विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी ने बैसाखी मेले हेतु सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये
प्रेस विज्ञप्ति।। 14 अप्रैल को होने वाले बैसाखी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन एवं एस.एस.पी. कृष्ण कुमार वीे.के ने अगस्त क्रांति भवन (सी.सी.आर) में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों,जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक लेते हुए मेले हेतु सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सफाई आदि सभी व्यवस्थाएं समय पर कर ली जांए। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिए आॅफिसर अपने जोन एवं सैक्टर की सभी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर लें। यदि व्यवस्थाओं में कहीं कमी है तो सम्बन्धित विभाग को अवगत करायें। बैसाखी के स्नान के लिए आपदा कन्ट्रोल रूम को ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 1077, लेण्डलाईन नम्बर 01334223999 एवं मोबाईल नम्बर 7055258800 पर समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। पुलिस कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9411112973 है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को आठ जोन एवं 28 सैक्टरों में बाटां गया है। जबकि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 13 जोन एवं 39 सैक्टरों में बांटा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्नान के दिन सभी अधिकारी सुबह से ही अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जल संस्थानों को मुख्य मार्गों एवं पार्किंग स्थलों पर पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। नगर निगम को सफाई व्यवस्था, हाईडिल को बिजली की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस एवं पर्याप्त दवाएं रखने के निर्देश दिये। एस.एस.पी ने कहा कि भीड़ बढ़ने पर ट्रेफिक प्लान के अनुसार गाड़ियों को निर्धारित स्थानों पर पार्किंग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थाानों पर जल पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्र, एस.पी. सिटी प्रमेन्द्र डोभाल, एस.पी. ट्रेफिक शाहजहां जावेद, सी.एम.ओ. बी.एस. जंगपांगी, डी.एफ.ओ. एच.के.सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, एम.एन.ए. अशोक पाण्डे, उप जिलाधिकारी भगवानपुर अनिल गब्र्याल, उप जिलाधिकारी लक्सर कौस्तुभ मिश्र, ए.एस.डीएम रूड़की गोपाल सिंह चैहान, डिप्टी कलक्टर प्रेम लाल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मनीष सेमवाल, डी.एस. ओ. राहुल शर्मा, सी.ओ. जे.पी. जुयाल, डाॅ नरेश चैधरी एवं समस्त जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस आॅफिसर उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :