विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
विकास योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही उनमें गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाय ........... जिला पंचायत अध्यक्ष
प्रेस नोट अल्मोड़ा 25 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) विकास योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही उनमें गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाय ताकि जनपद में विकास कार्यों में तेजी आ सके यह निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती माहरा ने आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विगत बैठकों में भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि जो भी समस्यायें सदस्यों द्वारा उठायी जाती है उनका सामाधन होने के पश्चात् सदस्यों को आवश्यक रूप से अवगत कराया जाय। लेकिन इसके बाद भी सदस्यों द्वारा बारबार बैठकों में यह मामला उठाया जाता है जो खेदजनक है। उन्होंने कहा कि आगामी बैठकों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों तक मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है इसके लिए अधिकारियों को भी अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों की कमी, स्वास्थ्य केन्द्रों से डाक्टरों के अनुपस्थित रहने सहित दूरस्थ क्षेत्रों में आपातकालीन सेवा 108 के नियमित संचालन नहीं होने की शिकायत सदस्यों द्वारा की गयी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की प्रत्येक माह समीक्षा की जा रही है ताकि स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के मिल सके। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा अध्यापकों के समय पर विद्यालय नहीं पहॅुचने की शिकायत की गयी और कहा कि ऐसे अध्यापको के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाय। शिक्षाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में 190 विद्यालयों में बायो मैट्रिक मशीन लगायी जा रही हे साथ ही कही पर ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो उन अध्यापकों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा कतिपय विद्यालय के भवन निर्माण अधूरे कार्यों एवं जीर्णशीर्ण अवस्था वाले विद्यालयों की समस्याओं से भी अवगत कराया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने यथा शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन सदस्यों को दिया। उन्होंने शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जो विद्यालय भवन निष्प्रयोज्य है उनके ध्वस्तीकरण की भी कार्यवाही भी कर लें। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा मोटर मार्गों के निर्माण में हो रही देरी एवं गुणवत्तापरक सड़कों का निर्माण न होने की शिकायतें की गयी जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। वन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने वनाग्नि को रोकने के लिए आम लोगो को जागरूक करने की बात कही। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में जितने भी पेंशनर है उनका सत्यापन करते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि उनके खाते आधार कार्ड से लिंक है अथवा नहीं उनके खातो पेंशन प्राप्त हो रही या नहीं। समीक्षा बैठक के दौरान पूर्ति विभाग को निर्देश दिये कि राशन कार्डों का सत्यापन सहित खाद्यान्न वितरण निर्देशों के अनुसार कराना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विभाग के अधिकारी जहाॅ पर ट्रान्सफार्मर बदले जाने है उनको बदलने व खराब पोलो को बदलने की कार्यवाही करें। समीक्षा बैठक से पूर्व जिला पंचायत की समान्य बैठक में मनरेगा के अन्तर्गत वर्ष 201617 हेतु 4963.694 लाख रू0 के अनुपूरक लेबर बजट अनुमोदित किया गया इसके साथ ही बैठक में जिला पंचायत अल्मोड़ा में कार्यरत् अधिकारियों व कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा जिला पंचायत के द्वारा आंवटित आवासीय कक्षों में एकरूपता लाने, किराये में दी गयी दुकानों पर सेवा कर लगाने, लाइसेंस शुल्क जमा करने, लाईसेंस वसूली हेतु संविदा कर्मचारियों को मानदेय दिलाये जाने पर चर्चा की गयी। इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवेन्द्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह माहरा सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी एम0एल0 टम्टा ने किया।