विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्री वास्तव ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ओवर रेटिंग आदि गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी के साथसाथ फ्लाईंग टीम भी तैनात की गई है, यात्रा रूटों में चेकिंग अभियान चलायेंगे।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी ईमेल/फैक्स द्वारा निकट भैरव चैकउत्तरकाषी। ईमेल . कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाश 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट उत्तरकाषी 21 अप्रैल 2017 जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्री वास्तव ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ओवर रेटिंग आदि गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी के साथसाथ फ्लाईंग टीम भी तैनात की गई है, यात्रा रूटों में चेकिंग अभियान चलायेंगे। जिलाधिकारी यह बात जिला सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग पर लाईसेंस निरस्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर्शिल, मुखवा, धराली को इनर ऐरिया से मुक्त करने की पहल की जा रही है। ऐडवेन्चर टूरिस्ट एवं पर्यटकों के लिए क्यूआर कोडेट सीट जनरेट होगें। दोतीन दिन के भीतर मोबाईल ऐप दिया जायेगा जिससे यात्रियों की वस्तुस्थिति की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने जनपद में पर्यटकों के लिए लान्च की गई सिंगल विन्डो सिस्टम ‘‘पथिक को सराहनीय पहल बताया है। उन्होंने कहा कि जनपद के ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के लिए विस्तृत लेख एवं फोटोग्राफ से संजोये गये कापी टेबल बुक का मा0 मुख्यमंत्री ने विमोचन किया है इस पुस्तक को बड़ेबड़े होटलों, एयर पोर्ट आदि स्थानों पर निःषुल्क दिये जायेंगे, जिसे पढ़कर जनपद मंे पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि धामों में पार्किंग की समस्या नही हो इसके लिए वाहनों को व्यवस्थित एवं पार्किंग को नियंत्रित रूप से संचालित किया जायेगा जिस हेतु सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी कहा कि 28 अप्रैल को उत्तरकाषी में तीर्थ यात्रियों का लोक संस्कृति के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा। जिओ ग्रीड दीवार में पंटिग के सामनें फुलवारी एवं लाईट लगायें जायेंगे जिससे रात्री को मनमोहक दृष्य की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री पैदल ट्रैक पर इस बार 2 एफएमआर टीम बढ़ाये गये हैं जो बढ़कर 5 टीम हो गये है। प्रत्येक एक किमी में एक एफएमआर टीम तैनात रहेगी। जानकीचट्टी राम मंदिर के पास 50 वर्श से अधिक आयु वाले श्रद्वालुओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण षिविर लगाये जायेंगे। षिविर में डाक्टरों द्वारा श्रद्वालुओं का पैदल यात्रा का सुझाव भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि चिन्यालीसौड़ से गंगोत्री धाम तक कूड़ा अवषिश्ठ प्रबंधन को लेकर 5 भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक भाग पर एक डम्फर वाहन द्वारा होटलों एवं ढ़ाबों आदि से कूड़ा एकत्र कर चयनित स्थानों पर इकठ्ठा कर कम्पोज खाद बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए विषेशज्ञ बुलाये गये है जो कूड़े को कम्पोज खाद में बदलने की प्रक्रिया सिखायेंगे। .......................................................................................................................................................... जिलाधिकारी ने जनपद में स्थित गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्गों पर कानून एवं षांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त के लिए रोस्टर तैयार किया है। उन्होंने निर्देष दिये कि सभी तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार रोस्टर के अनुसार तीर्थ धामों में षांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे, साथ ही रोस्टर के अनुसार दायित्वों का निर्वहन सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी यात्रा व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं दोनों धामों के यात्रा मार्गाें की अध्यावधिक सुचना मार्ग अवरूद्व होने पर सम्बंधितों से समन्वय स्थापित कर मार्ग सुचारू करवानें, खाद्यान्न, स्वच्छता, मूल्यों पर नियंन्त्रण, परिवहन एवं किराया नियंत्रण, पेयजल, स्वास्थ्य, षौचालय/ स्वच्छता एवं संचार आदि व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने दोनों धामांे के यात्रा मार्गों पर मानसून/ आपदा की स्थिती में अवरूद्व होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहंुचाने, सषुल्क भोजन एवं जलपान व्यवस्था, ठहरने, चिकित्सा आदि सुविधा उपलब्ध कराये जाने एवं आपदा की स्थिति में यात्रियों के राहत षिविर स्थापित करने के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। उन्होंने यात्रा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को निर्देष दिये कि यात्रा व्यवस्था 2017 के सुचारू संचालन मुस्तैदी से कार्य करें। तैनात अधिकारी सम्बन्धित उपजिला मजिस्ट्रेट, सम्बन्धित थानाध्यक्ष एवं आपदा प्रबन्धन अधिकारी के साथसाथ व्यवस्था हेतु तैनात नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिये कि यात्रा 04 घंटे से अधिक अवरूद्व होने की स्थिति में यात्रियों के लिए निर्धारित दरों पर जलपान एवं आठ घंटे से अधिक अवरूद्व होने की स्थिति में जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सषुल्क जलपान व भोजन व्यवस्था सुनिष्चित करें। (बद्री चंद) जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी

डाउनलोड अनुलग्नक :