विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आवारा पशुओं को भेजा गो सदन ............. जिलाधिकारी
प्रेस नोट अल्मोड़ा 08 मई, 2017 (सू0वि0) नगर में बढ़ते हुए आवारा पशुओं से आम राहगीर सहित अन्य लोग परेशानी का सामना कर रहे थे। इसकी शिकायत अनेक संगठनों ने समय समय पर जिलाधिकारी सविन बंसल से की। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपदीय पशु कू्ररता निवारण समिति (ैच्ब्।द्ध ने सामान्य नागरिकों में तद््सम्बन्धी जागरूकता तथा आवारा पशुओं के यथोचित प्रबन्धन हेतु माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश दिनांक 27102016 द्वारा पारित आदेशों के सम्बन्ध में दिनांक 2742017, को एक बैठक सम्पन्न की गई । जिस पर यह निर्देश दिये गये कि नगर क्षेत्र व समीपवर्ती क्षेत्रों में घूम रहे गोवंशीय पशुओं की गणना/आकलन की सूची बनाये जाने एवं डुगडुगी के माध्यम से लोगों में यह जागरूकता पैदा किये जाने हेतु कि नगर क्षेत्र व उसके समीपवर्ती क्षेत्र के अन्तर्गत घूम रहे गोवंशीय/आवारा पशुओं के स्वामियों को सूचित करें कि वे अपने पशुओं को अपने गोशाला में रखना सुनिश्चित करें। यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया एवं नियमों का उल्लंधन किया तो उनके पशुओं को श्रीकृष्ण गो सदन बेरिया रोड बाजपुर (उधमसिंह नगर) ले जाने की कार्यवाही पालिका द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। इसके उपरान्त भी निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे जानवर यत्रतत्र पाये गये। जिन्हें जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज पकड़कर श्री राधाकृष्ण गोसेवा सदन ट्रस्ट, ग्राम लखनपुर, बेरिया रोड बाजपुर, जिला उधमसिंह नगर भेजने की कार्यवाही की गई। इस अवर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बी0एस0 जंगपांगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ए0के0 वर्मा एवं भौमिक पशु सुऱक्षा समिति की श्रीमती कामिनी कश्यप, पशु चिकित्साधिकारी स्वेता तिवारी, व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष दीपेश तिवारी, टैªफिक इन्सपेक्टर गणेश सिंह हरड़िया सहित संयुक्त टीम ने आज 13 पशुओं को 3 वाहनों में भेजा भेजा जिनमें से 6 साॅड, 6 गाय, व एक बैल समिम्मलित हैं। इनको ले जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई। पशुओं के साथ भीम सिंह, बसन्त बल्लभ पाण्डे, बसन्त सिंह आदि पालिका के कर्मचारी भेजे गये है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस तरह का अभियान समयसमय पर चलाया जायेगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पालतू पशुओं को यत्रतत्र न छोड़े इससे जहां एक ओर उनके द्वारा आम लोगों को नुकसान पहुॅचाया जा रहा है वही दूसरी ओर बाजार में फल सब्जियों आदि की भी नुकसान उनके द्वारा किया जा रहा है। अल्मोड़ा 08 मई, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी, सविन बंसल ने नगर में बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के एवं सब्जी, मीट की दुकानों में साफसफाई रखने के लिए आज अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कराकर नगर में सब्जी, मीट, बाहर दुकान लगाने वालो का चालान किया गया। इस अवसर पर 21 चालान हुए जिससे 9600 रू0 अर्थदण्ड वसूला गया और संयुक्त टीम ने अतिक्रमणकारियों को आगाह किया कि सचेत करने के बाद भी यदि इस पर सुधार नहीं हुआ तो पुनः दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसी कड़ी में दुगालखोला क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया गया। निरीक्षण के समय गोविन्द टैन्ट हाउस का सामान सड़क पर अनियन्त्रित ढंग से फैलाने पर उन्हें रू0 1,000/जुर्माना किया गया और आनन्द सिंह की बजरी आदि सड़क पर फैली रहने पर उन्हें भी रू0 2,000/ का जुर्माना किया गया और श्याम दुर्गापाल को सड़क में रोड़ी फैलाने के लिए रू0 500/ जुर्माना किया गया। यह जुर्माना अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत एम0एल0 टम्टा द्वारा वसूला गया। इस अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी विवेक राय, अधीशासी अधिकारी नगरपालिका अशोक वर्मा, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भण्डारी, कमल पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अल्मोड़ा 08 मई, 2017 (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया ने बताया कि हृदेश मेहरा अध्यक्ष मेला आयोजन समिति चैकोट, स्याल्द,े अल्मोड़ा द्वारा जिला कार्यालय को प्रेषित एवं अन्य क्षेत्रवासी एवं म्यर चैकोट सामाजिक एवं विकास परिषद् स्याल्दे हस्ताक्षर युक्त पत्र इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पत्र में देघाटबलमराकेदार मोटर मार्ग में व्यापक भ्रष्टाचार, घटिया डामरीकरण एवं कतिपय मार्गों की चैड़ाई को मानको के अनुरूप न करने तथा सड़क मेें भरान आदि का कार्य न करने से क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधा के सम्बन्ध में रोष व्यक्त किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने इसकी उच्चस्तरीय जाॅच करवाये जाने का अनुरोध किया है। अपरजिलाधिकारी ने बताया कि पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं की गम्भीरता को देखते हुए सम्यक जाॅच/परीक्षण हेतु उपजिलाधिकारी भिकियासैंण की अध्यक्षता में एक जाॅच कमेटी का गठन किया गया हैं जिसमें अधीशासी अभियन्ता ए0डी0बी0 खण्ड 2 लो0नि0वि0 अल्मोड़ा को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जाॅच टीम को निर्देश दिये है कि वे जाॅच के दौरान संयुक्त रूप से प्रयुक्त सामान, लैब टेस्टिंग रिर्पोट, स्टीमेट का सम्यक अनुशीलन उपरान्त जाॅच कर 20 मई तक अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गयी है।