विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
असहाय व पीड़ित मानव की बिना किसी भेदभाव के समय पर सहायता करना ही सबसे बड़ा कर्म।
लोहाघाट 08 मई, (सूवि), राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज लोहाघाट में विश्व रेडक्रास दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबालन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि असहाय व पीड़ित मानव की बिना किसी भेदभाव के समय पर सहायता करना ही सबसे बड़ा कर्म है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रकार की आपदा या विपदा से कुशलता पूर्वक निपटने हेतु शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा तथा विपदा के बचने हेतु जनजागरूकता एवं सावधानी ही सबसे महत्वपूर्ण है। इस अवसर उपस्थित सभी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टैस्ट किया गया जिसमें से 10 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन 10 से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए बालिकाओं से शारीरिक तथा मानसिक तौर पर मजबूत रहने हेतु फास्ट फूड व केमिकल युक्त पैकेजिंग वाले खाद्य पदार्थो से जहाॅ तक संभव हो सके बचने के लिए कहा। उन्होंने बालिकाओं को स्वस्थ रहने हेतु अपने खानपान में ताजा फलों व सब्जियों का प्रयोग करने के साथ साफसफाई रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को भी स्वस्थ रखना होगा तथा किसी भी प्रकार की गन्दगी करने से बचना होेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.रश्मि पन्त ने आपदा के समय घायलों के राहत एवं बचाव कार्य में लगने वाले व्यक्तियों द्वारा जानकारी के अभाव में पहुॅचाये जाने वाले नुकसानों के विषय में जानकारी दी तथा संभावित जख्मों एवं नुकसान के अनुसार किस प्रकार के व्यक्ति की मदद की जाये तथा क्याक्या प्राथमिक उपचार दिया जाये इस सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रेडक्रास के बारे में बताते हुए कहा कि रेडक्रास जरूरतमंदों, आपदाओं, युद्धों में घायलों, गरीबों आदि की सहायता करने वाली संस्था है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रों व महिला मंगल दलों द्वारा स्वच्छता, बेटी बचाओबेटी पढ़ाओं आदि विषय पर नाटक का मंचन करने सहित ज्ञानबर्द्धक व मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ प्रस्तुत की तथा स्वास्थ्य व मानवता की सेवा आदि विषयों पर अपने अपने विचार रखे। चिकित्सा विभाग द्वारा आपदा एवं दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु साड़ी, चादर, रस्सी, शर्ट, जैकेट आदि से स्ट्रेचर बनाने सम्बन्धी प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र साह, प्रधानाचार्या जीजीआईसी मीना शुक्ला, डाॅ.मनजीत सिंह, एसओ मीनाक्षी नौटियाल, विद्यालय स्टाफ सहित विद्यालयीय छात्रायें, चिकित्सा स्टाफ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जीडी पुनेठा ने किया। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :