विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
माध्यमिक शिक्षा अभियान व सर्व शिक्षा अभियान की बैठक सम्पन्न
प्रेस नोट अल्मोड़ा 22 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि इन योजनाओं के अन्तर्गत जो भी कार्य किये जायेंगे उसमें गुणवत्ता के साथ ही कार्यों को समय से पूर्ण करने का लक्ष्य रखा जाय। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 0202 कम्प्यूटर अनिवार्य रूप से इस अभियान के अन्तर्गत खरीदे जाय इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारी की होगी साथ ही विद्यालय में अन्य कार्यों हेतु जो 50 हजार रू0 प्रति विद्यालय धनराशि रखी गयी है उसमें से 20 हजार रू0 का फर्नीचर प्रत्येक विद्यालय खरीदेगा। जिलाधिकारी ने सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राईवेट विद्यालयों में उपलब्ध सीटो के सापेक्ष नामाकंन कराया जाय साथ ही सभी खण्ड शिक्षाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके विकासखण्ड में लक्ष्य के सापेक्ष प्रवेश किया गया है या नहीं। विद्यालयांे मंे निःशुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण समय से हो और कोई भी छात्र बिना पुस्तकों के न रहे इसका ध्यान रखा जाय। इसके अलावा उन्होंने निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में रा0उ0मा0 विद्यालय दयोली रौतेला, जाख, चैमू, छतीनाखान, धौलनेरी, गौना में अभी तक भवन निर्माण की कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए मेरी ओर से एक पत्र शासन को भेजा जाय कि ये विद्यालय वर्ष 201011, 201112 से सूची मंे है दूरस्थ क्षेत्रों में होने के कारण इनका निर्माण नहीं हो पा रहा है इसलिए इनके लिए मानको मंे शिथिलता बरतने का उल्लेख उस पत्र में अनिवार्य रूप से कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि विद्यालयों में जहा चाहरदीवारी नहीं है उन विद्यालयों में चाहरदीवारी बनाने के लिए मनरेगा मंे प्राविधान रखा जाय ताकि कोई भी विद्यालय चाहरदीवारी से वंचित न रहने पाये साथ ही जहाॅ पर निमार्णाधीन विद्यालय है उन्हें समय से पूर्ण कराया जाय। इन विद्यालयों के लिए जो भी कार्यदायी संस्था नामित की गयी है उनकी जिम्मेदारी होगी कि समय से उसका निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक विद्यालय से एक टीचर जिला मुख्यालय में आकर 15 दिन कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेगा और प्रशिक्षण लेने के बाद विद्यालय में जाकर छात्रों को प्रशिक्षण देगा। इस अवसर पर उन्होंने सालासिद्वि कार्यक्रम कला उत्सव, विज्ञान मेला सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली साथ ही उन्होंने प्रत्येक माध्यमिक विद्यालयों में हिन्दू दैनिक अखबार लगाने के साथ ही विद्यालय की पुस्तकालय हेतु सामान्य ज्ञान सहित अन्य उपयोगी पुस्तकों को क्रय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों द्वारा जो शैक्षिक भ्रमण कराया जाता है उसमें पोस्ट आफिस, बैंक, बेस चिकित्सालय, विवेकानन्द कृषि अनुसंधान, प0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान, आकाशवाणी, बिनसर, डीनापानी जहाॅ पर महिलाओं एैंपण एवं ऊनी वस्त्रों आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है वहाॅ का भ्रमण कराया जाय। जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों का भ्रमण प्रत्येक माह करेंगे और जहाॅ पर विज्ञान प्रयोगशालाओं में आवश्यक उपकरण नहीं है उसे खरीदवाने, फर्नीचर की स्थिति, पुस्तकालय की स्थिति आदि के बारे में बतायेंगे साथ ही यह भी सूचना जिला कार्यालय को देंगे कि उनके क्षेत्र में कितने माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापको का स्थानान्तरण हुआ है तथा कितने प्रतिस्थानी आ गये और कितने कार्यमुक्त किये गये है यह सूचना कभी भी उनसे माॅगी जा सकती है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दें कि उनके विद्यालय में जो कम्प्यूटर फीस ली जाती है उस मद में अभी तक कितनी धनराशि जमा हुई है उसका सही विवरण बनाकर दें ताकि विद्यालय में कम्प्यूटर क्रय करने की प्रक्रिया की जा सके। सेवारत् अध्यापको को जो प्रशिक्षण दिया जाता है उस प्रशिक्षण में अध्यापको को विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाय। इस अवसर पर उन्होंने मध्यान्ह् भोजन की समीक्षा की तथा प्राथमिक स्तर के बच्चों के पोषण में सुधार, बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित करने , नामाकंन मंे वृद्वि, उपस्थित ठहराव एवं बच्चों के सम्प्राप्ति स्तर में वृद्वि के द्वारा प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिककरण पर भी बल दिया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी ए0के0 सिंह, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच0बी0 चन्द्र, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय बहादुर यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, लेखाधिकारी अमित त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षा अभियान समन्वयक विनोद राठौर, सर्वशिक्षा अभियान से समन्वयक पे्ररण गुरूरानी, समस्त खण्ड शिक्षधिकारी, उप खण्ड शिक्षाधिकारी सहित इस अभियान से जुड़े अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।