विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
स्वच्छ भारत मिशनग्रामीण के अन्तर्गत खुले में शौच की प्रथा से मुक्त ग्राम पंचायतों के भौतिक सत्यापन कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, रूद्रप्रयाग फोन/फैक्स न0 01364233871 म्उंपस.पदवितउंजपवदतचह871/हउंपसण्बवउ पे्रस नोट09 रूद्रप्रयाग 15 अप्रैल, 2017(सू0वि0) स्वच्छ भारत मिशनग्रामीण के अन्तर्गत खुले में शौच की प्रथा से मुक्त ग्राम पंचायतों के भौतिक सत्यापन कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। स्वजल विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 30 अप्रैल तक तीनों विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में निर्मित व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का सत्यापन करने के निर्देश दिए। भौतिक सत्यापन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अन्तर विकासखण्ड स्तरीय टीम गठित की गई जिन्हे सत्यापन से पूर्व परियोजना ईकाई द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। भौतिक सत्यापन हेतु मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य विभागों को भी सहयोग देने को कहा। कहा कि खुले में शौच मुक्त होना सभी का सामाजिक व मानवीय दायित्व है। शतप्रतिशत शौचालय का उपयोग किया जाना चाहिए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के सामान्य जीवन स्तर में सुधार आएगा तथा स्वच्छता बनी रहेगी। सत्यापन के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के भी निर्देश दिए। कहा कि सत्यापन टीम द्वारा खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत के सत्यापन के दौरान ग्राम पंचायतों के अन्र्तगत प्रत्येक तोक, राजस्व ग्राम के अन्र्तगत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों को सैम्पल सर्वे के दौरान आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाए। बैठक में परियोजना अर्थशास्त्री एम.एस. नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर.पी. बडोनी, परियोजना प्रबन्धक स्वजल एस.डी. नौटियाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग।