विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने प्रातः विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्पश्टीकरण लेने के निर्देष दिये।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी ईमेल/फैक्स द्वारा निकट भैरव चैकउत्तरकाषी। ईमेल . कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाश 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट उत्तरकाषी 01 मई 2017 जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने प्रातः विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्पश्टीकरण लेने के निर्देष दिये। वहीं सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर चेतावनी दी। वहीं जिला प्रषासन ने तहसील स्तर पर संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी औचक निरीक्षण हेतु मुख्य षिक्षा अधिकारी कार्यालय पहंुचे। जहां उन्होंने संचालित कार्यालय में तैनात कर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण करते हुए कार्यालय एव षौचालय में साफ सफाई रखने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान वैयेक्तिक सहायक अनुपस्थित पाये गये वही मुख्य षिक्षा अधिकारी के कार्यालय देर से पहंुचे पर उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वे परीक्षा मूल्यांकन केंद्र में गये थे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्यालयों में स्थापित षौचालयांे में साफसफाई के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यालय अधिकारी को अपने परिसर में स्थापित षौचालय का रखरखाव एवं सफाई की व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर दुरस्थ करने के निर्देष दिये। कहा कि एक सप्ताह के बाद वे स्वंय इसका निरीक्षण करेंगे । लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि कार्यालय के रखरखाव को व्यवस्थित रूप से रखने एवं षौचालयों में साफसफाई एवं बनाये रखें। कहा कि सफाई न होने की दषा में इसी स्थान पर अधिकारियों की बैठक लेने की चेतावनी दी। औचक निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के पेंषन पटल पर दो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। सहकारी समिति विभाग के निरीक्षण के दौरान एआर कोपरेटिव के अनुपस्थि पाये जाने पर स्पश्टीकरण के निर्देष दिये। जबकि मुख्य कृशि कार्यालय में सहायक अभियंता, वित्त एवं विकास निगम में प्रधान सहायक, सहायक लेखाकार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में दो कर्मचारी, जिला पंचायराज कार्यालय में एक कर्मचारी, उरेडा में डाटा इंट्री आपरेटर, तकनीकी सहायक सहित तीन कर्मचारी अनुपस्थि पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पश्टीकरण लेने के निर्देष दिये। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के उपस्थिति पंजिका का मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में बैठकर निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित ग्रामीणों की समस्यायें भी सुनी। वहीं अपर जिलाधिकारी पीएल षाह ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, ऊर्जा निगम, जल संस्थान, जिला पंचायत एवं युवा कल्याण आदि विभागों का औचक निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी प्रातः 9ः56 बजे पूर्ति कार्यालय पहंुचे। उपस्थिति पंजिका अवलोकन करने के दौरान वरिश्ठ सहायक एवं अनुसेवक अनुपस्थित पाये गये वही एक कर्मचारी को अवकाष पर होना बताया गया लेकिन अवकाष से संबंधित प्रार्थना प्रस्तुत नही किया गया। ऊर्जा निगम कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान लेखाकार एवं सहायक लेखाकार, तीन कार्यालय सहायक एवं तीन उपनल कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। वहीं उप खण्ड कार्यालय में टैक्निकल ग्रेड1 एवं उपनलकर्मी अनुपस्थित पाये गये। इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी ने जल संस्थान का औचक निरीक्षण किया, उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर अधिषासी अभियंता बिना किसी अनुमति के कार्यालय अनुपस्थि पाये गये वहीं एक अनुसेवक भी अनुपस्थित पाया गया। रात्रि चैकीदार के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर न करने पर संबंधित कर्मचारी का स्पश्टीकरण लेने के निर्देष दिये। इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्यालय के लेखाकार एवं अवर अभियंता अनुपस्थित मिले। इस उपरान्त उन्होंने युवा कल्याण विभाग का निरीक्षण किया। निरक्षण में युवा कल्याण अधिकारी स्वीकृत सुदा अवकाष पर एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जबकि उपजिलाधिकारी भटवाड़ी, डुण्डा, बड़कोट एवं पुरोला के द्वारा भी जिलाधिकारी के निर्देषों पर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। (बद्री चंद) जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी ईमेल/फैक्स द्वारा निकट भैरव चैकउत्तरकाषी। ईमेल . कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाश 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट (2) उत्तरकाषी 01 मई 2017 जनपद में जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर हुये औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारी इस प्रकार है। शिक्षा विभाग एवं विकास भवन के विभिन्न विभागों में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। वही अपर जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान 16 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जबकि तहसीलों में किये गये औचक निरीक्षण में तहसील भटवाड़ी में 3, डुण्डा 16 कर्मचारी अनुपस्थित मिलें वही बड़कोट तहसील में किये गये औचक निरीक्षण में 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। वहीं पुरोला तहसील में किये गये औचक निरीक्षण में विभिन्न कार्यालयों के 47 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। तहसील भटवाड़ी में अग्निशमन कार्यालय में 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये । डुण्डा में खण्ड विकास कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। वहीं बड़कोट औचक निरीक्षण में जल संस्थान में 3 कर्मचारी, लोनिवि में 3 कर्मचारी तथा खण्ड विकास कार्यालय में 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। पुरोला तहसील औचक निरीक्षण मंे लोनिवि में 2, सिंचाई खण्ड में 5, पीएमजीएसवाई में 8, उत्तराखण्ड वन विकास निगम में 3, उत्तराखण्ड विकेन्द्रित जलागम विकास परियोजना में 4, एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना में 5, बाल विकास परियोजना कार्यालय पुरोला में 5, खण्ड विकास कार्यालय पुरोला में 7 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। (बद्री चंद) जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाशी।

डाउनलोड अनुलग्नक :