विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज विकास खण्ड ताड़ीखेत के ग्राम पजीना में मोटर रोड से 06 किमी0 पैदल चलकर सुनी जन समस्यायें
प्रेस नोट अल्मोड़ा 07 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) शासन की प्राथमिकता के अनुसार जनता के द्वार जाकर मौके पर ही जन समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज विकास खण्ड ताड़ीखेत के ग्राम पजीना में मोटर रोड से 06 किमी0 पैदल चलकर जन समस्यायें सुनी। उन्होंने कहा कि आवास योजना के अन्तर्गत जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुये है उनका परीक्षण किया जायेगा यदि वे वरिष्ठता सूची में होंगे तो आवास योजना से ही लाभ दिलाया जायेगा। यदि यह सम्भव नही हो पाया तो उनके आवेदन पत्रों को मा0 मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये अपनी संस्तुति सहित भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्रामीणों का आश्वस्त किया कि हर समस्याओं का निदान चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी रानीखेत को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुये है उनका अंकन पंजिका में कराकर कृत कार्यवाही आवेदन कर्ता व जिला कार्यालय को को अवगत करायेंगे आवासों की स्थिति के लिये खण्ड विकास अधिकारी ताडीख्ेात को निर्देश दिये कि वह आवासों के सम्बन्ध में गहनता से जाॅच कर कृत कार्यवाही से अवगत करायेंगे इस कार्य मंे लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही होंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या जंगली जानवरों के नुकसान की है जिसके लिये वन विभाग व कृषि विभाग द्वारा संयुक्त कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि इस समस्या से निजात मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड ताडीखेत में मौसमी सब्जी का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है इसलिये भी हमें इस ओर ध्यान देना होगा। ईड़ा चैरासी मोटर मार्ग तथा कोसी में स्वीकृत मोटर पूल आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शेर पंम्पिंग योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की और उसका स्थलीय निरीक्षण भी किया। ग्राम जाख, ईडा, खुदोली, कनार में विद्युत पोल बदलने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिये। क्षेत्रवासियों ने ईड़ा क्षेत्र पंचायत के अन्तर्गत स्थापित 06 विद्यालयों में अध्यापक मानक के अनुसार कम होने एवं उसी क्षेत्र में जूनियर हाईस्कूल इण्टर कालेज में अध्यपकों के रिक्त पदों को भरने की बात कही। जिलाधिकारी ने इस पर आश्वस्त किया कि इस ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा जो पेंशनें स्वीकृत की गई है उसका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है या नही इसकी जाॅच करने साथ ही जिन्हें पेंशन उपलब्ध नही हो पा रही है उसकी स्थिति से तुरन्त अवगत कराये। पशु चिकित्सालय काकड़ीघाट और शेर पशु चिकित्सक न होने की शिकायत पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इसकी सूचना से तुरन्त सम्बन्धित विभाग से जानकारी प्राप्त की जाय। इसके अलावा उन्होंने अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व ग्राम पजीना पहुॅचने पर जिलाधिकारी का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकाश शिकायतें समाज कल्याण, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य से सम्बन्धित थी अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस चैपाल में 15 बी0पी0एल0 ,11 परिवार रजिस्ट्रर, 1 वृद्धावस्था , 1 विधवा पेंशन , 2 पारिवारिक लाभ के फार्म भरे गये। इस शिविर में वलनी, नौगाॅव, वहरों, ईड़ा, मंगडोली, खुडोली, सकदीना,रिकोशा, शेर के ग्रामीणों ने भाग लिया इस शिविर में 12 आधार कार्ड भी बनाये गये और जिनके आधार कार्डों में कमियाॅ थी उनमें सुधार के लिये आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराते हुये उन्हें मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, उपजिलाधिकारी रानीखेत रजा अब्बास, तहसीलदार नितेश डांगर, खण्ड विकास अधिकारी ताड़ीखेत एम0सी0 जोशी, जिला पंचायत सदस्य चन्दन राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता फत्र्याल व गजेन्द्र फत्र्याल, ग्राम प्रधान पजीना श्रीमती गंगा देवी, ग्राम प्रधान कनरा सुरेन्द्र कुमार, गोपाल सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित सहित अनेक अधिकारियों और गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार नितेश डांगर ने किया। जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा

डाउनलोड अनुलग्नक :