विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
आगामी 08 मई को विश्व रेडक्रास दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय .......... जिलाधिकारी
प्रेस नोट अल्मोड़ा 02 मई, 2017 (सू0वि0) आगामी 08 मई को विश्व रेडक्रास दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक में रेडक्रास से जुडे अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी संस्थापक सर हेनरी डोनार्ट के जीवन पर प्रकाश इस दिवस को डाला जायेगा और स्कूलों में छात्रछात्राओं को उनके बारे में जानकारी दी जायेगी साथ ही वहां पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी आयोजित कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिवस को जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय में भी स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन कराया जायेगा। 08 मई को विकास खण्ड स्याल्दे के क्षेत्र सनड़भीड़ा में बहुउद्देशीय शिविर के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। उसी दिन या उससे एक दिन पूर्व जिला चिकिल्सालय में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बाहर से सुपर स्पेलिस्ट आयेंगे और मरीजों की जाॅच करेंगे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बैठक में रेडक्रास से जुडे लोगों से अपील की कि वे अधिकाधिक लोगों को इससे जोडे़़ साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकारी व प्राईवेट विद्यालयों में रेडक्रास के नाम से जो शुल्क वसूला जाता है उसे शीध्र रेडक्रास सोसाइटी में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। यह राशि आपदा व अन्य संकट के समय लोगों की मद्द देने में सहायक होती है। उन्होंने सहायक क्षेत्रीय सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे वाहनों के लाईसेंस बनाते समय लोगों को रेडक्रास सोसाइटी से जोड़ने की अपील करेगें ताकि अधिकाधिक लोगों इससे जुड़ सके। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत दिनों विकास खण्ड चैखुटिया के दूरस्थ गाॅव खुजरानी में असाध्य रोग से ग्रसित लोगों की सहायता हेतु 50 हजार रूपया दिये जाने की स्वीकृति मेरे द्वारा की गई थी इस पर सोसाइटी ने अपनी सहमति जताते हुये इसे एक मानवीय दृष्टिकोण का सही कदम बताया और कहा कि यह राशि तुरन्त पीड़ित परिवार को भेजी जाय। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जन औषधि केन्द्र बेस में रिक्त फार्मासिस्ट के पदों को उपनल के माध्यम से नियमानुसार भरने की स्वीकृति प्रदान की तथा अभी तक केन्द्र के खोलने में जो धनराशि व्यय हुई है उसकी भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा जिलाधिकारी ने रेडक्रास का व्यापक प्रचारप्रसार करने के लिये बैनर बनाये जाने पर विशेष बल दिया और कहा कि इस तरह के कार्याें में स्वयंसेवी संस्थाआंे का भी विशेष सहयोग दिये लिये जाने कि बात कही। उन्होंने सचिव रेडक्रास सोसाइटी श्रीमती सविता हयांकी से कहा कि जनपद मंे जो भी अधिकारी इसके सदस्य बन जाने से छूट गये है उनको सदस्य बनाया जाय। इसमें उन्हें पूर्ण सहयोग पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा0 जे0सी0 दुर्गापाल देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रछात्राओ व युवाओं में रेडक्रास की भावना हमें जागृृत करनी होगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि विगत दिनों भी इस तरह के अभियान चलाये जाने की बात तय हुई थी जिस पर प्रदेश स्तर पर गठित रेडक्रास सोसाइटी द्वारा जनपद में जिलाधिकारी की पहल पर चलाये गये अभियान की प्रशंसा की और अन्य जनपदों को भी अनुसरण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनपद में हमेंशा रेडक्रास सोसाइटी के कार्याें को आगे बढ़कर चलाया गया। सचिव रेडक्रास सोसाइटी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी ने विगत बैठक का कार्यवृत्त पढ़ा और विस्तृत रूप से अनेक जानकारियाॅ दी। इसके अलावा डा0 जे0सी0 दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, किशन गुरूरानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी योगेश पंत ने अपने विचार रखे। डा0 सविता हयांकी ने आगामी 08 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आम जनता से अधिकाधिक सहभागिता करने की अपील की और कहा कि यह कार्यक्रम 07 मई को भी यथा सुविधा अनुसार आयोजित किया जायेगा। इस बैठक में बी0एस0 मनकोटी, मोती लाल वर्मा, अमर नाथ सिंह रावत, प्रकाश पाण्डे, श्रीमती निर्मला जोशी, मनीष जोशी सहित इस कार्यक्रम से जुडे लोग उपस्थित थे। अल्मोड़ा 02 मई, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खण्ड विकास अधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य शिक्षाधिकारी, अधीशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये है कि जनपद स्तर पर लू से बचाव सम्बन्धित जानकारियाॅ आम लोगो को दी जाय। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में उच्चतम तापमान से अधिक तापमान की स्थिति को लू की अवधि के रूप में माना जाता है इसलिए इससे बचने के लिए लोगो को पर्याप्त मात्रा में बारबार पानी पीने, ढीले कपड़े पहनने, चप्पल व जूता पहनने, पानी साथ लेकर चलने, धूप में काम करने की स्थिति टोपी या छाता का प्रयोग करने एवं शरीर का पर्याप्त स्तर बनाये रखने के लिए जीवन रक्षक घोल ओ0आर0एस0 लस्सी, छाछ आदि पीने की सलाह दी जाय इसके साथ अन्य सावधानियाॅ बरतने के लिए लोगो को जागरूक किया जाय।