विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी ने ली बीएडीपी की बैठक।
चम्पावत 06 मई, (सूवि), सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) योजनान्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे 10 किमी. परिधि के ग्रामों को प्रथम चरण में सड़क, पेयजल, स्कूल, चिकित्सालय, विद्युत, रास्ते, सिंचाई, दुग्ध डेरी आदि समस्त सुविधाओं से आच्छादित करने हेतु शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों के अन्तर्गत प्रस्ताव प्रस्तुत करें तथा सीमान्त से लगे अन्य ग्रामों को दूसरे चरण में मनरेगा एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों से आच्छादित करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त करें। उक्त निर्देश आज जिला कार्यालय सभागार में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से आये प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने दिये। जिलाधिकारी ने सीमान्त क्षेत्र के 10 किमी के दायरे में स्थित गा्रमों की याजनाओं को प्राथमिकता के साथ सम्मिलित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने बीएडीपी योजनान्तर्गत बड़ी योजनाओं को सम्मिलित करते हुए निश्चित समयावधि में धरातल पर उतारने के निर्देश दियें। उन्होनंे कहा कि किसी भी योजना को कार्यक्रम में सम्मिलित करने से पहले उसकी उपयोगिता, भूमि की उपलब्धता की भलीभाॅति जाॅच करने के उपरान्त ही शामिल करें ताकि उसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ऐसी योजनाएं प्रस्तुत करें जिससे सीमान्त क्षेत्र को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके और पलायन पर अंकुश लग सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को तामली से रूपालीगाढ़ की ओर स्वीकृत सड़क एवं एसएसबी के सभी बीओपी को सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु आंगणन प्रस्तुत करने, अधिशासी अभियंता विद्युत को जनपद के सीमान्त क्षेत्र के छूटे हुए तोकों को विद्युत से आच्छादित करने हेतु प्रस्ताव लाने, परियोजना प्रबंधक उरेडा को सीमान्त क्षेत्र के विद्युतविहीन क्षेत्र में सोलर लाइट से आच्छादित करने हेतु आंगणन प्रस्तुत करने, जल निगम को क्षेत्र के सभी गांवों में पेयजल सुविधा मुहय्या कराने हेतु सोलर लिफ्ट योजना हेतु सर्वे करने, जल संस्थान को वाटर हार्वेसिंग हेतु प्लान लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्यूरी में अभी तक ठेकेदार द्वारा सोलर पैनल स्थापित न करने को गम्भीरता से लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खेल विभाग को एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर सीमान्त मंे खेल गतिविधियों को बढ़ाने तथा सीमान्त क्षेत्र के दोनों विकासखंडों में बाक्सिंग रिंग तैयार कराने, पर्यटन को एडवंचर खेलों को बढ़ावा देने हेतु जगह की तलाश कर सूचित करने तथा चूका एवं मंच तामली में बहुद्देशीय खेल मैदान जिसे हैलीपैड़ के रूप में भी प्रयोग में लाया जा सके तैयार करने, उद्यान विभाग को दोनों स्थानों पर बड़ी नर्सरी एवं फ्लोरीकल्चर हेतु भूमि का चयन करने के साथ मंचतामली क्षेत्र के युवाओं का चयन कर उनकी आॅन लाईन मार्केटिंग की टेªनिग हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को दिये। उन्होंने पुलिस चैकी डांडा एवं थाना पंचेश्वर में पेयजल हेतु आंगणन प्रस्तुत करने, बाॅर्डर पर स्थित चैक पोस्टों पर दिशानिर्देशों के साथ डिजिटल डिसप्ले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि प्रस्ताव भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व में किये गये एवं प्रस्तावित नये कार्यों हेतु गूगल मैप की भी सहायता ली जायेगी। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ समय से पूर्ण कर धरातल पर उतारने के निर्देश दिये। उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न देने, आगणन, प्रस्ताव, कार्य, में किसी भी प्रकार की शिकायत न आने देने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू, एसएसबी के असिस्टेण्ट कमाण्डेन्ट आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरगोविन्द भट्ट, जिला क्रीडा अधिकारी आरएस धामी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण, जिला उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, अधिशासी अभियन्ता डीडी भट्ट, बीसी पन्त, आरके मौर्या, अपर चिकित्साधिकारी रश्मि पन्त, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीसी भण्डारी आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी,चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :