विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
धूमधाम से मनायी गयी अम्बेडकर जयंती।
जिला सूचना अधिकारी कार्यालय उत्तरकाषी ईमेल/फैक्स द्वारा निकट भैरव चैकउत्तरकाषी। ईमेल . कपदविनाप/हउंपसण्बवउ दूरभाश 01374222213/फैक्स 222213 प्रेस नोट उत्तरकाषी 14 अप्रैल 2017 डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के देष के सम्बोधन के उपलक्ष्य में डिजीटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पचांयत, ब्लाक स्तर एवं जिला मुख्यालय में डिजीधन मेला आयोजित किया गया। पीजी कालेज के आॅडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम डिजीधन मेला में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने बाबा साहेब की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। डिजीधन मेले में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने नागपुर से दुरदर्षन चैनल के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में कैष लैस बनाने हेतु भीम एप्प एवं अन्य आईआईटी योजनाओं का उद्घाटन का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री के द्वारा सीधा प्रसारण का लाभ जनपद के सभी ग्रामीण, षहरी, प्रतिश्ठानों आदि स्थानों पर लोगों ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा डिजीधन मेले का सीधा प्रसारण से रूबरू हुये। ब्लाक स्तर पर भी डिजिधन मेला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डा0 आषीश कुमार श्रीवास्तव ने आॅडोटोरियम में स्थापित विभिन्न बैंको के द्वारा लगायें गये स्टालों का निरीक्षण करते हुए जनपद को डिजीटल/कैष लैस बनाने हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होने लीड बैंक अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि गांव एवं षहरी क्षेत्र के लिए दो अलगअलग ग्रुप बनाकर भीम एप्प की लोगों को जानकारी देते हुए अपनी बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के प्रषिक्षण दें। उन्होने आधार कार्ड से खाता के संचालन की जानकारी ली। डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 6 से 10 तक में कुमारी संध्या जोषी प्रथम , कुमारी संजली द्वितीय, एवं कुमारी मुस्कान तृतीय वहीं निबन्ध एवं वादविवाद भाशण प्रतियोगिता कक्षा 11 व 12 में प्रथम स्थान पर अमन रमोला, द्वितीय प्रत्येन्ध्र राज, तिसरे स्थान पर कुलदीप राणा रहें। इस मौके पर प्रधानमंत्री केषलैस को जनता तक पहुंचाने हेतु दलबीर सिह राणा विकास खण्ड भटवाड़ी, एवं सोवेन्द्र सिंह राणा विकास खण्ड नौगांव को सीएससी के तहत जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ददनपाल, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह राणा, डीएफओ संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी पी.एल. षाह, उप निदेषक गंगोत्री नेषनल पार्क श्रवण कुमार, उपजिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, प्रदेष सचिव सुश्री स्वराज विद्वान, सुरेन्द्र नौटियाल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी सहित बैंकर्स व छात्रछात्रायें उपस्थित थे। (बद्री चंद) जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाषी।

डाउनलोड अनुलग्नक :