ल की दुधारू गाय प्रजनन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.पीएस भंडारी ने बताया कि विभाग की ओर से पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए समयसमय पर टीकारण अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षण के द्वौरान स्थानीय लोगों द्वारा गौमूत्र संयत्र के लगभग डेढ़ साल से विद्युत संयोजन न होने के कारण बन्द होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रजनन केन्द्र के प्रभारी को तत्काल विद्युत संयोजन कराकर गौमूल को बाजार में उतारने के निर्देश दिये साथ ही लोगों की मांग पर पशु केन्द्र हेतु भूमि उपलब्ध कराने वाले काश्तकारों को चिन्हित कर रिक्त पदों के सापेक्ष नियमानुसार पदों को भरने की कार्यवाही प्रारम्भ करने को कहा। उन्होंने प्रजनन केन्द्र के 14 रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने केन्द्र में हरा चारा पशु आहार तथा विपणन की सुविधाओं की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय काश्तकारों का सहयोग लेते हुए उपयुक्त माहौल बनाने के निर्देश दिये। पशु प्रजनन केन्द्र में कार्य कर रही महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए जनपद प्रभारी मंत्री ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर विचार करने के साथ उचित मानदेय प्रदान करने हेतु कार्यवाही का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वैटनरी टेªनिंग सेन्टर को स्थानीय प्राथमिकता के अनुरूप खोलने के सकारात्मक प्रयास के साथ पशु सेवा केन्द्र भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को जल्दी ही भरा जायेगा जिससे कार्य समय पर एवं कुशलता से हो सके। पशु प्रजनन केन्द्र के निदेशक डा.एचसी जोशी ने बताया कि विगत वर्ष दुग्ध, गोबर एवं वर्मी कम्पोस्ट विक्रय से 274600 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि चारा सहित उन्नत किस्म के दुधारू पशु विकास हेतु निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल, मुख्य विकास अधिकारी एचजी भट्ट, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पशु प्रजनन केन्द्र के निदेशक डा.एचसी जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.पीएस भंडारी, अधिशासी अभियंता ग्रानिवि जीवन धर्मसक्तू, जिलाध्यक्ष हेमेश कलखुडिया, प्रमुख निर्मल मेहरा, मत्स्य निरीक्षक त्रिभुवन मौर्या सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जनता आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :