विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिनाॅंक 20 अपै्रल को वनाग्नि से सम्बन्धित माॅक ड्रिल के लिए सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण करने के निर्देश आपदा से जुड़े अधिकारियों को दिये है।
प्रेस नोट अल्मोड़ा 19 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिनाॅंक 20 अपै्रल को वनाग्नि से सम्बन्धित माॅक ड्रिल के लिए सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण करने के निर्देश आपदा से जुड़े अधिकारियों को दिये है। उन्होंने आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अन्तर्गत आई0आर0एस0 मंे रिस्पाॅन्सिबल आफिसर, डिप्टी रिस्पाॅन्सिबिल आॅफिसर, आॅपरेशन सैक्शन चीफ, प्लानिंग सेक्शन चीफ, लाॅजिकल सेक्शन चीफ, लाईजन आॅफिसर, इन्फारमेशन आॅफिसर, इन्सीडेन्ट कमाण्डर, नोडल आॅफिसर एअर आपरेशन, सेफ्टी आॅफिसर की तैनाती की गयी है। नामित समस्त अधिकारी वनाग्नि की सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित होंगे तथा अपने दायित्वों का साॅवधानीपूर्वक निर्वहन करेंगे। इसके अलावा आपरेशन सैक्शन, प्लानिंग सैक्शन लाॅजिस्टिक सैक्शन के लिए भी अधिकारियों की तैनाीती की गयी जो वनाग्नि की सूचना प्राप्त होते ही स्टेजिंग एरिया में उपस्थित होंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा मुख्यालय में पुलिस लाईन एवं रानीखेत में नर सिंह मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया गया है। स्टेजिंग एरिया मनेजर की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकरी अल्मोड़ा को दी गयी है। स्टेजिंग एरिया में इन्सीडेन्ट कमाण्ड पोस्ट बनाया जायेगा जिसमंे 01 पी0ए0 सिस्टम भी लगाया जायेगा। स्टेजिंग एरिया में संााधनों/उपकरणों तथा आवयकता अनुसार मेडिकल पोस्ट हेतु पृथकपृथक स्थान चिन्हित किये जायेंगे जिसमें सम्पूर्ण व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा की जायेगी। अस्थायी पुरूष व महिला शौचालय स्थापित किये जायेंगे तथा साफसफाई हेतु कार्मिकों की तैनाती करते हुए दवाई का छिड़काव किया जायेगा। पेयजल हेतु टैंकर मय कार्मिक की तैनाती जल संस्थान द्वारा की जायेगी तथा प्रभावितों हेतु अस्थायी शरणस्थल/आवास स्थापित किये जायेंगे इसकी व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा की जायेगी। राहत शिविर हैल्थ डेस्क/कार्यालय स्थापित किया जायेगा जिसकी व्यवस्था सम्बन्धित क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी करेंगे। राहत शिविर में खोयापाया/हैल्थ डेस्क हेतु आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था भी लोक निर्माण विभाग द्वारा की जायेगी। पूर्ति विभाग द्वारा राहत शिविर में राहत सामग्री का भण्डारण भी किया जायेगा और कार्मिकों की एक टीम भी वहाॅ पर तैनात की जायेगी। वनाग्नि माॅक ड्रिल के लिए उपकरणों की व्यवस्था प्रभागीय वनाधिकारी व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन द्वारा की जायेगी तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी मय वाहन सहित स्टेजिंग एरिया में तैनात रहेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा एम्बुलेंस मय चिकित्सक पैरा मेडिकल स्टाफ तथा आवश्यक उपकरण/औषधि सहित स्टेजिंग एरिया हेतु तैनात करना सुनिश्चित करेंगे। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा विभिन्न राजकीय विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक स्टेजिंग एरिया में वाहन लगाना सुनिश्चित करेंगे। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बेस चिकित्सालय तथा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत अपने चिकित्सालयों में बर्न यूनिट की स्थापना करते हुए पर्याप्त मात्रा मंे चिकित्सकों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती करना सुनिश्चित करेंगे। संचार व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए स्टेजिंग एरिया में इन्सीडेन्ट कमाण्ड पोस्ट में रेडियों संचार नियंत्रण कक्ष मय कार्मिक स्थापित करेंगे। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में वन विभाग तथा पुलिस संचार विभाग द्वारा एकएक कार्मिक की तैनाती भी की जायेगी। रेडियों निरीक्षक पुलिस संचार विभाग द्वारा वन विभाग के सक्षम कर्मचारियों के साथ मिलकर माॅक ड्रिल के लिए संचार व्यवस्था की तैयारी करेंगे। इसके अलावा वन विभाग द्वारा 04 टास्कफोर्स सुपरवाईजर तथा 04 कमाण्ड स्टाफ के कुल 08 हैण्डसैट जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को उपस्थित कराये जायेंगे जो वन विभाग की ध्वनि तंरगों से कार्य करते हो। जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि के माॅक ड्रिल हेतु सचिव आपदा प्रबन्धन एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार मे0 जनरल वी0के0 दत्ता द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जो निर्देश दिये गये उसकी सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी है और उन्हें अभी तक की कार्यवाहियों से अवगत भी करा दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर, अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, 9 कुमाऊॅ के कैप्टन अभिनव, वनाधिकारी एस0के0 प्रजापति, आर0सी0 शर्मा, डी0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 हरीश पांगती, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0 पंत सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। अल्मोड़ा 19 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मा0 मंत्री वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता, आबकारी, भाषा, विधायी, संसदीय प्रकाश पंत इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मा0 मंत्री दिनाॅंक 21 अपै्रल, 2017 को 2ः00 बजे पिथौरागढ़ से प्रस्थान कर सांय 7ः00 बजे अल्मोड़ा पहुॅचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। दिनाॅंक 22 अपै्रल, 2017 को प्रातः 8ः00 बजे अल्मोड़ा से नैनीताल के लए प्रस्थान करेंगे।