विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
पीसीपीएनडीटी व बेटी बचाओबेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यशाला सम्पन्न।
चम्पावत 07 मई, (सूवि), पीसीपीएनडीटी व बेटी बचाओबेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि सीजेएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू, एसएसबी सेकण्ड इन कमाण्ड आलोक कुमार सिंह की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गौरलचैड़ मैदान में किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी डाॅ.अहमद इकबाल ने उपस्थित बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बालिका अभी से ही बड़े लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि वे क्षेत्र में मिशाल कायम कर सकें। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की पढ़ाई हेतु हर संभव मदद की जायेगी तथा समयसमय पर बालिकाओं के सामाजिक एवं मानसिक विकास, आत्म सुरक्षा व बचाव सम्बन्धी जानकारी हेतु कार्यशालाओं का आयोजन किये जाने के साथ ही खेल के क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने के लिए मंच प्रदान करने के प्रयास किये जायें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को बालिकाओं हेतु निःशुल्क जूडो, कराटे, बाॅलीबाल, बैटमिन्टन, गिटार, क्रिकेट, योगा आदि का प्रशिक्षण गौरलचैड़ मैदान में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेटियों से ही समाज है और आज बेटियां सभी क्षेत्रों में पुरूषों के कंधों से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। उन्होंने बेटियों को बचाने हेतु अपील करते हुए कहा कि कन्या भ्रुण हत्या जैसी धिनौनी प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु सभी लोग आगे आयें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसपी रामचन्द्र राजगुरू व सीजेएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए कहा कि गर्भ में पल रहे भ्रूण को बिना लिंग भेदभाव के जन्म लेने का अधिकार दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग निर्धारण करना कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि बेटियों की समाज में समानता को सुनिश्चित करने के लिए अधिकांश क्षेत्रों में विशेष आरक्षण की व्यवस्था की गयी है, ताकि बेटियाॅ भी समाज में कदम से कदम मिला कर चल सकें। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को मात्र कानून बनाकर समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु बुद्धिजीवियों, प्रबुद्ध नागरिकों आदि को आगे आना होगा तथा समाज को जनजागरूक करने में अपना सहयोग एवं भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों पर वैचारिक क्रान्ति के माध्यम से ही आसानी से विजय प्राप्त की जा सकती है। कार्यशाला में एसएसबी के सेकण्ड इन कमाण्डेण्ट आलोक कुमार सिंह ने कहा कि आम्र्ड फाॅर्स में भी हथियार एवं पावर के साथ बेटियों को देश सेवा करने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियाॅ इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर, शारीरिक व मानसिक रूप सशक्त बनकर देश की सेवा कर सकती हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरगोविन्द भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.डीएल शाह, जिला शिक्षाधिकारी डीएस राजपूत एवं सत्यनारायण, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मनोज पाण्डेय सहित विभिन्न विद्यालयों की बालिकों ने भी अपनेअपने विचार रखें। इस अवसर पर बालिकाओं को क्रिकेट, जूडोकराटे, बाॅलीबाल, बैटमिण्टन, रस्सा कस्सी, योगा आदि भी के गुर भी सिखाए गये। इस अवसर पर बालिका बचाओं व ईको फ्रेण्डली बैंग्स का भी विमोचन किया गया। कार्यशाला में मुख्य शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल आरके मौर्या, जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह व अंशुल बिष्ट, विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं सहित महिला मंगल दलों की महिलाएं आदि उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन अपर मुख्य चिाकित्साधिकारी डाॅ.रश्मि पन्त ने किया। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :