विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों अधीक्षण अभियन्ता जल निगम/जल संस्थान, अधिशासी अभियन्ता जल निगम जल संस्थान को कड़े निर्देश दिये
प्रेस नोट अल्मोड़ा 01 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों अधीक्षण अभियन्ता जल निगम/जल संस्थान, अधिशासी अभियन्ता जल निगम जल संस्थान को कड़े निर्देश दिये है कि विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट की समस्या की शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्देश दिये गये थे कि अपनेअपने क्षेत्रों में सम्बन्धित अधिकारी टैंकरों खच्चरों के माध्यम से पेयजल वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे लेकिन उसके बावजूद भी कई क्षेत्रों से बारबार शिकायत प्राप्त हो रही है जो लापरवाही का द्योतक है। जिलाधिकारी ने पेयजल से सम्बन्घित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि पानी का कही पर दुरूपयोग न हो साथ ही जहा पर लाईन टूटी हुई है उसे जोड़ने का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि अवैघ रूप से टूल्लू पम्प का संचालन हो रहा है तो उसे भी देखा जाय। पेयजल की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आम आदमियो से अपने बगीचो में सिंचाई न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कहा कि जितना भी हो सके पेयजल का सही सदुपयोेग हो। जिलाधिकारी ने पेयजल संकट को देखते हुए निर्माण कार्यों में भी पेयजल की खपत कम करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी कोसी कैचमेंट एरिया में सिंचाई विभाग के साथ समन्वय बनाकर तटबन्ध बनाने की भी तैयारी करें ताकि पेयजल संकट से निजात मिल सके। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहाॅ पर भी अवैध रूप से यदि कोई लाईन जोड़ते हुए पाया गया तो उसके विरूद्व भी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समयसमय पर अपने क्षेत्रों में जाकर औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे और पेयजल समस्या से ग्रसित क्षेत्रों में पेयजल वितरण व्यवस्था के साथ ही वहाॅ पर पेयजल की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि यदि कही पर कोई पेयजल लाइन को तोड़ते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाय। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देश दिये है कि बन्द पड़े हैण्डपम्पों को ठीक करने की व्यवस्था की जाय ताकि लोगो को पानी मुहैया हो सके। जनपद में पेयजल की आपूर्ति बाधित होने वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर लिया जाय ताकि वहाॅ पर व्यवस्थायें हो सकें। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे कोसी बैराज पर पूरी नजर रखें वहाॅ पर पानी के स्टोरेज की सूचना प्रत्येक दिन वे कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चित करेंगे। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने लोगो से वनाग्नि रोकने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पेयजल विभाग, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्पूर्ण बैठक आहूत की जायेगी उस बैठक में सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ आयेंगे साथ ही यह भी सूचना बैठक लेकर आयेंगे कि उनके क्षेत्रों में कहाॅकहाॅ पर पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा पेयजल की समस्या को गम्भीरता से लिया जा रहा है इसलिए जनपद स्तर पर भी अधिकारियों को इसके लिए सर्तक रहना पड़ेगा और शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निदान भी त्वरित गति से करना पड़ेगा। उन्होंने निर्माण सामग्री सड़कों में अव्यवस्थित ढ़ग से फैकने एवं पेयजल लाईनो के ऊपर फैकने पर भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश नगरपालिका सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे जनपद की सभी सड़कों को दुरूस्त रखे ताकि पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए टैंकरों को ले जाने में काई असुविधा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि सिंचाई नहरों में पानी का अनावश्यक रूप से दुरूपयोग न करने के निर्देश दिये है। अल्मोड़ा 01 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि दैवीय आपदा के समय जनपद में जन सामान्य तक उपचार, दवाईयाॅ एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रदत्त शिक्तियों को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकाल में संभावित जलजनित रोगों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं दिनाॅंक 03 मार्च, 2017 को चिकित्सा प्रबन्धन समिति जिला महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में संचालक मण्डल की बैठक में समिति को मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका द्वारा जिला महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में कार्यरत महिला चिकित्सक डा0 कमल सिंह के 03 माह के अवकाश पर जाने सम्बन्धी दी गई सूचना के आधार पर चिकित्सालय में सुचार चिकित्सा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रमुख अधीक्षक, गोर्वधन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाता है कि गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा में कार्यरत 03 महिला चिकित्सकों की तैनाती सप्ताह में 02 दिन 15 दिनों के रोटेशन पर डा0 कमल सिंह के अवकाश अवधि हेतु जिला महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में करना सुनिश्चित करें। जिसका डयूटी रजिस्टर पृथक से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा द्वारा जारी किया जायेगा। अल्मोड़ा 01 अपै्रल, 2017 (सू0वि0) उप जिला मजिस्ट्रेट विवेक राय ने बताया कि दिनाॅंक 25 मार्च, 2017 को प्रातः लगभग 7ः30 बजे तहसील अल्मोड़ा अन्तर्गत स्थान सेराघाट के समीप वाहन सं0 यू0के006ए0एल009825(आल्टो) जो सल्ला भाटकोट से सेराघाट की ओर आ रही थी, सल्यूड़ी के तोक ढानखेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक सहित कुल 05 व्यक्ति सवार थे। उक्त दुर्घटना में 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा अन्य तीन व्यक्ति घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्व, असम्बद्व या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि इस विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिन के अन्दर अपना लिखित बयान/अभिकथन अथवा मौखिक रूप से किसी भी कार्य दिवस को उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है।