विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से किया जाय शिकायतों को निस्तारण मा0 विधायक
प्रेस नोट अल्मोड़ा 10 मई, 2017 (सू0वि0) सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं अधिकारी उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मा0 विधायक सल्ट सुरेन्द्र सिंह जीना ने आज आर्य इण्टर कालेज में एक बहुउद्देशीय शिविर के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण को सरकार की योजनाआंे से जोड़ा जाय ताकि वे इन योजनाओं को लाभ उठा सके। मा0 विधायक ने शिविर में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जो समस्यायें शासन एवं सरकार के स्तर की है उन पर वे स्वयं आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सुदूरवर्ती क्षेत्र के प्रत्येक वंचित व्यक्ति को मूलभूत सुविधाय देने का उद्देश्य है। इस बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सभी समस्याओं/शिकायतों का प्रशासन गम्भीरता से निस्तारण करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्याओं को निस्तारण हो जाता है तो उसकी शिकायतकर्ता को भी सूचना अनिवार्य रूप से दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी शिकायतें शासन स्तर की है उनमें भी तेजी से कार्यवाही की जाएगी। इस बहुउद्देशीय शिविर में कुल 139 शिकायतंे प्राप्त हुई। जिनमें से 11 (फार्म भरवाए) विकलांग पेंशन, 88 वृ़द्धावस्था, 15 विधवा, 03 परित्यक्ता, 02 किसान, 01 परिवारिक लाभ की थी जिनका अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस शिविर में 200 लोगांे का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और 23 उपकरण भी इस मौक पर वितरित किये गये जिसमें से लाठी, कान की मशीन, व्हील चीयर थे। शिविर में 100 विकलांग प्रमाण पत्र बने जिसमें से 62 मानसिक रोग के थे। जनपद में मानसिक रोग विशेषज्ञ ने होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा हल्द्वानी से डा0 युवराज पंत द्वारा 62 मानसिक रोगियों के प्रमाण पत्र बनाये गये। 19 आधार कार्ड, 380 परिवार रजिस्ट्रर की नकल जिसमें से 90 बी0पी0एल0, 81 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 01 आय प्रमाण पत्र, 02 स्थायी प्रमाण बनाये गये। शिविर में लोगों द्वारा मोटर मार्गों के डामरीकरण, कई ग्रामों में सड़क सुविधा न होने, पेयजल की समस्या, पम्पिंग योजना से ग्रामों में पेयजल व्यवस्था सहित चिकित्सालयों में डाक्टरों की कमी, शिक्षकों की कमी एवं अन्य समस्यायें रखी। शिविर में समाज कल्याण विभाग कि पेशनों से सम्बन्धित, राशन कार्ड नही बनने और आन लाइन नही होने से सम्बन्धित, विद्युत विभाग द्वारा झूलते तारों एवं अनके जगहों में विद्युत आपूर्ति नहीं होने की शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त समस्याओं को निस्तारण नियत समय में कर लिया जाय। इस शिविर में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी टी0एन0 उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा, तहसीलदार प्रताप राम, ब्लाॅक प्रमुख आनन्दी कत्यूरा, गंगा पंचोली, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा