विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
वनाग्नि को रोकने के लिए माॅक ड्रिल
प्रेस नोट अल्मोड़ा 20 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि आज राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में प्रातः 8ः40 बजे से वनाग्नि का माॅक अभ्यास शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालय में 03 स्थानों फलसीमा वन क्षेत्र, डोईडाडा आरक्षित वन क्षेत्र एवं सिटोली आरक्षित वन क्षेत्र में आग बेकाबू होने सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही 8ः42 बजे आपदा कन्ट्रोल रूम द्वारा आई0आर0एस0 नामित सारे अधिकारियों को वायरलेस/दूरभाष पर सूचित किया गया। लाईजनिंग आफिसर द्वारा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून में सूचना दी गयी। मास्टर कन्ट्रोल रूम द्वारा बताया गया कि फलसीमा में जंगल में 06 है0 वन पंचायत क्षेत्र में आग लगी है तथा आग आबादी ़क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। इसी तरह सिटोली में 04 है0 और डोईडाना में 06 है0 में आग लगी है जिसमें मेडिकल टीम, वेटनरी टीम, फायर बिग्रेड भेजने हेतु स्टेजिंग एरिया मनेजर द्वारा अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि विषय की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त प्रभावित क्षेत्रो में टीम रवाना की गयी। टास्क फोर्स टीम ने अवगत कराया कि सिटोली के जंगलों में 07 है0 में आग फैली है जो गाॅव की तरफ फैल रही है उसे बुझाने हेतु मैन पावर, फायर बिग्रेड और 02 टैंकरों की आवश्यकता पड़ेगी और टास्क फोर्स द्वारा यह भी बताया गया कि सिटोली के जंगल में भैस की आग लगने से झुलस कर मरने की सूचना आयी है और डोईडाना से टास्क फोर्स टीम ने बताया कि 01 फायर वाचर अमित की आग बुझाते समय दम घुटने से बेहोश हो गये है। स्टेजिंग एरिया मनेजर द्वारा बताया गया कि सिटोली के लिए एन0डी0आर0एफ0 की एक टीम रवाना कर दी गयी है। टास्क फोर्स द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय विद्यालय के 08 बच्चे घायल हो गये है जिन्हें उपचार बेस अस्पताल लाया गया है और एक भैस मर गयी है जिसका पोस्टमार्टम चल रहा है 02 गाय झुलस गयी थी जिनका उपचार किया जा रहा है। स्टेजिंग टीम मनेजर ने यह भी बताया कि सिटोली के पास आबादी क्षेत्र के मकान में एक बाघ घुस गया है जिसके लिए टैªकुंलाईजर टीम रवाना तुरन्त कर दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि टास्क फोर्स टीम द्वारा बताया कि एक फायर वाचर विवेक जो आग बुझाते समय दम घुटने से बेहोश हो गये थे उन्हें उपचार हेतु बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 03 लोगो को मौके पर फस्र्ट एड देने के बाद छोड दिया गया। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा आपदा कन्ट्रोल रूम से स्टेजिंग एरिया से वायरलेस द्वारा सम्पर्क स्थापित किया गया और स्टेजिंग एरिया मनेजर से वस्तुस्थित की जानकारी प्राप्त कर व्यवस्थायें करायी गयी। उन्होंने बताया कि आज के इस माॅक ड्रिल में कुल 18 लोग घायल हुए जिनमें से 13 पुरूष, 08 महिलायें थी। 11 लोगो का मौके पर उपचार किया गया। 06 घायलो को बेस अस्पताल के लिए रैफर किया गया जिनमें से 04 घायल 10 प्रतिशत जले थे और 02 सामान्य थे। इन घायलों में टास्क फोर्स एरिया 01 सिटोली में 11 लोग घायल हुए टास्क फोर्स 02 डोईडाना में 03, टास्क फोर्स 03 फलसीमा में 04 लोग घायल हुए। स्टेजिंग एरिया में 01 व्यक्ति घायल हुआ। इस माॅक ड्रिल पर 9 कुमाऊॅ के कैप्टन अभिनव कुमार जो आब्र्जबर का काम कर रहे थे उन्हांेने अपनी पैनी निगाह रखी थी और समयसमय पर उसकी समीक्षा कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर ने भी आपदा परिचालन केन्द्र में बैठकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। स्टेजिंग एरिया में मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, अपरजिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय सहित अन्य इस माॅक ड्रिल से जुड़े अधिकारियों ने पूर्ण साॅवधानी के साथ कार्य किया। आपदा परिचालन केन्द्र/मास्टर कन्ट्रोल रूम में वनाधिकारी एस0आर0 प्रजापति, आर0सी0 शर्मा, परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0 पंत, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 हरीश पांगती, अर्थ एवं संख्याधिकारी जे0एस0 कालाकोटी, बी0एस0एन0एल0 के उप मण्डलीय अभियन्ता सहित अन्य अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था का अपनेअपने स्तर से जायजा लिया और आज का यह माॅक ड्रिल सम्पन्न हुआ और स्टेजिंग एरिया से सभी टीमें पहुॅच गयी है। अल्मोड़ा 20 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियांे के चिन्हीकरण के सम्बन्ध में पूर्ण सावधानी बरतने के साथ ही राज्य आन्दोलनकारियों के पुराने परिचय पत्रों को उनके द्वारा आवेदन करने पर तीन दिन में नया परिचय पत्र निर्गत करने एवं राज्य आन्दोलनकारियों से सम्बन्धित समस्त शासनादेशों को एन0आई0सी0 की वेबसाइट में अपलोड करने तथा जिला कार्यालय की लाईबे्ररी पब्लिक हेतु रखी गयी गार्ड फाईल को तीन दिन में अध्यावधिक करने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित एक बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि परगना स्तरीय समति जैंती/भनोली से प्राप्त प्रस्तावों के अन्तर्गत 13 आवेदको के मामले प्राप्त हुए जिनमें से एक चिन्हित, एक में थाने से अभिलखों की पुष्टि करवाने तथा अन्य में कार्यवाही गतिमान है। इसी तरह द्वाराहाट से कुल 24 मामले समिति के विचारार्थ प्राप्त हुए जिनमें से 02 मामलो में वांछित/साक्ष्य अभिलेख विधिक सेवा प्राधिकरण तथा एक मामले में पुलिस अधीक्षक नैनीताल से अभिलखो की पुष्टि करायी जा रही है और अन्य मामलो में कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने तहसील चैखुटिया के 09 मामालो में अभिलेखो का सत्यापन एस0एच0ओ0 नई दिल्ली से कराने का निर्णय लिया गया है तथा तहसील रानीखेत से एक मामला प्राप्त हुआ जिसमें कार्यवाही गतिमान है तहसील स्तरीय समिति सोमेश्वर से 04 मामलों में भी कार्यवाही गतिमान है। तहसील अल्मोड़ा से 13 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 02 मामलों में अधीक्षक कारागार एवं उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा से रिर्पोट प्राप्त करने एवं 01 मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा से आख्या प्राप्त करने एवं अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। तहसील भिकियासैण से 03 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 01 मामले में कस्टडी प्रमाण पत्र की सत्यता के सम्बन्ध में आवेदक से आख्या एवं 02 मामलो में कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी आवेदको को आवेदन पत्रों के बारे में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर, अपरजिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, हरीश भाकुनी महेश परिहार, धन सिंह रावत, प्रयाग शर्मा सहित अन्य राज्य आन्दोलनकारी उपस्थित थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने माॅक ड्रिल में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस माॅक ड्रिल में उत्पन्न हुई समस्याओं एवं परेशानियों के बारे में चर्चा की गयी और उनका निराकरण करने पर भी जोर दिया गया। अल्मोड़ा 20 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष दिनाॅंक 21 अपै्रल, 2017 को प्रातः 8ः00 बजे प्रस्थान कर नाली, मल्ला नाली, कंुज, कनोला, भल्यूरा, सल्यूणी, ल्वेटा, जमराड़ी, धौलछीना गाॅव में भ्रमण करेंगे और रात्रि विश्राम धौलछीना में करेंगे।