विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
सप्तमी के पावन अवसर पर आज मंगलवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भारत स्वच्छता अभियान एवं मा0 उच्च न्यायालय के पाॅलीथिन मुक्त करने के निर्देश के अनुपालन में जनपद के गंगोत्री से लेकर चिन्यालीसौड़ तक वृह्द विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत इस क्षेत्र को 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी ईमेल/फैक्स द्वारा निकट भैरव चैकउत्तरकाषी। ईमेल . कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाश 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट उत्तरकाषी 02 मई 2017 गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर आज मंगलवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भारत स्वच्छता अभियान एवं मा0 उच्च न्यायालय के पाॅलीथिन मुक्त करने के निर्देश के अनुपालन में जनपद के गंगोत्री से लेकर चिन्यालीसौड़ तक वृह्द विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत इस क्षेत्र को 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया। जनपद मुख्यालय और इससे जुड़े क्षेत्र का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी ने किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी प्रातः अपने आवास से मणिकर्णिका घाट पंहुचे जहां पूर्व से एकत्र हुए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवियों ने जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू करवाया। मणिकर्णिका घाट से सफाई अभियान प्रारम्भ करते हुए बाजार, जड़भरत मार्ग से जुड़ी बस्ती, घाट, केदारघाट, जोशियाड़ा, रामबाड़ा, इन्द्रावती नदी के तटीय क्षेत्र, रामलीला मैदान, आदि स्थानों की सफाई करते हुए टीम ने विश्वनाथ चैक पर पंहुच कर अपने अपने कार्यालयों व घरों की सफाई के लिए निकले। जिलाधिकारी ने सफाई अभियान के दौरान कहा कि आज गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर गंगोत्री से चिन्यालीसौड तक अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस पवित्र पर्व को हम गंगा व क्षेत्र की सफाई करके मना रहे है। जीवनदायनी गंगा मेैया स्वच्छ रहे ये हम सब की कामनाएं है। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कर जनपद को पाॅलीथिन मुक्त करने की मुहिम को सफल बनाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी जनपदवासी गंगा को अपनी मायके से स्वच्छ रखते हुए आगे भेज रहे है। आगे भी लोग गंगा को स्वच्छता बनाये रखे यह संदेश जनजन तक पंहुचाना है। जिलाधिकारी ने बाजार में सफाई के दौरान सभी दुकानदारों और बस्तियों में निवास कर रहे लोगों को कूड़े का सही निस्तारण करने को कहा। कहा कि साफ सफाई से रहने में स्वस्थ जीवन एवं स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण होता है। नगर पालिका अध्यक्ष जयेन्द्री राणा ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में इस तरह स्वच्छता अभियान चलाये जाने से लोग सफाई के प्रति जागरूक होकर जुडते जा रहे है। गंगा मैया को स्वच्छ रखकर आगे भेज रहे है जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सीख मिलेगी। वहीं अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह ने तय कार्यक्रम के अनुसार भटवाडी पहुंचकर वृहद विषेश स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा तटों, भटवाड़ी पुल के नीचे, बाजार, बस्ती में पडे कूडे को एकत्र कर निस्तारित किया। इस दौराने उन्होने लोगों को सफाई से जीवन यापन करने के साथ अपने आसपास गंदगी निस्तारित कर सफाई रखने को कहा। चिन्यालीसौड़ में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह राणा, ज्ञानसू में पुलिस अधीक्षक ददनपाल, डुण्डा में उपजिलाधिकारी डुण्डा सौरभ असवाल,, हर्षिल में उपजिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल,भैरवघाटी में जिला विकास अधिकारी आदि नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी चयनीत सेक्टरों गंगोत्री, भैंरोघाटी, धराली, हर्षिल, झाला, गंगनानी, भटवाडी, मनेरी, उत्तरकशी, ज्ञानसू, जाशियाडा, बडेथीबरसाली, डुण्डा, उत्तरकाशी, बडेथी धरासू, एवं चिन्यालीसौड़ में तैनात संबंधित नोडल अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, स्वयं सेवी, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने टीम के साथ स्वच्छता अभियान के तहत जोश के साथ प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक सफाई कर कूडे को एकत्र कर चिन्हित डम्पिंग स्थान पर वाहनों से पहुंचाया गया। बद्री चन्द जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी।