विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
बेटी बचाओं देश बचाओं पर कार्यशाला
प्रेस विज्ञप्ति।। गुरूवार को षांन्तिकुॅुज हरिद्वार में बेटी बचाओं एवं पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के प्रचारप्रसार हेतु धर्मगुरूओं की एक कार्यषाला का आयोजन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरिद्वार के सौजन्य से किया गया। कार्याषाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. जंगपांगी ने राज्य तथा जनपद में गिरते लिंगानुपात पर विस्तार से चर्चा की तथा अवगत कराया कि जनपद में वर्श 2016 में हुए जन्म के आधार पर जनपद का लिंगानुपात प्रति 1000 लड़कों पर 917 लड़कियां पायी गयी एवं जनगणना 2011 के अनुसार राज्य एवं जनपद का लिंगानुपात क्रमषः 889 एवं 878 था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यषाला में उपस्थित सभी धर्मगुरूओं (हिन्दु एवं मुस्लिम) से अपील की गयी कि जनपद में बेटी बचाने के लिए सभी धर्मगुरू अपनेअपने क्षेत्रों में बेटी बचाने, लिंगानुपात बढ़ाने के लिए समाज में बढ़ रही कुरितियों को दूर करने में सहयोग प्रदान करें, जिसके लिए डा0 ओ0पी0 षर्मा एवं डा0 गायत्री षर्मा द्वारा कार्यषाला में उपस्थित सभी धर्मगुरूओं से आग्रह किया गया कि षान्तिकुंज परिवार से आयोजित किये जाने वाले षिविरों में प्रचारप्रसार के माध्यम से बेटी को बचाने के लिए अपील की जाये, इसी के साथ मुस्लिम समुदाय से आये धर्मगुरूओं ने भी अपनेअपने प्रवचनों के माध्यम से अवगत कराया गया कि मुस्लिम धर्म में भी बेटी को बचाने के लिए एक मुहिम चालायी जायेगी साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि सभी धर्मों के धर्मगुरूओं की कार्यषाला इस प्रकार से समयसमय पर आयोजित की जानी चाहिए, जिससे कि समाज में भाईचारा बना रहे। श्री विनोद कुमार, अपर षोध अधिकारी द्वारा पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि कन्या भ्रूण जांच करने वाले चिकित्सक एवं कराने वाले व्यक्ति को 3 से 5 साल की सजा तथा चिकित्सक को 10000 से 50000 रू0 एवं व्यक्ति को 50000 से 100000 तक के जुरमाने का प्रावधान है। कार्यषाला में डा0 एच0डी0 षाक्या, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी(पी0सी0पी0एन0डी0टी0), डा0 गायत्री षर्मा(पूर्व महानिदेषक, परिवार कल्याण उत्तर प्रदेष) षान्तिकुॅज परिवार, डा0 ओ0पी0 षर्मा, डा0 मंजू चोपदार, प्रभारी, श्रीराम षर्मा षताब्दी हाॅस्पिटल, विनोद कुमार, अपर षोध अधिकारी, रवि कुमार सन्दल, जिला समन्वयक, पी0सी0पी0एन0डी0टी, एड़वोकेट फरमूद अली, विधिक सलाहकार, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, कुलदीप बिश्ट, श्री महिपाल सिंह, मौलाना षराफत अली, मौलाना साजिद हुसैन, मौलाना इरषाद अली, हाफिज इकबाल, कारी इदरीष आदि उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :